Posts

आइडियल एसोशियन की बैठक सम्पन्न

Image
  आजमगढ़। रविवार 5 जनवरी को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक आजमगढ़ स्थित राष्ट्रीय संरक्षक प्रभु नारायण पांडेय उर्फ प्रेमी के आवास पर आहूत की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि जिला कार्यकारिणी का गठन किया जाए तथा जिला कार्यकारिणी के ऊपर नियंत्रण हेतु एक निगरानी समिति का भी गठन किया जाए। जिलाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र द्वारा एक प्रस्ताव रखा गया कि जिलाध्यक्ष का पद 3 वर्षों के लिए ही हो। इस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की। यह निर्णय लिया गया कि एक जिलाध्यक्ष केवल दो कार्यकाल तक ही अपनी सेवा दे सकता है। तत्पश्चात वह जिलाध्यक्ष का पद नहीं ले सकता। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के लिए 11 लोगों को रखने की भी सहमति हुई। इसमें जिलाध्यक्ष के साथ अन्य पद सृजित किए गए जिसमें अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष विवेकानंद पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलाकांत शुक्ला घोषणा की गई। इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक संजय कुमार पांडे, जिला संरक्षक अबुल बशर आज़मी, मंडल सं , महामंत्री मक़सूद अहमद, मीडिया प्रभारी अमित खरवार, उपाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष मनोज पांडे का मनोनयन किया गया। इ...

सरकार आम आदमी को लूटने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती-बृजपाल

Image
                    लखनऊ। असंख्य समाज पार्टी के अध्यक्ष बृजपाल यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि सरकार यूपी में बिजली के दाम फिर से बढ़ाए जाने पर अफरातफरी मच गई। उन्होंने  कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने प्रति यूनिट 66 पैसे बिजली के दाम बढ़ा दिये मगर मामला संज्ञान में आने पर नियामक आयोग ने कोर्ट में याचिका दाखिल की और बढ़े हुए दामों पर रोक लगा दी।        उन्होंने बताया कि अभी कुछ ही महीने पहले बिजली के दाम बढ़ाए गए थे जिस पर असंख्य समाज पार्टी ने धरना, प्रदर्शन करते हुये  योगी सरकार की आलोचना की थी।         प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने कहा कि सरकार की अकर्मणयता के चलते आयुष्मान भारत योजना  में बड़े पैमाने पर प्रदेश में प्रदेश में फर्जी गोल्डेन कार्ड बन जाने बनाये जाने की खबरों की पुष्टि हो गयी है इस तरह फर्जीवाड़े से घबड़ा कर सरकार ने 14 सौ फर्जी गोल्डेन कार्ड निरस्त कर दिये है। बाकी कार्ड निरस्त करने की प्रक्रिया में हैं। फर्जी गोल्डेन कार्ड बनाने वाले...

‘‘बधाई हो आपको बिटिया हुई है’’ 11 जनवरी से अभियान का आरम्भ-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़ 03 जनवरी-- जिलाधिकारी की प्रेरणा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत दिनांक 11 जनवरी 2020 से 26 जनवरी 2020 तक ‘‘बधाई हो आपको बिटिया हुई है’’ अभियान आरम्भ किया जाना है। जिसमें बेटियों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा बधाई हो आपको बिटिया हुई है, नामक पुस्तिका का विमोचन किया जाना है। इस पुस्किता में बेटियों से संबंधित सरकार द्वारा चलायी जा रही समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं को समाहित किया गया है तथा महिलाओं से संबंधित कुछ केस स्टडी (जैसे- महिलाओं पर जुल्म होने के बाद भी सफलता प्राप्त की) को भी समाहित किया गया है। इस अभियान के दौरान आपके वालेन्टियर्स की आवश्यकता होगी, सामाजिक कार्यकत्री हिना देसाई के नेतृत्व में दिनांक 03 जनवरी 2020 से 10 जनवरी 2020 तक प्रशिक्षण दिया जायेगा।  जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव ने बताया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 03 जनवरी को विकास खण्ड हरैया, अजमतगढ़, महराजगंज हेतु तहसील सभागार सगड़ी, दिनांक 04 जनवरी को अतरौलिया, अहिरौला, कोयलसा हेतु तहसील सभागार बूढ़नपुर, 06 जनवरी को म...

कार्यकर्ता की मौत से दुखी प्रसपा के महासचिव रामदर्शन यादव ने की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

Image
                आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव ने विगत 2 जनवरी को हवलदार खरवार की गोली मारकर हत्या किये जाने से आहत श्री यादव पोस्टमार्टम हाऊस पहुॅकर शोक व्यक्त किया।  श्री यादव ने बताया कि स्व0 हवलदार खरवार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता रहे। उन्होंने बताया कि स्व0 खरवार की हत्या कादीपुर गांव के पास गुरुवार की रात लगभग लगभग 8ः00 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने साइकिल सवार 60 वर्षीय कायकर्ता को गोली मार दी। पेट में गोली लगते ही कायकर्ता गिर पड़ा और हमलावर फरार हो गए। श्री यादव ने कहा कि फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीणों के साथ परिजन मौके पर दौड़ पड़े। तब तक हमलवार फरार हो गए थे। गंभीर रूप से घायल हवलदार खरवार को परिजन लेकर जहानागंज स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। डाक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। घायल को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव रामदर्शन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में आये दिन हत्या...

22 विकास खण्डों के अन्तर्गत 44 ग्रामीण पार्क/खेल का मैदान, 22 ग्रामीण हाॅट व एनआरएलएम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह का होग-निर्माण-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ। जिलाधिकारी ने वर्ष 2020 के प्रथम दिन जनपद वासियों को मनरेगा के अन्तर्गत 22 विकास खण्डों के अन्तर्गत 44 ग्रामीण पार्क/खेल का मैदान, 22 ग्रामीण हाॅट व एनआरएलएम के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की दीदीयों को 12 पे्ररणा कैंटिन/प्रेरणा जलपान गृह की दी सौगात जिलाधिकारी द्वारा स्वयं विकास खण्ड बिलरियागंज के ग्राम पंचायत गुलवा गौरी में खेल का मैदान व हरैया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बनकट में स्वयं समूह की दीदीयों हेतु प्रेरणा कैंटिन/प्रेरणा जलपान गृह व ग्राम बैजाबारी में मनरेगा के अन्तर्गत ग्रामीण हाॅट का शिलान्यास किया गया।इसी क्रम मे  जिलाधिकारी द्वारा स्वयं विकास खण्ड बिलरियागंज के ग्राम पंचायत गुलवा गौरी में खेल का मैदान व हरैया विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बनकट में स्वयं सहायता समूह की दीदीयों हेतु प्रेरणा कैंटिन/प्रेरणा जलपान गृह व ग्राम बैजाबारी में मनरेगा के अन्तर्गत ग्रामीण हाॅट का शिलान्यास फीता काट कर किया गया  इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने वर्ष2020 के प्रथम दिन जनपद वासियों को मनरेगा के अन्तर्गत 22 विकास खण्डों के अन्तर्गत 44 ग्रामीण पार्क/खेलका मैदान, 22 ग्रामीण हाॅट ...

जिलाधिकारी ने दिया 15000 विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त विद्युत बिल माफ करने के लिए एसी विद्युत को निर्देश

Image
आजमगढ़ 01 जनवरी-- जिन क्षेत्रों में तार व ट्रांसफार्मर नही लगे हैं तथा जो गांव उर्जीकृत नही हैं इसके बाद भी जिन ग्रामीणों के विद्युत की बिल आ रहे हैं, उनको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने 15000 विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त विद्युत बिल माफ करने के लिए एसी विद्युत को निर्देश दिये। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि बिना कनेक्शन के विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत बिल जनरेट न किये जायें। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने से पहले जो विद्युत बिला आया है, उसको कनेक्शन देने के बाद आने वाले विद्युत बिल में ऐडजस्ट किया जायेगा। ‘‘

नेहा सिंह ने वर्ष 2019 में एम0ए0 होम साईन्स से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बनारस से टाप करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया । कुमारी सिंह नेट भी क्वालीफाई कर चुकी है उन्होने बताया कि मैं पी०एच०डी कर प्रोफेसर बनना चाहती हूँ

Image
 आजमगढ़ । ग्राम कोलबाजबहादुर निवासी व तहसील सदर आजमगढ़ में वरिष्ठ सहायक / राजस्व लिपिक के पद पर तैनात श्री गिरीश चन्द्र सिंह की पुत्री कुमारी नेहा सिंह ने वर्ष 2019 में एम0ए0 होम साईन्स से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बनारस से टाप करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया । कुमारी सिंह नेट भी क्वालीफाई कर चुकी है उन्होने बताया कि मैं पी०एच०डी कर प्रोफेसर बनना चाहती हूँ । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व होमसाईन्स के हेड आफ डिपार्टमेंन्ट इन्दिरा मैम के मार्गदर्शन को बताया ।