ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ठगी के 4 लाख 60 हजार रूपये के साथ 3 व्यक्ति गिरफ्तार
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये गये अभियान वॉछित की गिरफ्तारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) व स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल पर्वेक्षण के क्रम में आज दिनांक- 22.03.2020 को समय 11.05 बजे मु0अ0सं0 79/2020 धारा 311420/504/506 IPC में वॉछित चल रहे अभियुक्तगण 1. रामसनेही पुत्र स्व0 धनेश्वर राम सा0 डढ़वल थाना सादात जनपद गाजीपुर 2. रविन्द्र पुत्र रामजपति सा0 सरपतहा थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ 3. धर्मेन्द्र पुत्र रमायण सा0 सरयाशरीफ थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर ठगी के रूपये 4 लाख 60 हजार के साथ गिरफ्तार किया गया । उल्लेखनीय है कि दिनांक- 21.03.2020 वादी श्री हरिबिन्द पुत्र स्व0 प्रहलाद बिंद निवासी चकतहा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर थाना पर उपस्थित आकर लिखित तहरीर दिये की उपरोक्त तीनो व्यक्ति झासे में लेकर पैसा दोगुना करने को बताकर मुझसे साढ़े आठ लाख रूपये लिये जब दोगुना पैसे की मांग किया तो बताये कि भाग जाओ और रूपये लेकर आओ नही तो जान से मार देगें, । उपरोक्त के क्रम में कोतवाली पुलिस की टीम बनाकर समय करीब- 11.05 बजे बवाली मोड़ के पास 1. रामसनेही 2. रविन्द्र 3. उपरोक्त को 4लाख 60 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment