रक्त देने से कोई कमजोरी नहीं होती-जिलाधिकारी

आजमगढ़। अटेवा (आल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन) एवं एनएमओपीएस के आह्वान पर आज को कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर डा. रामआशीष सिंह की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई। अर्द्धसैनिक बलों को सर्मिपत कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन का जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि रक्त देने से कोई कमजोरी नहीं होती है, बल्कि ब्लड साफ रहता है और स्वास्थ्य भी ठीक रहता है। कहा कि रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया
रक्तदान कई जिदगियों को बचाता है। हम सभी लोगों को रक्तदान के इस पुनीत कार्य में सहयोग कर लोगों को जीवनदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति, जिसकी आयु 18 वर्ष के ऊपर है, तो वह रक्तदान कर सकता है। इस अवसर पर एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ‘बंधु’, जिला संयोजक रामरतन यादव, रक्तदान प्रभारी जगदंबा सिंह सहित टीम अटेवा के सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या