Posts

लाक डाउन के पहले दिन पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

Image
आजमगढ़। लॉक डाउन को लेकर लोक सेवक के आदेश का उल्लंघन करने का आरोप में पुलिस ने पहले दिन बड़ी कार्यवाही की हैं। धारा 188 के तहत पाॅच मुकदमे दर्ज किए गये 400 वाहनों का चालान किया तथा 18,450 रूपया सम्मन शुल्क लिया गया। पुलिस  मंगलवार से सख्ती और बढ़ा सकती हैं। रविवार को जनता कफ्र्यू के बाद सोमवार सुबह सड़कों पर उतरे लोगो को पहले तो लोगो को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन हालात न  सुधरने पर पुलिस सख्ती पर उतर गई। डीआईजी सुभाष चन्द्र दुबे जोशी के निर्देंश पर  अधीनस्थों ने मोर्चा संभाला। और पुलिस टीम ने कार्यवाही शुरू की जो देर तक जारी रही।  उम्मीद की जाती है कि मंगलवार को पुलिस अपनी सख्ती और बढ़ायेगी ताकि लाक डाऊन को पूर्णतया सफल बना कर नागरिकों की जान बचाई जा सके।  अधिकारीगण बार-बार लोगों को समझा रहे हैं कि लॉक डाउन को हल्केपन से लेने की भूल ना करे। लोक सेवक के आदेश की अनदेखी करने पर दंड का प्रावधान हैं। 

मुसेपुर पुुलिस चौकी की पर अधीनस्थों को निर्देंश देते डीआईजी

Image
पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ सुभाष चन्द्र दुबे द्वारा जनपद आजमगढ़ के रेलवे स्टेशन एवं जनपद के अन्य स्थानों पर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया गया और पुलिसकर्मियो को ड्यूटी पर सतर्कता बरतने हेतु  दिशा-निर्देश निर्गत किया गया।

भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद का दर्जा दिया जाय-बृजपाल यादव

Image
           लखनऊ।  देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को 1931 में आज ही के दिन अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया गया था। इन्होंने भी हंसते-हंसतेे मौत को गले लगाया, लेकिन। असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि चिंचाजन है कि केंद्र सरकार ने उन्हें अब तक शहीद का दर्जा नहीं दिया है।           प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव  ने कहा सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने मातृभूमि पर अपना सब कुछ न्यौछावर कर कर देने के बाद भी उन्हंे शहीद का दर्जा नहीं मिल सका है और आजादी के 70 साल बाद भी इन्हें शहीद का दर्जा नहीं दिया गया। 

कोरोना से लड़ाई को लेकर अंसख्य समाज पार्टी पीएम के साथ

Image
लखनऊ। असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने प्रधानममत्री के जनता कर्पूय का समर्थन किया और कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में असंख्य समाज पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है।  उन्होंने सरकार से शहरों और कस्बों को अस्थायी रूप से बंद करने की भी मांग की। कोरोना वायरस संक्रमण के देश में अब तक 341 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा मुझे पूरा  यकीन है कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ दिनों में कड़े सामाजिक और आर्थिक उपायों के साथ कोरोना से निपटने के लिये तैयार रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कस्बों और शहरों में दो-चार हफ्तों के लिए अस्थायी लॉकडाउन करना ही समय की की मांग है।  श्री बृजपाल ने अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, इस संकट की वजह से कारोबार प्रभावित होगा. उन्होंने कहा कि फैक्टरियों में कर्मचारियों की छंटनी और अस्थायी नौकरियों पर तलवार लटकी है. छोटे उत्पादकों को नकदी प्रवाह से जुड़ी दिक्कत हो रही है, कच्चे माल की आपूर्ति पर असर पड़ा है। बावजूद इसके कोरोना से लड़ने की प्रधानमंत्री के एक आवाज पर दिनभर की खामोशी के बाद सभी ल...

कोरोना वायरस’ के संक्रमण एवं महामारी से बचाव के लिये 25 मार्च तक आजमगढ़ भी लाक डाउन

Image
आजमगढ़  । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में ’नोबल कोरोना वायरस’ के संक्रमण एवं महामारी से बचाव हेतु जन-समान्य की सुरक्षा के दृष्टिगत कतिपय गतिविधियों को निषेधित किया जाना अपरिहार्य हो गया है।  महामारी अधिनियम 1897 की धारा-2 व नोवल कोरोना वायरस’ के संक्रमण एवं महामारी से बचाव की दृष्टिगत विभिन्न निर्देश दिए है। जिसमें जनपद आजमगढ़ में दिनांक 23 से 25 मार्च,2020 तक को सभी स्थायी व अस्थायी दुकानें, पटरी दुकानें, ठेले (फल व सब्जियों को छोड़कर) बन्द करने के आदेश दिये जाते हैं। केवल आवश्यक वस्तुओं का विक्रय करने वाली दुकानें और प्रतिष्ठान जेसे-अनाज, गल्ला, किराना, जनरल स्टोर, दूध, रसोई गैस, पेट्रोल पम्प, सब्जी, फल, दवाई की दुकाने, ट्रांसपोर्ट, लाजिस्टिक्स, कूरियर, वेयर हाउस और पैथोलॉजी लैब, डाक्टर क्लिनिक और सभी प्राइवेट और निजी अस्पताल इस प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे । इसके अलावा हर प्रकार की दुकान और प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे। सभी ढाबे, मिष्ठान्न भंडार, जलपान गृह, रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, कैफे, खाने-पीने की, चाट-स्नैक्स, आइसक्रीम पार्लर की दुकानें, ठेले (फल ...

ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ठगी के 4 लाख 60 हजार रूपये के साथ 3 व्यक्ति गिरफ्तार

Image
                  आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये गये अभियान वॉछित की गिरफ्तारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल पर्वेक्षण के क्रम में आज दिनांक- 22.03.2020 को समय 11.05 बजे  मु0अ0सं0 79/2020 धारा 311420/504/506 IPC में वॉछित चल रहे अभियुक्तगण 1. रामसनेही  पुत्र स्व0 धनेश्वर राम सा0 डढ़वल थाना सादात जनपद गाजीपुर 2. रविन्द्र पुत्र रामजपति सा0 सरपतहा थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ 3. धर्मेन्द्र  पुत्र रमायण सा0 सरयाशरीफ थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर ठगी के रूपये 4 लाख 60 हजार के साथ गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि दिनांक- 21.03.2020 वादी श्री हरिबिन्द पुत्र स्व0 प्रहलाद बिंद निवासी चकतहा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर थाना पर उपस्थित आकर लिखित तहरीर दिये की उपरोक्त तीनो व्यक्ति झासे में लेकर पैसा दोगुना करने को बताकर मुझसे साढ़े आठ लाख रूपये लिये जब दोगुना पैसे की मांग किया तो बताये कि भाग जाओ और रूपये लेकर आओ नही तो जान से मार देगें, । उपरोक्त के क्रम में कोतवा...

25 हजार का ईनामिया शातिर अपराधी पुलिस मुठभेंड में गिरफ्ता

Image
     आजमगढ़। प्रो0 त्रिवेणी सिंह पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जनपद भर में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 21.03.20 को प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय केशव प्रसाद द्विवेदी मय हमराह द्वारा वाछित अभियुक्तध्संदिग्ध व्यक्तिध्वाहन की तलाश में ऊचीगोदाम तिराहे रानी की सराय पर चेकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान मेहनगर की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये पुलिस टीम को चेकिंग करते हुए देखकर मोटरसाईकिल सवार अचानक गाड़ी पीछे मोड़कर मेहनगर की तरफ जाने वाली सड़क पर भागने लगे। संदिग्ध होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए जनपद नियंत्रण कक्ष के माध्यम से जनपद के अन्य थानों को सूचना दी गई। भाग रहे बाइक सवार आगे चलकर मेहनगर जाने वाली सड़क से बड़ैला ताल होते हुए शुम्भी जाने वाली सड़क पर मुड़ गये तथा पीछे बैठे बदमाश ने अपने कमर से असलहा निकालकर लहराने लगा। थोड़ी दुर और आगे जाकर अनियंत्रित होकर बाइक सवार सड़क के किनारे मोटरसाइकिल सहित फिसलकर गिर गये अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देख बदमाशो के द्वारा पुलिस पार्टी को लक्ष्य कर जान से मारने की नियत से फायरिंग किया जाने लगा जिस...