यूनियन बैंक ऑफ इंडिया उकरौड़ा में सेंध मारकर चोरी का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा स0पु0अ0/ क्षेत्रधिकारी नगर महोदय के कुशल पर्वेक्षण मे वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना स्थानीय के मु0अ0स0 44/20 धारा 457/380/511 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश मे आये अभियुक्त राणा प्रताप यादव पुत्र रविंदर यादव सा0 बंसी बाजार उकरौड़ा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ को दिनांक 24/02/2020 को रात्रि 22ः00 बजे तलियवा मोड़ उकरौडा से गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। अभियुक्त अभियुक्त राणा प्रताप यादव पुत्र रविंदर यादव सा0 बंसी बाजार उकरौड़ा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ बताया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम अभियुक्त को गिरफ्तारीकृष्ण कुमार गुप्ता प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली उ0नि0 मनोज कुमार सिंह चौकी प्रभारी बलरामपुर, हे0का0 अक्षय यादव चौकी बलरामपुर, का0 राहुल सिंह चौकी बलरामपुर, का0 उमेश यादव चौकी बलरामपुर शामिल रहे।