पैदल लखनऊ जा रहे हैं दिहाड़ी मजदूर


आजमगढ़। कोरोना वायरस से बचाव के चलते जहां एक तरफ सरकार  द्वारा लाक डाउन कर दिया गया है। वहीं भुखमरी की कगार पर पहुॅचें दिहाड़ी मजदूर पैदल अपने घरों रवाना हो रहे है।
आजमगढ़ में समाचार संकलन के दौरान नरौली पुल पर रात्रि के 8 बजे 7 दिहाड़ी मजदूर और एक बच्चे का तत्था पैदल लखनऊ अपने घर जाने को मजबूर नजर आ रहा है। संवाददाता के पूछने पर मजदूरों ने बताया कि वह बनारस से  पैदल आ रहे  है और उनकों लखनऊ जाना है। लास्ट टाक सम्भ्रांत नागरिकों, समाजसेवियों से अपील करता है। कि वे उन्हें लखनऊ के रास्ते में भोजन, पानी देकर उनकों लखनऊ पहुॅचने में मदद करें।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या