Posts

जे डॉन वास्कों स्कूल का पहला वार्षिकोत्सव 1 मार्च को

आजमगढ़। शिवशंकर एजूकेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान में आजमगढ़ जिले के खोजापुर ग्राम में स्थित जे डॉन वास्कों स्कूल का पहला वार्षिकोत्सव विद्यालय प्रांगण में 1 मार्च को प्रातः 11 बजे से मनाया जायेगा। सम्मान समारोह शहर के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति विद्यालय के बच्चों द्वारा दी जायेगी। विद्यालय के प्रबन्धक रामप्रकाश राय उर्फ बबलू राय ने अभिभावकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

Image
बैठक को सम्बोधित करते जिलाधिकारी आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त कल्याण सेक्टर व कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।     इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में वृ़द्धवस्था पेंशन में 51303, निराश्रित महिला पेंशन 5793 व दिव्यांग पेंशन 5046 इस प्रकार कुल 62,342 लाभार्थियों को स्वीकृत किया गया है। वर्तमान में कुल लाभार्थियों में वृद्धवस्था पेंशन में 96,754 निराश्रित महिला पेंशन में 30081 व दिव्यांग पेंशन में 31315 इस प्रकार कुल 158150 लाभार्थी है। जिसमें वृद्धावस्था पेंशन 2884 खण्ड विकास अधिकारी स्तर पर, वृद्धावस्था पेंशन 1330 उप जिलाधिकारी के लांगिन पर पेंडिग है। जिला समाज कल्याण अधिकारी के स्तर पर लगभग वृद्धावस्था पेंशन 7000 एवं निराश्रित महिला पेंशन 2048 जिला प्रोबेशन अधिकारी के स्तर पर लम्बित है। जिस पर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि लांगिन पर लम्बित वृद्धवस्था के प्रकरण को 3 दिन के अन्दर जिला समाज कल्याण अधिकारी के लां...

डीआईजी ने मुबारकपुर थाना क्षेत्र में संभ्रांत व्यक्तियों के साथ फुट पेट्रोलिंग कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया

Image
 नागरिको सम्बोधित करते हुये डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे आजमगढ़। पुलिस उपमहानिरीक्षक आपेट्रोलिंग अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सदर मो. अकमल खां थानाप्रभारी मुबारकपुर डाग स्क्वायड व भारी फोर्स के साथ भ्रमण किया गया।जमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ श्री सुभाष चन्द्र दूबे द्वारा मुबारकपुर थानाक्षेत्र में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत स्थानीय संभ्रांत व्यक्तियों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा यह भी अपील की गई कि आप सभी आपस में मिलजुल कर रहे तथा किसी अफवाहों पर ध्यान ना दें किसी प्रकार की अफवाह की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी को सूचित करें जिससे की शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके फुट

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया उकरौड़ा में सेंध मारकर चोरी का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा स0पु0अ0/ क्षेत्रधिकारी नगर महोदय के कुशल पर्वेक्षण मे वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना स्थानीय के मु0अ0स0 44/20 धारा 457/380/511 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश मे आये अभियुक्त राणा प्रताप यादव पुत्र रविंदर यादव सा0 बंसी बाजार उकरौड़ा थाना कोतवाली  जनपद आजमगढ को दिनांक 24/02/2020 को रात्रि 22ः00 बजे तलियवा मोड़ उकरौडा से गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। अभियुक्त अभियुक्त राणा प्रताप यादव पुत्र रविंदर यादव सा0 बंसी बाजार उकरौड़ा थाना कोतवाली  जनपद आजमगढ बताया गया है।     गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम अभियुक्त को गिरफ्तारीकृष्ण कुमार गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली उ0नि0  मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी बलरामपुर, हे0का0 अक्षय यादव चौकी बलरामपुर, का0 राहुल सिंह चौकी बलरामपुर, का0 उमेश यादव चौकी बलरामपुर शामिल रहे।    

सरकार मोदी जी की तरह जुमले गढ़ रही है-बृजपाल

Image
बृजपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष असंख्य समाज पार्टी  लखनऊ। भाजपा सरकार की तमाम घोषणाओ के बाद कि मौजूदा सरकार सुचिता और पारदर्शिता के साथ प्रतियोगी परीक्षायें आयोजित करायेगी और बगैर किसी घोटाले या गड़बड़ी अथवा पक्षपात के युवाओं को नौकरी देगी,परन्तु मगर ऐसा हुआ नहीं प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाएं  घोटालेबाजों की भेंट चढ़ गयी । असंख्य समाज पार्टी के उ0प्र ने बृजपाल यादव ने आदित्यनाथ की सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही थी, परन्तु क्या कारण है कि सरकार बनने के बाद से हुई हर प्रकार की सरकारी नौकरियों की परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। चाहे वह नर्सिंग सहायक की परीक्षा रही हो या दो बार पुलिस भर्ती की परीक्षा या सिंचाई विभाग के इंजीनियर या नलकूप सहायक या प्राइमरी शिक्षक और अब कल की परीक्षा। हर परीक्षा में भ्रष्ट माफिया सफल साबित हुए हैं।         असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मौजूदा योगी आदित्यनाथ की सरकार केन्द्र की मोदी सरकार की तरह जुमले ही गढ़ रही है और किसी प्रकार ...

डीएम का एसओ जहानागंज को निर्देश परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करें

Image
आजमगढ़। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2020 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षाएं एक साथ दो पालियों में चल रही है। जिसमें आज हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की प्रथम पाली की परीक्षाएं संचालित है। उक्त परीक्षा को नकल विहीन तथा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा श्री फूलचन्द्र यादव इण्टर कालेज टिसौरामाफी, बड़हलगंज, थाना जहानागंज व श्री गौरी शंकर बालिका इण्टर कालेज रोशनपुर, जहानागंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  श्री फूलचन्द्र यादव इण्टर कालेज टिसौरामाफी, बड़हलगंज, थाना जहानागंज के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि परीक्षा सुचारू ढंग से चल रही थी। परीक्षा में कुल 452 छात्रों के सापेक्ष 365 उपस्थित व 87 परीक्षार्थी अनुपसिथत पाये गये। कुल 10 कक्षों में परीक्षा संचालित हो रही है। इस परीक्षा केन्द्र पर जिन पुलिस कर्मियों की डियूटी लगायी थी वे अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने एसओ जहानागंज को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। लापारवाही पायी जान...

गोली चलाने वाले गिरफ्तार

Image
पुलिस की गोली से घायल अभियुक्त  आजमगढ़ | पुलिस की गोली से घायल अभियुक्त  आजमगढ़ । समय लगभग 5 बजे शाहगढ़ - मुबारकपुर मार्ग पर मुबारकपुर पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी.  इसी बीच शाहगढ़ की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आये   उन्हें पुलिस पार्टी द्वारा रोकने पर पुलिस पर गोली चलाते हुए भाग निकले. पुलिस द्वारा उनका पीछा गया और बम्हौर गांव के पास बन रहे हाईवे के अंडर पास के पास मोटर साइकिल फिसल जाने से बदमाश गिर गए और पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिसमें मुबारकपुर थाने पर तैनात आरक्षी प्रमोद यादव घायल हो गया. पुलिस ने आत्म रक्षा में जवाबी फायरिंग करनी पड़ी जिसमें एक बदमाश सौरभ मालवीय पुत्र रमेश चंद्र मालवीय निवासी चौबेबारी थाना बिलरियागंज घायल हो गया जिसके ऊपर पूर्व से ही 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित है , तथा दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए. पूछने पर घायल बदमाश द्वारा बताया गया कि दिनांक 17/2/2020 को ग्राहक सेवा केंद्र जमुड़ी थाना मुबारकपुर में हुईं डेढ़ लाख कि लूट उसके और उसके तीन अन्य साथियों द्वारा की गयीं थीं. मौके से बदमाश के...