Posts

सेल्समैन से हुई लूट की घटना का पर्दाफाश

Image
         आजमगढ़ । गंभीरपुर पुलिस ने बारह दिन पूर्व व्यापारी के सेल्समैन से हुई लूट की घटना का पर्दाफाश कर लिया। इस घटना में शामिल बाइकर्स गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों लुटेरों पर एसपी की ओर से 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उनके पास से लूट के 10 हजार रुपये, चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद किया। लालगंज बाजार के निवासी व टाफी, बिस्कुट व अन्य सामानों के थोक व्यवसायी विनोद चौरसिया के सेल्समैन अलामू व गुड्डू 28 जनवरी की शाम को मेंहनगर बाजार से रुपये की वसूली व सामानों की सप्लाई कर पिकअप से वापस लौट रहे थे। गंभीरपुर क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने उनके पास रखा 58 हजार रुपये छीन कर भाग गए थे। गंभीरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर गंभीरपुर निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह, विजय मौर्य ने रविवार की दोपहर को गोसाई बाजार के समीप से बाइकर्स गिरोह के दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया...

नोडल अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण

Image
           आजमगढ़ । सचिव लोक निर्माण/ नोडल अधिकारी आजमगढ़ रंजन कुमार द्वारा ब्लॉक मुहम्मदपुर निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा कॉमन रूम, सूचना पट्ट,स्टोर रूम, पेयजल व्यवस्था ,कार्यालय में रखी फाइलों की व्यवस्था, कराए गये कार्य, राज्य वित्त, विधायक निधि, सामूहिक विवाह योजना के खर्च ,सभी कार्य योजनाओं पर खर्च, मनरेगा, कंटीजेंसी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बैठक रजिस्टर, क्षेत्र के लोगों की शिकायत रजिस्टर आदि की जानकारी ली।  जिसमें राज्य वित्त में 31 लाख खर्च , विधायक निधि में 25 लाख खर्च, सामूहिक विवाह योजना में 50 लाख खर्च की जानकारी ली ,सामूहिक विवाह योजना में 6 लाख शेष बचे रुपयों के बारे में पूछा, 8 लाख की कंटीजेंसी के बारे में जानकारी ली, जिसमें खंड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि सामूहिक विवाह योजना में कुछ लाभार्थी ऐसे है, जिन्होंने अभी तक अपने कागजात नहीं जमा किए हैं। जिस कारण उनका पैसा वह पैसा बचा है। क्षेत्र पंचायत के कार्य पर बताया गया कि अभी तक 4 प्रोजेक्टों पर कार्य चल रहे हैं जिसमें उन्होंने 10 लाख से...

संत रविदास के आदर्शों पर चलकर ही होगा समाज का विकास-रामदर्शन यादव

Image
       आजमगढ़। रामदर्शन यादव ने संत रविदास जयन्ती के आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘संत रविदास के आदर्शों पर चलकर ही होगा समाज का विकास’’ संत शिरोमणि गुरु रविदास ने एक ऐसे समाज के निर्माण का सपना देखा था जहां कोई भेदभाव या ऊंच-नीच की भावना नहीं हो। जहां हर व्यक्ति का सम्मान हो और जहां जीवन की सम्मानपूर्वक रक्षा हो सके।  उन्होंने कहा, ‘‘हमारे संविधान ने भी यही कोशिश की और आज भी इस देश में यही लागू होना चाहिए। आप सबको संत रविदास की शिक्षा को जन-जन तक ले जाने की जरूरत है। खासतौर पर इस दौर में जब समाज के अंदर इतनी हिंसा और नफरत है।’’ प्रसपा प्रभारी ने कहा, ‘‘इंसान को जात पात और धर्म में बांटकर नहीं देखना चाहिए बल्कि सिर्फ एक इंसान के रूप में इंसान के अंदर भगवान देखना चाहिए। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज इसी सोच के अगुवा थे और यही सोच भारत देश की आत्मा और हमारी नींव है।’’ इससे पहले रामदर्शन यादव ने गुरु रविदास मंदिर में पूजा अर्चना की और लंगर में भी हिस्सा लिया।

समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी

Image
       आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के डाटा विकास खण्डों में संशोधन हेतु लम्बित व तहसील स्तर पर वैलिडेशन हेतु लम्बित डाटा को फीड कराने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर डीडी कृषि द्वारा बताया गया कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 671186 किसान पंजीकृत हैं, जिसमें से 500584 किसानों का आधार वैलिडेशन हो चुका है, जिसमें 140772 डाटा प्राप्त है, जिनका आधार कार्ड के अनुसार नाम व नम्बर संशोधन करना है तथा 29830 डाटा अभी प्राप्त नही हुआ है। आगे डीडी कृषि ने बताया कि 140772 जो डाटा प्राप्त है, उसमें आधार कार्ड के अनुसार नाम संशोधन 88559 व नम्बर संशोधन 52213 तहसील स्तर पर किया जाना है। इसी के साथ ही पीएफएमएस रिजेक्ट डाटा 32385 है, जिसका संशोधन सहायक विकास अधिकारी (कृषि) द्वारा किया जायेगा। इसी के साथ ही डीडी कृषि ने बताया कि तहसील स्तर के लॉगिन पर वैलिडेशन हेतु लम्बित डाटा जिसमें नई फीडिंग 2486 व संशोधन हेतु पूर्व फीड डाटा 772 है त...

खादी स्वतंत्रता आंदोलन का एक बड़ा हथियार-राजेन्द्र प्रसाद

Image
आजमगढ़। एस0के0पी0 इंटर कालेज के परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रोमोद्योग प्रदर्शनी का समापन हुआ। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रसाद जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने महात्मा गांधी के  प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।  खादी प्रदर्शनी 23 जनवरी, 2020 से आयोजित थी। इस प्रदर्शनी में करीब 1 करोड़ की बिक्री रिकार्ड की गयी। खादी के कपड़ों की बिक्री में क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम गोलघर, गोरखपुर ने 6  लाख की बिक्री कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्िान पर खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान सपहां फाजिलनगर ने 6 लाख 50 हजार की बिक्री कर प्राप्त किया। वहीं तीसरे स्िान पर श्री क्षेत्रीय गांधी आश्रम गोंडा रहा। ग्रामोद्योग संस्थानों में प्रथम स्िान का पुरस्कार पुष्पांजलि ग्रामोद्योग प्रतापगढ़ को मिला, वहीं दूसरी स्िान का पुरस्कार भारद्वाज सेवा संस्थान, कानपुर एवं तीसरा स्थान, ब्रह्मस्त्र ग्रामोद्योग लखनऊ को प्राप्त हुआ। शेष सभी प्रतिभागी संस्थाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।  इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने कहा क...

मण्डलायुक्त ने डीआइओएस मऊ व सीएमओ बलिया को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का दिया निर्देश

Image
आजमगढ़। मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, कर करेत्तर एवं अन्य राजस्व कार्यों, 50 लाख और उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने को मातहतों की मानीटरिग, काउंसिलिग के साथ संवाद की निरंतरता बनाए रखने का निर्देश दिया। बैठक में डीआइओएस मऊ व सीएमओ बलिया अनुपस्थित रहे। उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। जिला गन्ना अधिकारी आजमगढ़ एवं जीएम चीनी मिल सठियांव उपस्थित हुए। लेकिन बैठक के बीच ही बिना अवगत कराए चले गए। जबकि इन दोनों अधिकारियों की प्रगति समीक्षा की जानी शेष थी। उन्होंने इस स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा में बलिया की स्थिति खराब मिली। परियोजना निदेशक बलिया से स्थिति स्पष्ट कराए जाने का निर्देश दिया। लेकिन वह उपस्थित नहीं थे। कार्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता मानते हु...

जिलाधिकारी ने जहानागंज नगर पंचायत कार्यालय भवन का फीता काटकर शुभारम्भ किया

Image
       vktex<+ A 'kklu }kjk fnukad 26 fnlEcj 2019 dks tgkukxat cktkj dks uxj iapk;r ?kksf"kr fd;k x;k gSA ftlds Øe esa ftykfèkdkjh ukxsUæ çlkn Çlg }kjk tgkukxat uxj iapk;r esa dk;kZy; Hkou dk Qhrk dkVdj 'kqHkkjEHk fd;k x;kA      bl volj ij ftykfèkdkjh us uxj iapk;r tgkukxat cktkj esa vkèkkjHkwr vko';drkvksa esa çèkkuea=h 'kgjh vkokl] lkfyM@fyfDoM osLV eSustesaV] ty fudklh] ty vkiwÆr] Çyd jksM] LVªhV ykbV] ikdZ vkfn dks vxys foÙkh; o"kZ esa çkjEHk fd;s tkus ds fy, vfèk'kklh vfèkdkjh uxj iapk;r tgkukxat cktkj dks Mhihvkj ¼fMVsYM çkstsDV fjiksVZ½ cukus ds fy, funsZ'k fn;sA      bl volj ij vij ftykfèkdkjh ç'kklu ujsUæ Çlg] vfèk'kklh vfèkdkjh uxj iapk;r tgkukxat lfgr deZpkjhx.k o vketurk mifLFkr jgsA