Posts

सामुदायिक शौचालय को लेकर जिलाधिकारी सख्त

Image
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व एलओबी के अन्तर्गत अपूर्ण व अनारम्भ शौचालय व सामुदायिक शौचालय को पूर्ण कराने हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि समस्त विकास खण्डों के सम्बन्धित ग्रामों में 223 सामुदायिक शौचालय शुरू किये गये है। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि 31 मार्च 2020 तक पूर्ण कराये जिससे की सामुदायिक शौचालय का शुभ्भरम्भ रामनवमी पर किया जा सकें। डीपीआरओ ने बताया कि समस्त विकास खण्डों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व एलओबी के अन्तगर्त अपूर्ण 69343 व अनारम्भ 16561 शौचालय है। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व एलओबी के अन्तर्गत अपूर्ण व अनारम्भ शौचालय को जल्द से जल्द पूर्ण कराये। लभार्थियों से व्यक्तिगत रूप से मिल कर उन्हे प्रोत्साहित करे और शौचालय समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करे। उन्होने एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि ऐसे गांव जिनकी खराब प्रगति है उसकी सूची...

गिरफ्तारी के लिये दबिश देने गयी पुलिस बल पर हमला करने वाला वांछित गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी/ईनामियां अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी सम्बन्धित अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक क्षेत्र फूलपुर जनपद आजमगढ़ के नेतृत्व में उ0नि0 अखिलेश चन्द्र पाण्डेय मय हमराहीयान मु0अ0सं0 47/2020 धारा 147/148/149/307/ 336/332/333/353/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी मे क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास सूचना पर उ0नि0 अखिलेश चन्द्र पाण्डेय मय हमराहीयान व मुखविर खास के साथ भादो मोड़ पहुँचे तो एक व्यक्ति साधन का इंतजार कर रहा था कि मुखबिर खास ने इशारा करके बताया कि साहब दिनांक 13.03.2020 को अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश देने गये पुलिस बल पर हमला करने वाले व्यक्तियो मे से एक व्यक्ति यही है बताकर हटबढ़ गया कि हम पुलिस वालों ने हिकमत अमली से एक बारगी दबिश देकर घेरघार कर उक्त व्यक्ति को पकड लिया गया ।        पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मुन्नालाल राजभर पुत्र सुरेश राजभर सा0 बनगाँव थ...

एक तमन्चा .315 बोर व एक जिन्दा कारतुस .315 बोर के साथ 02 गिरफ्तार

Image
         आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरूद्ध गिरफ्तारी सम्बन्धित अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक क्षेत्र फूलपुर जनपद आजमगढ़ के नेतृत्व में आज दिनांक 13.3.2020 को एसआई धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह का0 दिवाकर सिह व का0 अनूप कुमार मय सरकारी बोलेरो यूपी 50 ए0़जी0-0212 चालक मो0 रशीद खाँ के विनावर देखभाल क्षेत्र रोकथाम जरायम तलाश वाछित व वारन्टी में मामूर होकर थाना क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि थाने के मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त अली जान व आरिफ उर्फ सोनू कही जाने के फिराक में पल्थी तिराहे पर खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे हैं यदि जल्द किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं, मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके क्षेत्र में पूर्व से मामूर एसआई जावेद अख्तर व थाने पर मौजूद एसआई अखिलेशचन्द्र पान्डेय को जरिये दूरभाष पल्थी काशी गोमती ग्रामीण बैंक के पास तत्काल आने को कहा गया, एसआई जावेद अख्तर मय हमराह का0 मनीष कुमार खरवार व एसआई अखिलेश चन्द्र पान्डेय बताये...

