खादी स्वतंत्रता आंदोलन का एक बड़ा हथियार-राजेन्द्र प्रसाद

आजमगढ़। एस0के0पी0 इंटर कालेज के परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रोमोद्योग प्रदर्शनी का समापन हुआ। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रसाद जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने महात्मा गांधी के  प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। 
खादी प्रदर्शनी 23 जनवरी, 2020 से आयोजित थी। इस प्रदर्शनी में करीब 1 करोड़ की बिक्री रिकार्ड की गयी। खादी के कपड़ों की बिक्री में क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम गोलघर, गोरखपुर ने 6  लाख की बिक्री कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्िान पर खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान सपहां फाजिलनगर ने 6 लाख 50 हजार की बिक्री कर प्राप्त किया। वहीं तीसरे स्िान पर श्री क्षेत्रीय गांधी आश्रम गोंडा रहा। ग्रामोद्योग संस्थानों में प्रथम स्िान का पुरस्कार पुष्पांजलि ग्रामोद्योग प्रतापगढ़ को मिला, वहीं दूसरी स्िान का पुरस्कार भारद्वाज सेवा संस्थान, कानपुर एवं तीसरा स्थान, ब्रह्मस्त्र ग्रामोद्योग लखनऊ को प्राप्त हुआ। शेष सभी प्रतिभागी संस्थाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। 
इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि खादी स्वतंत्रता आंदोलन का एक बड़ा हथियार रहा, जिसे आत्मसात कर हमने आजादी पायी। अब  इसे आमजन तक पहुॅच बनाए रखने के लिए हमें प्रयासरत रहना होगा। श्री प्रसाद ने सभी संस्थाओं को बेहतर बिक्री करने एवं आयोजन को सफल होने की बधाई भी दी। समापन अवसर कार्यक्रम में लोकगीत कलाकार मुन्नालाल सहित उनकी टीम को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। 
समापन कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि कार्यकारी अधिकारी हरपाल गिरी, खादी संस्था फेडरेशन गोरखपुर के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सुमन यादव, संजन पांडेय, मनोज राय, मु0 हेलाल, बीडी कुमार, रणाविजय सिंह, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, ओमप्रकाश सिंह, राजनाथ, संतोष कुमार, राजन गोंड आदि मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता उ0प्र0 खादी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश यादव एवं संचालन आयोजन संस्था मंत्री पंकज पांडेय ने किया। 

Comments

Popular posts from this blog

लड़की का अश्लील वीडियो बनाने व छेड़खानी करने वाले 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार

मेंहनगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या