कोरोना से लड़ाई को लेकर अंसख्य समाज पार्टी पीएम के साथ

लखनऊ। असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने प्रधानममत्री के जनता कर्पूय का समर्थन किया और कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में असंख्य समाज पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है।  उन्होंने सरकार से शहरों और कस्बों को अस्थायी रूप से बंद करने की भी मांग की। कोरोना वायरस संक्रमण के देश में अब तक 341 मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा मुझे पूरा  यकीन है कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ दिनों में कड़े सामाजिक और आर्थिक उपायों के साथ कोरोना से निपटने के लिये तैयार रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी कस्बों और शहरों में दो-चार हफ्तों के लिए अस्थायी लॉकडाउन करना ही समय की की मांग है। 
श्री बृजपाल ने अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, इस संकट की वजह से कारोबार प्रभावित होगा. उन्होंने कहा कि फैक्टरियों में कर्मचारियों की छंटनी और अस्थायी नौकरियों पर तलवार लटकी है. छोटे उत्पादकों को नकदी प्रवाह से जुड़ी दिक्कत हो रही है, कच्चे माल की आपूर्ति पर असर पड़ा है। बावजूद इसके कोरोना से लड़ने की प्रधानमंत्री के एक आवाज पर दिनभर की खामोशी के बाद सभी लोग घरों के बाहर बालकनी और दरवाजे के बाहर खड़े हो गये। किसी के हाथ में थाली थी तो किसे हाथ में शंख, कोई हाथों से तालिया बजा कर उन लोगों के प्रति भी आभार व्यक्त कर रहे थे, जो लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अस्पतालों में मरीजों का उपचार कर रहे हैं और आपत सेवाओं में लगे हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या