बच्चों को शुरू से ही अच्छी शिक्षा देने की जरूरत-जिलाधिकारी
दीप प्रज्वलित करते हुये जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह |
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा एमपीसी पब्लिक स्कूल देवनपुर नेवादा महराजगंज में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह का मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत की प्रस्तुति की गयी, जो काफी मनमोहक रहा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए बच्चों का समाजिकरण होना आवश्यक है, बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए, जिससे एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। किसी जाति/धर्म के रूप में बच्चों का विकास न किया जाय, बल्कि बच्चों सामूहिक रूप से विकास किये जाने की जरूरत है। बच्चों को इस तरह का संस्कार दें कि वे महिलाओं का सम्मान करें, इससे समाज का विकास होगा। आज युवा वर्ग जो अपने दिशा से भ्रमित हो रही है इसके पीछे हम अभिभावक ही दोषी है, इसलिए हमें अपने बच्चों को शुरू से ही अच्छी शिक्षा देने की जरूरत है। उन्होने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को केवल अच्छे अंक लाने के लिए प्रयास न करें, बल्कि एक अच्छा इंसान भी बनायें।
आगे जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य से कहा कि जो भी सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जायें वह कार्यक्रम राष्ट्र को एकजुट करने, महिला की सुरक्षा व समाज को केन्द्र में रखकर सांस्कृति कार्यक्रम करायें। उन्होने कहा कि जब मॉ ताकतवर होगी तभी एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरिगोविन्द तिवारी, प्रबन्धक फूलचन्द तिवारी, शिवा पीजी कालेज तेरही के प्रधानाचार्य डॉ0 कृष्णकान्त मिश्रा, बीजेपी के जन प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह सहित अध्यापकगण व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment