लाक डाउन के पहले दिन पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

आजमगढ़। लॉक डाउन को लेकर लोक सेवक के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप में पुलिस ने पहले दिन बड़ी कार्यवाही की हैं। धारा 188 के तहत पाॅच मुकदमे दर्ज किए गये 400 वाहनों का चालान किया तथा 18,450 रूपया सम्मन शुल्क लिया गया। पुलिस  मंगलवार से सख्ती और बढ़ा सकती हैं।
रविवार को जनता कफ्र्यू के बाद सोमवार सुबह सड़कों पर उतरे लोगो को पहले तो लोगो को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन हालात न  सुधरने पर पुलिस सख्ती पर उतर गई। डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे जोशी के निर्देंश पर  अधीनस्थों ने मोर्चा संभाला। और पुलिस टीम ने कार्यवाही शुरू की जो देर तक जारी रही। 
उम्मीद की जाती है कि मंगलवार को पुलिस अपनी सख्ती और बढ़ायेगी ताकि लाक डाऊन को पूर्णतया सफल बना कर नागरिकों की जान बचाई जा सके। 
अधिकारीगण बार-बार लोगों को समझा रहे हैं कि लॉक डाउन को हल्केपन से लेने की भूल ना करे। लोक सेवक के आदेश की अनदेखी करने पर दंड का प्रावधान हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या