कोरोना को लेकर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद मुस्तैद

Image
          आजमगढ़। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम हेतु बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्टेशन अधीक्षक को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन पर जो व्यक्ति विदेश यात्रा से आ रहे है, उन यात्रियों के नाम व मोबाइल नं0, रजिस्टर में दर्ज कराये। उन यात्रियों के लिए अलग से काउन्टर बनाये। इसी के साथ ही प्लेटफार्म की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ, डीसी एनआरएलएम व आइसीडीएस विभाग के अधिकारी को निर्देश को निर्देश दिए कि ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, आशाओं, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व समूह की दीदीओं के वास्टअपग्रुप पर कोरोना वायरस से बचाव से सम्बन्धित एडवाइजरी भेजे। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिए कि दस्तक अभियान 16 मार्च से प्रारम्भ है, उसमें आशा परिवारों को पोषण से सम्बन्धित जानकारी के साथ ही साथ परिवार के प्रोफाइल का चेक करे यदि उनके परिवार मे कोई विदेश से व्यक्ति आ रहा है तो उसकी कांउसिलिगं करे। कोइ लक्षण हो तो उसको तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर लाये। जिलाधिकारी ने आम जनता ...

अवैध 2 कुन्तल 500 ग्राम गोमांश बरामद

Image
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व में मुझ थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह थाना बिलरियागंज आजमगढ़ के दिशा निर्देशन में उ0नि0 प्रकाश चन्द्र तिवारी मय फोर्स के महाअभियान के तहत तलाश वांछित अपराधी रोकथाम जूर्म जरायम के दृष्टीगत क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर दिनांक 12.03.2020 को समय 10.40 ग्राम करमैनी अभियुक्त सोफियान के मड़या में से 02 कुन्तल 500 ग्राम गोमांश एक प्लास्टिक के चट्टे पर रखा हुआ, 01 अदद ठेहा, 02 अदद चापड़ व 01 अदद तराजू बरामद कर मु0अ0सं0 36/2020 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 पंजीकृत कर मौके से फरार नामजद अभियुक्त की गिरप्तारी हेतु तलाश की जा रही है ।

शासन के विकास प्राथमिकता वाले कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु निरन्तर मानीटरिंग की जाय-मण्डलायुक्त

Image
              आजमगढ़ । मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कहा है कि शासन द्वारा निर्धारित विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु प्रत्येक स्तर पर उसकी निरन्तर मानीटरिंग की जाय। उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुरूप करते हुए समयबद्ध रूप से पूरा कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने यह भी कहा कि जिन योजनाओं की हेतु धनराशि उपलब्ध है उन योजनाओं को इस माह के अन्त तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लेें। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी वृहस्पतिवार को अपने कार्यालय के सभागार में शासन के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा कर रही थीं। समीक्षा बैठक में मुख्य अभियन्ता विद्युत तथा अधिशासी अभियन्ता ट्रान्सफार्मर के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए इन दोनों अधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। श्रीमती त्रिपाठी ने शासन की प्राथीमिकताओं से सम्बन्धित कार्यक्रमों की बिन्दुवार समीक्षा में पाया कि आईजीआरएस पोर्टल पर जनपद बलिया में बड़ी संख्या में सन्दर्भ डिफाल्टर हैं। उन्हों...

धूम-धाम से मनाया गया प्रसपा के प्रदेश महासचिव, रामदर्शन यादव का 65 वां जन्मदिन

Image
          आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) केे महासचिव व मण्डल प्रभारी रामदर्शन यादव बुधवार को 65 साल के हो गये।  उनके जन्मदिन के अवसर पर दलगत राजनीति से हटकर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। रामदर्शन यादव को बधाई देने वाले लोगों ने उन्हें जमीन से जुड़ा लोकप्रिय नेता बताया और कहा कि रामदर्शन यादव ने हमेशा आजमगढ़ के विकास के लिए कार्य किया है।  इस अवसर पर  सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर अपने    लोकप्रिय  नेता को जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रसपा मुबाकरपुर के प्रभारी लालचन्द्र यादव उर्फ बाबूजी ने कहाकि रामदर्शन यादव को जिला ही नहीं पूरा प्रदेश एक संघर्षशील नेता के रूप जानती है। उनकी पहचान गरीबों, छात्रों, नौजवानों, पिछड़ो, दलितां व अल्पसंख्यकों के हितों की लड़ाई लड़ने में उनका कोई सानी नहीं है। ऐसे में एक ऐसे नेता की जरूरत है जो वर्तमान सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ लोगों की आवाज बन सकें। इस दौरान उपस्थितजनो ने रामदर्शन यादव के अच्छे स्वास्थ...