Posts

व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद लाकडाउन के तहत जनपद में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु समस्त एसडीएम/खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम/खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने संबंधित क्षेत्रों में कम्युनिटी किचन चालू करें, जिससे कि यदि किसी व्यक्ति की सूचना आती है कि भोजन नही मिल रहा है तो उनको तत्काल भोजन उपलब्ध कराया जा सके।  जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम/तहसीलदारों को निर्देश दिये कि कल शाम तक सभी ग्राम सभाओं से ऐसी सूची प्राप्त हो जाये कि कितने लोग ऐसे हैं, जो किसी भी योजना से आच्छादित नही है तथा उसमें कितने लोगों के पास आधार कार्ड है तथा कितने लोगों के पास आधार कार्ड नही है।  जिलाधिकारी ने बताया कि 01 अप्रैल से 07 अप्रैल 2020 के बीच में अन्त्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन का वितरण किया जायेगा। उन्होने सभी एसडीएम को निर्देश दिये के अपने-अपने क्षेत्रों में स्टॉक चेकिंग भी करायें तथा दुकानदारों की मैपिंग भी करायें और उन्हें होम डि...

21 शीशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

Image
       आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व व प्र0नि0 नन्द कुमार तिवारी के कुशल निर्देशन में दिनांक 27.03.2020 को का0 जावेद अशरफ सिद्दीकी व का0 व्रिजेश गौड के थाना स्थानीय से प्रस्थान होकर कोरोना के दृष्टिगत भारत बंद अभियान के दौरान पिकेट बैरियर ड्यूटी जिवली में मौजूद थे कि जरिये दूरभाष मूखबीर खास सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जिवली ठेका के पीछे गेंहू की खेत में लेकर एक व्यक्ति शराब बेच रहा है इस सूचना पर मैं तथा का0 बिजेश के मौके पर पहुँचे तो देखा गया कि एक व्यक्ति गेहूँ के खेत में कुछ भीड़ इकट्ठा कर के शराब बेच रहा है हम पुलिस वालों के देखकर अंधेरा का फायदा उठाकर भीड़ वहां से भाग गयी तथा मौके पर ही एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम वंशराज सोनकर पुत्र रामचरितर ग्राम जिवली थाना बरदह आजमगढ बताया। जामा तलाशी ली गई तो हाथ में लिए एक कपडे के झोले में कुल 21 शीशी (प्लास्टिक) शर...

डीआईजी, मण्डलायुक्त ने किया मुबारकपुर नगर पालिका परिषद का किया भ्रमण

Image
   आजमगढ़ । पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, सुभाष चन्द्र दुबे एवं मण्डलायुक्त, आजमगढ़ मण्डल श्रीमती कनक त्रिपाठी द्वारा जनपद आजमगढ़ के मुबारकपुर नगरपालिका क्षेत्र का भ्रमण किया गया। बाद भ्रमण थाना मुबारकपुर में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में क्षेत्रीय खाद्य आयुक्त (आरएफसी), क्षेत्राधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे। दौरान समीक्षा पाया गया कि वर्तमान में जिस जगह पर फल एवं सब्जियों का विक्रय होता है, वह जगह काफी सकरी है। साथ ही वार्डो में अभी भी फल एवं सब्जियों का विक्रय नहीं हो पा रहा है। उक्त के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त, महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि फल एवं सब्जी मण्डी को अस्थायी तौर पर रामलीला मैदान में स्थानान्तरित कर दिया जाए एवं वार्डो में ठेलों से फल एवं सब्जियों का विक्रय किया जाए।  पुलिस उप महानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा लोगों से लाकडाऊन के दौरान बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलने, सजग रहने, स्वस्थ रहने एवं साफ-सफाई रखने की अपील की गयी। यह भी बताया गया कि सजगता ही एकमात्र उपाय है। लाकडाऊन के दौ...

कैमरे की निगाह में जिला प्रशासन

Image

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव व जिलाधिकारी ने किया खाद्यान्न वितरण

Image
आजमगढ़ । जनपद लाॅकडाउन के तहत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह के संज्ञान में आया था कि बांसफोर व मुसहर बस्ती के व्यक्तियों के घरों में केवल एक या दो दिन का ही राशन बचा है। जिसके ध्यान में रखते हुये नगर पालिका प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव तथा जिलाधिकारी द्वारा आज शहर क्षेत्र में रैदोपुर, मुकेरीगंज, कड़ाघाट में बांसफोर व मुसहर बस्ती के परिवारों में राहत सामग्री का वितरण किया गया।  इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में जितने भी ऐसे बांसफोर, मुसहर बस्ती एवं फेरी वाले व्यक्ति हैं, जो असहाय हैं, उनको किसी भी स्थिति में भूखे नही रहने दिया जायेगा, उनको सम्भव राहत सामग्री व सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने बताया कि दीहाड़ी मजदूरों को 1000 रू0 की सहायता देने हेतु चिन्हित किया गया है, इसी के साथ ही मुसहर, बांसफोर परिवारों को भी चिन्हित किया गया है, इनको दो दिन के अन्दर 1000 रू0 की सहायता दी जायेगी। 

पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक का गठन

Image
आजमगढ। नोबेल कोरोना वायरस-2020 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महामारी घोषित किए जाने तथा प्रदेश में लाॅकडाउन होने के कारण पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ महोदय के निर्देशन में सेल का गठन किया गया है जिसे पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक नाम दिया गया है । जिसमें 01 मुख्य आरक्षी तथा 02 आरक्षी नियुक्त किए गए हैं जो सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाइन्स मोबाइल नंबर(9454401300) के निर्देशन में कार्य करेंगे। पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में नियुक्त मुख्य आरक्षी व आरक्षी को निर्देशित किया गया है कि वे पुलिस लाइन व जनपद आजमगढ़ के स्थानों तथा डायल 112 के माध्यम से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को खाद्य सामग्री की आवश्यकता के संबंध में सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल उक्त व्यक्ति तक पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक द्वारा निःशुल्क खाद्य सामग्री पहुंचवायी जाएगी ।            पुलिस लाइन की तरह सभी थानों पर भी इस प्रकार की व्यवस्था की जा रही है ताकि लाक डाउन के दौरान किसी व्यक्ति को भूखा न रहना पड़े । इसमें विभिन्न एन0जी0ओ0 की भी मदद ली जा रही है । जो एन0जी0ओ0 स्वेच्छा से गरीब व मजदूर ...

3 अदद गोवंशीय पशु के साथ 3 गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा गोवंशीय पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अनिरूद्ध कुमार सिंह मय हमराहियान द्वारा दिनांक 26.03.2020  को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर परसहां रेलवे क्रासिंग के खेत के पामहोदयस से 03 अदद गोवंशीय पशु (1 राशि गाय व 02 राशि बछडा) अभियुक्तगणों के पास बरामद कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय चालान किया गया ।  के अनुसार अनिरूद्ध कुमार सिंह मय हमराह मुन्ना यादव का0 मकरध्वज, ओम प्रकाश सहित फरिहा बैरियर ड्यूटी में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गोवंशीय पशुओं को वाहन में लादकर वध करने हेतु कहीं ले जाने की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 अनिरूद्ध कुमार सिंह मय हमराही भ्ब् मुन्ना यादव को लेकर क्षेत्र में पूर्व से मामूर का0 अनिल सिंह व का0 शरद यादव को जरिये मोबाईल तलब कर ग्राम बनगाँव में मुखबिर के बताने के अनुसार पहूँचा तो मुखबिर द्वारा ग्राम...