Posts

मीरा यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं को लेकर बैठक सम्पन्न

Image
          आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मीरा यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कन्या सुमंगला योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, शौचालय, फसल बीमा, आवास, पेंशन, मनरेगा आदि योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि 19122 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें से सभी श्रेणी के कुल 4008 पात्र लाभार्थियों की सूची मुख्यालय भेजी जा चुकी है। इसी के साथ ही श्रेणीवार लाभान्वित लाभार्थियों को स्वीकृत किया गया है, जिसमें प्रथम श्रेणी में 681, द्वितीय श्रेणी में 692, तृतीय श्रेणी में 562, चतुर्थ श्रेणी में 746, पंचम श्रेणी में 572, षष्टम श्रेणी में 755 स्वीकृत हैं।  इसी के साथ ही साथ विभिन्न विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारी स्तर पर 5766, खण्ड शिक्षा अधिकारी स्तर पर 2608 एवं जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर पर 367, इसी प्रकार विभिन्न तहसीलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर पर 179, एसडीएम स्तर पर 482 व जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर पर 10 आव...

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने मातहतों को दिया कड़़ा निर्देश

Image
                     आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह की अध्यक्षता में तहसील मेंहनगर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।  इस अवसर पर कुल 146 मामले आये, जिसमे से 04 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 142 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिए गये। प्राप्त मामलों में राजस्व के 78, पुलिस के 12, विकास के 32, सिंचाई के 07, समाज कल्याण के 02, कृषि विभाग के 03, नगर पंचायत के 08 तथा विपणन के 04 मामले शामिल हैं।  शिकायतकर्ता राजेन्द्र यादव पुत्र रामदास यादव साकिन ग्राम चकवारा (कुकरही) तहसील मेंहनगर द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रार्थी शारीरिक रूप से विकलांग...

मण्डलायुक्त ने समीक्षा बैठक में जताई नाराजगी, कहा लम्बित कार्यां को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें

Image
                        आजमगढ़। मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कार्यालय सभागार में मुख्य सचिव के पाक्षिक रूप से की जाने वाली वीडियो कांफ्रेंसिग से संबंधित बिदुओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों के पूर्ण होने की धीमी गति पर सभी परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिया। कहाकि किसी भी दशा में लाभार्थियों को द्वितीय किस्त निर्गत करने में किसी प्रकार का विलंब न हो। पीएम आवास योजना की समीक्षा में पाया कि मंडल के तीनों जिलों में खात नंबर गलत होने, आधार कार्ड की अनुपलब्ध होने के कारण कई प्रकरण लंबित हैं। जबकि किसानों के अन्यत्र चले जाने एवं अन्य कारणों से मऊ में कुछ किसानों का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। आजमगढ़ के 182 गांव पोर्टल पर शो नहीं हो रहे हैं। जेडी कृषि को व्यक्तिगत रुचि लेकर लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। बताया कि आजमगढ़ में स्थापित वृहद गो-संरक्षण केंद्र सक्रिय हैं।उसमें 50 पशु भी संरक्षित हैं। लेकिन मऊ एवं बलिया के केंद्रों में कार्य शेष रहने के कार...

