25 हजार का ईनामिया शातिर अपराधी पुलिस मुठभेंड में गिरफ्ता
आजमगढ़। प्रो0 त्रिवेणी सिंह पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जनपद भर में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 21.03.20 को प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय केशव प्रसाद द्विवेदी मय हमराह द्वारा वाछित अभियुक्तध्संदिग्ध व्यक्तिध्वाहन की तलाश में ऊचीगोदाम तिराहे रानी की सराय पर चेकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान मेहनगर की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये पुलिस टीम को चेकिंग करते हुए देखकर मोटरसाईकिल सवार अचानक गाड़ी पीछे मोड़कर मेहनगर की तरफ जाने वाली सड़क पर भागने लगे। संदिग्ध होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए जनपद नियंत्रण कक्ष के माध्यम से जनपद के अन्य थानों को सूचना दी गई। भाग रहे बाइक सवार आगे चलकर मेहनगर जाने वाली सड़क से बड़ैला ताल होते हुए शुम्भी जाने वाली सड़क पर मुड़ गये तथा पीछे बैठे बदमाश ने अपने कमर से असलहा निकालकर लहराने लगा। थोड़ी दुर और आगे जाकर अनियंत्रित होकर बाइक सवार सड़क के किनारे मोटरसाइकिल सहित फिसलकर गिर गये अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देख बदमाशो के द्वारा पुलिस पार्टी को लक्ष्य कर जान से मारने की नियत से फायरिंग किया जाने लगा जिससे एक गोली प्रभारी निरीक्षक रानी की सराय बुलेट प्रुफ जैकेट में लगी। जिसपर जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश को दाहिने पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया तथा दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जिसकी पहचान करियानट के में रूप में हुयी।
घायल बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस व एक लाल रंग की सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाईकिल दाहिनी, जेब से 1190 रु0 नगद मिला जो उसी घटना के माल की बिक्री का होना बतलाया गया शेष लुट की घटना में हिस्से में मिला 15000 रुपया खर्च कर डालना बतलाया। बरामद किया गया पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आदिल पुत्र सोहराब निवासी मोहल्ला कासिमगंज कस्बा, थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ बताया दुसरे साथी के बारे में पुछने पर बताया कि करिया नट था हम लोग एक लुट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। मोटरसाईकिल भी करियानट कही से लाया था घायल अभियुक्त आदिल ने बाताया कि करियानट व सचिन गौड़ के साथ मिलकरदिनाक 26.10.2019 को सांय के समय मोटरसाइकिल सवार एक पुरुष को गोली मारकर उसके साथ महिला व पुरूष दोनो की चैन व लाकेट लुट लिया था। उपरोक्त घायल अभियुक्त मु0अ0सं0 182/19 धारा 394/411/420/467/468/471/34 भादवि का वांछित इनामिया अपराधी है।
घायल बदमाश को चिकित्सकिय उपचार हेतु मण्डलीय चिकित्सालय ले जाया गा जहा पर चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। घायल बदमाश की हालत ठीक है।
Comments
Post a Comment