व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद लाकडाउन के तहत जनपद में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु समस्त एसडीएम/खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम/खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने संबंधित क्षेत्रों में कम्युनिटी किचन चालू करें, जिससे कि यदि किसी व्यक्ति की सूचना आती है कि भोजन नही मिल रहा है तो उनको तत्काल भोजन उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम/तहसीलदारों को निर्देश दिये कि कल शाम तक सभी ग्राम सभाओं से ऐसी सूची प्राप्त हो जाये कि कितने लोग ऐसे हैं, जो किसी भी योजना से आच्छादित नही है तथा उसमें कितने लोगों के पास आधार कार्ड है तथा कितने लोगों के पास आधार कार्ड नही है। जिलाधिकारी ने बताया कि 01 अप्रैल से 07 अप्रैल 2020 के बीच में अन्त्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन का वितरण किया जायेगा। उन्होने सभी एसडीएम को निर्देश दिये के अपने-अपने क्षेत्रों में स्टॉक चेकिंग भी करायें तथा दुकानदारों की मैपिंग भी करायें और उन्हें होम डि...