समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी
आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के डाटा विकास खण्डों में संशोधन हेतु लम्बित व तहसील स्तर पर वैलिडेशन हेतु लम्बित डाटा को फीड कराने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर डीडी कृषि द्वारा बताया गया कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 671186 किसान पंजीकृत हैं, जिसमें से 500584 किसानों का आधार वैलिडेशन हो चुका है, जिसमें 140772 डाटा प्राप्त है, जिनका आधार कार्ड के अनुसार नाम व नम्बर संशोधन करना है तथा 29830 डाटा अभी प्राप्त नही हुआ है। आगे डीडी कृषि ने बताया कि 140772 जो डाटा प्राप्त है, उसमें आधार कार्ड के अनुसार नाम संशोधन 88559 व नम्बर संशोधन 52213 तहसील स्तर पर किया जाना है। इसी के साथ ही पीएफएमएस रिजेक्ट डाटा 32385 है, जिसका संशोधन सहायक विकास अधिकारी (कृषि) द्वारा किया जायेगा। इसी के साथ ही डीडी कृषि ने बताया कि तहसील स्तर के लॉगिन पर वैलिडेशन हेतु लम्बित डाटा जिसमें नई फीडिंग 2486 व संशोधन हेतु पूर्व फीड डाटा 772 है त...