3 अदद गोवंशीय पशु के साथ 3 गिरफ्तार

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा गोवंशीय पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अनिरूद्ध कुमार सिंह मय हमराहियान द्वारा दिनांक 26.03.2020  को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर परसहां रेलवे क्रासिंग के खेत के पामहोदयस से 03 अदद गोवंशीय पशु (1 राशि गाय व 02 राशि बछडा) अभियुक्तगणों के पास बरामद कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय चालान किया गया । 
के अनुसार अनिरूद्ध कुमार सिंह मय हमराह मुन्ना यादव का0 मकरध्वज, ओम प्रकाश सहित फरिहा बैरियर ड्यूटी में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गोवंशीय पशुओं को वाहन में लादकर वध करने हेतु कहीं ले जाने की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 अनिरूद्ध कुमार सिंह मय हमराही भ्ब् मुन्ना यादव को लेकर क्षेत्र में पूर्व से मामूर का0 अनिल सिंह व का0 शरद यादव को जरिये मोबाईल तलब कर ग्राम बनगाँव में मुखबिर के बताने के अनुसार पहूँचा तो मुखबिर द्वारा ग्राम बनगाँव से सटे परसहां रेलवे क्रासिंग से कुछ पहले दाहिने तरफ खेतों की तरफ इशारा करके बताया गया कि साहब इन्ही खेतों के बीच में 6-7 लडके गोवंशीय पशुओं को इकठ्ठा कर रहे है ताकि पशुओं को किसी साधन पर ले जाकर वध कर सके और जीविकोपोर्जन हेतु पैसा कमा सके। उ0नि0 अनिरूद्ध कुमार सिंह द्वारा मौके पर पहूंचे हमराही मुन्ना यादव , का0 अनिल सिंह व  का0 शरद यादव को साथ लेकर अपने को छिपाते हुये खेतों की तरफ प्रस्थान किया गया तो कुछ लोगो की आवाजें सुनाई दी जिन पर एकबारगी रोशनी डालकर उनकी तरफ जल्दी से जल्दी पहुंचकर पकडने का प्रयास किया गया तो थोडी दूर पर मौजूद टार्च की रोशनी में अमान पुत्र तौफीक कुरैशी, समीउल्ला पुत्र मंजूर निवासीगण फरिहा, सैफ व सालिम तथा चीना पुत्र स्व0 रियाज निवासीगण परसहां थाना निजामाबाद आजमगढ़ भागने लगे, नजदीकी तरफ मौजूद मो0 अहमद पुत्र तौफीक कुरैशी निवासी फरिहा ,अरशद मोईन पुत्र मोबीन अहमद, अली असगर उर्फ लल्लू पुत्र अतहर अली निवासी गण परसहाँ, निजामाबाद, आजमगढ़ को हमराहियान की मदद से पकड लिया गया जिनके कब्जे से एक अदद गाय व 02 अदद बछडों को रस्सियाँ गले में लिपटी हुई बरामद हुई। पकडे गये व्यक्तियों से क्रमशः नाम पता पूछा गया तो गाय की रस्सी पकडे व्यक्ति द्वारा अपना नाम मो0 अहमद पुत्र तौफीक कुरैशी निवासी फरिहाँ , बछडा की रस्सी पकडे व्यक्तियों द्वारा अपना नाम अरशद मोईन पुत्र मोबीन अहमद निवासी परसहाँ, अली असगर उर्फ लल्लू पुत्र अतहर अली निवासी परसहाँ (दद्दन नगर) थाना निजामाबाद, आजमगढ़ बताया गया। भागे हुये व्यक्तियों के बाबत पूछने पर उनका नाम अमान पुत्र तौफीक कुरैशी, समीउल्ला पुत्र मंजूर निवासीगण फरिहाँ , सैफ , सालिम व चीना पुत्र स्व0 रियाज निवासीगण परसहाँ थाना निजामाबाद आजमगढ़ के नाम बताये गये। गोवंशीय पशुओं के पकडने के बाबत पूछा गया तो तीनों व्यक्तियों द्वारा लगभग एक स्वर में बताया गया कि साहब हम लोग इन पशुओं को ले जाकर वध कर इनके माँस को बेचकर धन अर्जित कर अपना जीविकोपार्जन कर रहे है। इस समय सरकार द्वारा पूर्ण रूप से घर से निकलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है इसिलिये हम लोग रात में मौका पाकर ऐसा काम करते है। अभि0गण द्वारा किये जा रहे इस कृत्य को अंतर्गत धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 तथा वर्तमान में धारा 144 का उल्लंघन किये जाने के फलस्वरूप 188 आईपीसी का दण्डनीय अपराध बताते हुये दिनांक 26.3.20 को समय 23.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या