Posts

डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे ने रविवार की देर शाम सिधारी व मुबारकपुर थाने का निरीक्षण किया

Image
निरीक्षण करते हुये डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे            आजमगढ़ । डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे ने रविवार की देर शाम सिधारी व मुबारकपुर थाने का निरीक्षण किया और इस दौरान थानों को मालखाना बनते देख भड़क गए। थाना परिसर में मौजूद मुकदमा से संबंधित वाहनों व सामानों के निस्तारण का निर्देश दिया।          डीआइजी ने सर्वप्रथम सिधारी थाने का निरीक्षण किया। एक-एक रजिस्टर का रख-रखाव, सफाई आदि को भी देखा। इसके बाद वे मुबारकपुर थाने पहुंचे। थाना परिसर के साथ ही मेस, हवालात, बैरक व कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों थानों पर गंदगी मिली तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए साफ-सफाई का आदेश दिया। इसी के साथ ही वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण का भी निर्देश दिया। थाने के अभिलेख व रजिस्टर को सुव्यवस्थित तरीके से रखने को कहा। सिधारी क्षेत्र में किशोरी के साथ हुए दुराचार के वांछित आरोपित की चौबीस घंटे के अंदर हुई गिरफ्तारी पर डीआइजी ने इंस्पेक्टर विनय कुमार मिश्र को पुरस्कार देने की घोषणा की। डीआइजी के निरीक्षण से प...

प्रदेश में खेलों इण्डिया और फिट इण्डिया कार्यक्रम से युवाओं की तैयार हो रही है स्वस्थ नर्सरी-जिलाधिकारी

Image
            फिट इन इण्डिया के विशेषताएं बतलाते जिलाधिकारी      आजमगढ़ । खेल की महत्ता भारतवर्ष में सदियों से रही है। खेल प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने, शारीरिक समन्वय बनाये रखने, शरीर की ताकत को बढ़ाने और मानसिक शक्ति में मजबूती लाता है। नियमित आधार पर खेल खेलने से व्यक्ति के चरित्र और स्वास्थ्य निर्माण के साथ-साथ व्यक्ति को अनुशासित, साहसी एवं स्फूर्तिवान बनाने में मदद करता है। खेल का सच्चा आनन्द बाल्यावस्था में आता है। वह खेल चाहे घर का हो या गली, मुहल्ला, पार्क या स्कूल का। विश्व के देशों में खेलों का बड़ा महत्व है। आज के आधुनिक और प्रगतिशील युग में व्यक्ति की भाग-दौड़ इतनी हो गई है कि वह अपना शारीरिक एवं मानसिक संतुलन संभाल नहीं पा रहा है, ऐसे में खेल ही उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रखता है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के युवक/युवतियों को खेलों के प्रति आकर्षित करते हुए उन्हें फिट बनाने तथा देश के लिए खेलों में नाम रोशन करने के उद्देश्य से ‘‘खेलो इण्डिया कार्यक्रम’’ शुरू किया, जिसका मुख्य उद्देश्य उन ख...

20 साल से दर दर भटक रही विधवा को रातों रात मण्डलायुक्त ने दिलाया कब्जा

Image
मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी आज़मगढ़ । भू-माफियाओं, हेराफेरी करने वालों, आमजन की हकतल्फी करने वालों, कूटरचना कर अनुचित लाभ लेने वालों, दबंगों के साथ ही शासकीय कार्यों में अनियमितता, शिथिलता और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने तथा पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने का पर्याय बन चुकीं मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने अपनी विशिष्ट कार्यशैली के अनुसार शनिवार को देर रात्रि में 20 वर्षों से अधिक समय से अपनी भूमि पर कब्जे के लिए भटक रही विधवा को त्वरित कब्जा दिलाकर सराहनीय कार्य को अन्जाम दिया है। मण्डलायुक्त के उक्त कृत्य की क्षेत्रावासियों द्वारा खुले मन से प्रशंसा की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील मार्टिनगंज अन्तर्गत ग्राम खरसहन कला निवासी बासमती देवी ने गत 30 जनवरी को मण्डलायुक्त के समक्ष इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया था कि उनके पति जयराज यादव की मृत्यु लगभग 25 वर्ष पूर्व हो चुकी है तथा गांव में पति के हिस्से की जमीन गाटा संख्या 234, 228, 280, 281 एवं 282 पर एक चौथाई भाग की वरासत भी हो चुकी है, परन्तु पट्टीदार रामराज, उदयराज, राधेश्याम जबरदस...

प्रदेश में 1000 करोड़ के कम्प्यूटर फ्रॉड हो रहे हैं-पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह

Image
      शाल और भारत माता का फोटों देकर सम्मानित करते पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह, जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह   आजमगढ़ । नेहरू हाल के सभागार में आयोजित गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।        लखनऊ में महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 द्वारा उ0प्र0 संगीत नाटक एकेडमी पुरस्कार से सम्मानित किये गये रंगकर्मी अभिषेक पण्डित व हरिहरपुर घराने के गायक भोलानाथ मिश्रा को जिलाधिकारी द्वारा शाल व भारत माता की फोटो देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा विवेकानन्द पुरस्कार से सम्मानित किये गये गायक आदर्श मिश्रा को जिलाधिकारी द्वारा शाल व भारत माता की फोटो देकर सम्मानित किया गया।         इसी के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा साइबर क्राइम पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किये गये पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह को जिलाधिकारी द्वारा शाल व भारत माता की फोटो देकर सम्मानित किया गया। न्यूरो के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने पर डॉ0 अनूप यादव के प्रतिनिधि डॉ0 पीयू...

बच्चों को शुरू से ही अच्छी शिक्षा देने की जरूरत-जिलाधिकारी

Image
दीप प्रज्वलित करते हुये जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह        आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा एमपीसी पब्लिक स्कूल देवनपुर नेवादा महराजगंज में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह का मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।  इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत की प्रस्तुति की गयी, जो काफी मनमोहक रहा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए बच्चों का समाजिकरण होना आवश्यक है, बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए, जिससे एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। किसी जाति/धर्म के रूप में बच्चों का विकास न किया जाय, बल्कि बच्चों सामूहिक रूप से विकास किये जाने की जरूरत है। बच्चों को इस तरह का संस्कार दें कि वे महिलाओं का सम्मान करें, इससे समाज का विकास होगा। आज युवा वर्ग जो अपने दिशा से भ्रमित हो रही है इसके पीछे हम अभिभावक ही दोषी है, इसलिए हमें अपने बच्चों को शुरू से ही अच्छी शिक्षा देने की जरूरत है। उन्होने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को केवल अच्छे अंक ल...

क्राइम मीटिग में थानेदार से लेकर सीओ तक को फटकार

Image
एडीजी बृजभूषण शर्मा            आजमगढ़ । जिले में ताबड़तोड़ घटनाओं के बाद जिले में पहुंचे एडीजी ने अपराध समीक्षा बैठक में संबंधित थानेदार से लेकर सीओ तक को फटकार लगाई। उन्होंने पिछले दिनों घटित एक-एक घटनाओं की बिदुवार समीक्षा की और कार्रवाई करने के लिए समय सीमा का निर्धारण किया। कहा कि तय समय में अगर कार्रवाई नहीं हुई तो संबंधित एसओ और सीओ अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण शर्मा  ने सर्वप्रथम पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। साफ-सफाई न मिलने पर नाराजगी जताई। इसके बाद शहर कोतवाली क्षेत्र में फ्लिपकार्ट सेंटर व बरदह के दुबरा में सराफा दुकान से लूट की घटना के वादी के साथ वहां के लोगों को बुलाकर पुलिस लाइन सभागार में घटनाक्रम की जानकारी ली। घटना के खुलासे के लिए लगाई गई पुलिस टीम में शामिल थानेदार से लेकर संबंधित पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ की। पूछताछ के बाद एडीजी ने थानेदारों व सीओ के साथ समीक्षा बैठक में एक वर्ष के अंदर हुई लूट, छिनैती, हत्या, दुराचार समेत अन्य संगीन घटनाओं की बिदुवार समीक्षा शुरू की। एडीजी के सख्त तेवर को द...

सोनाली का सम्मान

Image
गंभीरवन की सोनाली सिंह ने गुवाहाटी आसाम में कांस्य पदक जीतकर नारी सशक्तीकरण की मिसाल पेश की है और जिले का मान बढ़ाया