‘‘बधाई हो आपको बिटिया हुई है’’ 11 जनवरी से अभियान का आरम्भ-जिलाधिकारी
आजमगढ़ 03 जनवरी-- जिलाधिकारी की प्रेरणा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत दिनांक 11 जनवरी 2020 से 26 जनवरी 2020 तक ‘‘बधाई हो आपको बिटिया हुई है’’ अभियान आरम्भ किया जाना है। जिसमें बेटियों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा बधाई हो आपको बिटिया हुई है, नामक पुस्तिका का विमोचन किया जाना है। इस पुस्किता में बेटियों से संबंधित सरकार द्वारा चलायी जा रही समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं को समाहित किया गया है तथा महिलाओं से संबंधित कुछ केस स्टडी (जैसे- महिलाओं पर जुल्म होने के बाद भी सफलता प्राप्त की) को भी समाहित किया गया है।
इस अभियान के दौरान आपके वालेन्टियर्स की आवश्यकता होगी, सामाजिक कार्यकत्री हिना देसाई के नेतृत्व में दिनांक 03 जनवरी 2020 से 10 जनवरी 2020 तक प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव ने बताया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 03 जनवरी को विकास खण्ड हरैया, अजमतगढ़, महराजगंज हेतु तहसील सभागार सगड़ी, दिनांक 04 जनवरी को अतरौलिया, अहिरौला, कोयलसा हेतु तहसील सभागार बूढ़नपुर, 06 जनवरी को मेंहनगर, तरवां, पल्हना हेतु तहसील सभागार मेंहनगर, 07 जनवरी को फूलपुर, मार्टिनगंज, पवई हेतु ज्ञान प्रसाद स्मारक राजकीय महिला पीजी कालेज अम्बारी, 08 जनवरी को बिलरियागंज, पल्हनी, रानी की सराय, जहानागंज, सठियांव हेतु नेरूह हाल, 09 जनवरी को मोहम्मदपुर, ठेकमा, लालगंज हेतु तहसील सभागार लालगंज तथा दिनांक 10 जनवरी 2020 को मिर्जापुर, तहबरपुर हेतु प्रशिक्षण का आयोजन तहसील सभागार निजामाबाद में निर्धारित किया गया है। उक्त सभी स्थानों में निर्धारित तिथि पर प्रातः 11:00 बजे से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
Comments
Post a Comment