मण्डलायुक्त ने डीआइओएस मऊ व सीएमओ बलिया को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का दिया निर्देश

आजमगढ़। मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, कर करेत्तर एवं अन्य राजस्व कार्यों, 50 लाख और उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने को मातहतों की मानीटरिग, काउंसिलिग के साथ संवाद की निरंतरता बनाए रखने का निर्देश दिया।
बैठक में डीआइओएस मऊ व सीएमओ बलिया अनुपस्थित रहे। उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। जिला गन्ना अधिकारी आजमगढ़ एवं जीएम चीनी मिल सठियांव उपस्थित हुए। लेकिन बैठक के बीच ही बिना अवगत कराए चले गए। जबकि इन दोनों अधिकारियों की प्रगति समीक्षा की जानी शेष थी। उन्होंने इस स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा में बलिया की स्थिति खराब मिली। परियोजना निदेशक बलिया से स्थिति स्पष्ट कराए जाने का निर्देश दिया। लेकिन वह उपस्थित नहीं थे। कार्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता मानते हुए उनसे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। 
इस समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ नागेंद्र प्रसाद सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, सीडीओ आजमगढ़ आनंद कुमार शुक्ला, मऊ राम सिंह वर्मा, एडीएम आजमगढ़ गुरुप्रसाद गुप्त, बलिया राम आसरे, सीआरओ आजमगढ़ हरी शंकर, डीडी पंचायत राम जियावन, टीएसी केआर प्रजापति उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या