अनुपस्थित मिले 134 मंडलीय अधिकारी व कर्मचारी मण्डलायुक्त की गिरी गाज, अनुपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश




आजमगढ़ । मण्डल की तेजतर्रारत मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी ने शासकीय कार्यालयों में समय से अधिकारियों एवं कर्मचारियों उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं कार्यालयों की सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग पांच दर्जन मंडलीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण कराया। इस दौरान 134 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। तथा कई कार्यालयों की साफ-सफाई भी अत्यंत खराब पाई गई।

      134 अधिकारियों से नाराज मंडलायुक्त ने अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतन काटने एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। वहीं समस्त मंडलीय अधिकारियों को हिदायत दी कि कार्यालयों में समय से उपस्थिति एवं साफ-सफाई का आकस्मिक निरीक्षण लगातार करें। सघन निरीक्षण के दौरान कतिपय कार्यालयों में ताला लकटता हुआ भी पाया गया तो कुछ कार्यालयों में कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने के कारण स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर की जांच ही नहीं हो सकी। इससे पूर्ण वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। निरीक्षण के दौरान विभिन्न कार्यालयों में अनुपस्थित 102 कर्मचारी तथा 32 अधिकारी शामिल हैं। मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने सभी अनुपस्थितों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही सभी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या