Posts

उन्नाव कांड को लेकर सपा सड़क पर

Image
आजमगढ़। उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता को जलाने की घटना के विरोध में आज को सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और कलेक्ट्रेट चौराहे पर सांकेतिक रूप से जाम कर धरना दिया। इसके बाद आरोपितों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर तख्ती पर लिखे नारे के साथ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान योगी सरकार इस्तीफा दें के नारे भी लगाए जा रहे थे। चेतावनी दी कि अगर दुष्कर्म की घटनाएं नहीं रुकीं तो सपाई सड़क से संसद तक संघर्ष करने को बाध्य होंगे। निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि उन्नाव में पीड़िता को रास्ते में पकड़कर तेल छिड़कर जला दिया गया। रात्रि में उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अपराधियों में शासन व पुलिस का भय खत्म हो गया है। राजेश यादव ने कहा कि अपराधी उत्तर प्रदेश में खुलेआम घूम रहे हैं अपराधियों को भाजपा के नेताओं का संरक्षण मिल रहा है। पुलिस गरीबों से नाजायज तरीके से पैसा लूट रही है। हत्याए, बलात्कार छिनैती, लूट आम बात हो गयी है।  समाजवादी के सैकड़ों कायकर्ताओं ने सरकार निन्दा करते हुये कहा कि यदि समय रहते हुये सरकार अपराधियों पर लगाम...

रक्त देने से कोई कमजोरी नहीं होती-जिलाधिकारी

Image
आजमगढ़। अटेवा (आल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन) एवं एनएमओपीएस के आह्वान पर आज को कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर डा. रामआशीष सिंह की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई। अर्द्धसैनिक बलों को सर्मिपत कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन का जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्त देने से कोई कमजोरी नहीं होती है, बल्कि ब्लड साफ रहता है और स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिदगियों को बचाता है। हम सभी लोगों को रक्तदान के इस पुनीत कार्य में सहयोग कर लोगों को जीवनदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति, जिसकी आयु 18 वर्ष के ऊपर है, तो वह रक्तदान कर सकता है। इस अवसर पर एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ‘बंधु’, जिला संयोजक रामरतन यादव, रक्तदान प्रभारी जगदंबा सिंह सहित टीम अटेवा के सदस्य उपस्थित रहे।

अनुपस्थित मिले 134 मंडलीय अधिकारी व कर्मचारी मण्डलायुक्त की गिरी गाज, अनुपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश

Image
आजमगढ़ । मण्डल की तेजतर्रारत मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने शासकीय कार्यालयों में समय से अधिकारियों एवं कर्मचारियों उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं कार्यालयों की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग पांच दर्जन मंडलीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कराया। इस दौरान 134 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। तथा कई कार्यालयों की साफ-सफाई भी अत्यंत खराब पाई गई।       134 अधिकारियों से नाराज मंडलायुक्त ने अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन काटने एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। वहीं समस्त मंडलीय अधिकारियों को हिदायत दी कि कार्यालयों में समय से उपस्थिति एवं साफ-सफाई का आकस्मिक निरीक्षण लगातार करें। सघन निरीक्षण के दौरान कतिपय कार्यालयों में ताला लकटता हुआ भी पाया गया तो कुछ कार्यालयों में कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने के कारण स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर की जांच ही नहीं हो सकी। इससे पूर्ण वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयों में अनुपस्थित 102 कर्मचारी तथा 32 अधिकारी शामिल हैं। मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने सभी अनुपस्थितों का...

सामाजिक संगठन की सदस्यों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Image
आजमगढ़ : सामाजिक संगठन सृजन सखी मंच की सदस्यों ने गुरुवार को जिलाधिकारी शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। सदस्यों का आरोप है कि बुधवार को ब्रह्मस्थान स्थित दुर्गा मंदिर के समीप स्थित विगत कई वर्षों से स्थापित शंकर जी की मूíत के समीप गंदगी देख वहां साफ-सफाई करा रहे थे।  तभी कुछ लोगों ने वहां आकर विरोध किया। शोर सुनकर मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। लगभग 100 वर्षों से मड़ई डालकर रह रही 70 वर्षीय वृद्धा प्रभावती को वहां से भाग जाने तथा मड़ई को ध्वस्त करने की धमकी दी गई। विवाद की स्थित देख मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भी बिना कुछ कहे वापस चली आई। सदस्यों का कहना है कि शंकर जी मंदिर के लिए श्रमदान के साथ एक मंदिर उसी स्थान पर बनाना चाहते हैं जो एक धाíमक कार्य है। वृद्धा के लिए उसी स्थान पर एक मकान बनवाने की अनुमति देने की मांग की गई। इस मौके पर ज्योति, पूनम, ममता, कृतिका आदि रहीं।

Last Talk Edition 2019

Image