भूमि विनियम के सम्बन्ध चार अधिकारी दोषी, जिलाधिकारी ने दिया कार्यवाही का आदेश

Image
                आजमगढ। ग्राम मुजफ्फरपुर परगना निजामाबाद तहसील सदर स्थित गाटा संख्या 310 मि0 रकबा 0.108 हे0 नई परती एवं गाटा संख्या 329 रकबा    0.099 हे0 जो सार्वजनिक उपयोग की वृक्षरोपण की भूमि है, जो बाबा बैजनाथ शिक्षण सेवा समिति मुजफ्फरपुर बजरिये कटेश्वर राय की भूमिधरी आराजी नं0 1231, 1379, 1311, 1312, 1313 की भूमि का विनियम गलत ढ़ंग से किये जाने का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा मुख्य राजस्व अधिकारी से जॉच करायी गयी तो भूमि विनियम के सम्बन्ध में तत्कालिन उप जिलाधिकारी हरिलाल, तत्कालिन तहसीलदार सत्य नारायन चैहान, तत्कालिन राजस्व निरीक्षक सुग्रीव राजभर एवं तत्कालिन लेखपाल भूवाल राम   दोषी पाये गये। मुख्य राजस्व अधिकारी की जॉच आख्या एवं पीआईएल 2071/2019 राहुल राय बनाम उत्तर प्रदेश राज्य सरकार का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सख्त कार्यवाही करते हुए तत्कालिन उप जिलाधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही के लिए प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन नियुक्ति अनुभाग-3 को पत्र भेजा है तथा तत्कालिन प्रभारी तहसीलदार सत्य ...

असंख्य समाज पार्टी के आजमगढ़ अध्यक्ष बनाये गये ज्ञानेन्द्र मिश्र

Image
          आजमगढ़। आज असंख्य समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बृजपाल यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमें गरीब किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों नवयुवकों तथा मध्यम वर्ग के लोगों व्यापारियों के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश के लोगों के बहुत ही घातक है। असंख्य समाज पार्टी इस बजट को निरंकुश सरकार का बजट मानते हुये इसकी कड़ी निन्दा करती है।     इस मौके पर ज्ञानेन्द्र मिश्र को आजमगढ़ जिले का नया अध्यक्ष नियुक्त करते हुये कहा कि आशा ही वरन् विश्वास है कि ज्ञानेन्द्र मिश्र पार्टी और समाज के हित के काम करेंगे। अध्यक्ष पद की शपथ लेते हुये ज्ञानेन्द्र उर्फ मोनू मिश्र ने कहा कि वह पार्टी के दिये दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वाह करूगां और पार्टी की गोपनीयता तथा समाज के लिये हमेशा-हमेशा काम करता रहूॅगा।     इस मौके पर सर्वश्री संतोष मिश्र, सुदामा मिश्र अभिषेक सिंह, हरिकेश यादव, विशाल यादव शम्भू शास्त्री सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

08 कि0मी0 की परिधि में 03 फरवरी को बन्द रहेगी मदिरा की दुकानें-जिलाधिकारी

Image
               आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत सीरपट्टी, करौजा, भटौली एवं सोहौली मे दिनांक 03 फरवरी 2020 को उप चुनाव होना है। संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम 1910 की धार-59 के अधीन स्वतंत्र, शान्तिपूर्ण और निर्विघ्न निर्वाचन के संचालन के दृष्टिगत दुकानों को बन्द करने का प्रविधान है। उन्होने बताया कि उक्त चार ग्राम पंचायतों के क्षेत्र से 08 कि0मी0 की परिधि में 03 फरवरी 2020 को होने वाले उप चुनाव के दृष्टिगत मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व दिनांक 01 फरवरी 2020 सांय 5ः00 बजे से दिनांक 03 फरवरी 2020 को मतदान समाप्ति तक देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग, ताड़ी की दुकानों पूर्णतः बन्द रहेगी। बन्दी के लिए सम्बनिधत अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा।

बेटियॉ अशक्त रहेंगी तब तक एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण नही हो सकता-श्रीमती स्वाती सिंह

Image
              आजमगढ़ । राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 सरकार श्रीमती स्वाती सिंह द्वारा डीएवी पीजी कालेज आजमगढ़ में वन स्टॉप सेन्टर का शिलान्यास व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत ‘‘बधाई हो आपको बिटिया हुई है’’ अभियान सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।         इस अवसर पर अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा बेटियों के सोहर व कस्तुरबा गॉधी विद्यालय सठियांव की टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी। प्रीती यादव द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति की गयी।            इस अवसर पर  मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह ने छात्रों को अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में बेटियों के पैदा होने पर घरों में खुशियॉ नही होती है, बल्कि बेटे होने पर घर में खुशियां मनायी जाती हैं। उन्होने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत बधाई हो आपको बिटिया हुई है, कार्यक...