सामाजिक संगठन की सदस्यों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन


आजमगढ़ : सामाजिक संगठन सृजन सखी मंच की सदस्यों ने गुरुवार को जिलाधिकारी शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। सदस्यों का आरोप है कि बुधवार को ब्रह्मस्थान स्थित दुर्गा मंदिर के समीप स्थित विगत कई वर्षों से स्थापित शंकर जी की मूíत के समीप गंदगी देख वहां साफ-सफाई करा रहे थे।


 तभी कुछ लोगों ने वहां आकर विरोध किया। शोर सुनकर मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। लगभग 100 वर्षों से मड़ई डालकर रह रही 70 वर्षीय वृद्धा प्रभावती को वहां से भाग जाने तथा मड़ई को ध्वस्त करने की धमकी दी गई। विवाद की स्थित देख मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भी बिना कुछ कहे वापस चली आई। सदस्यों का कहना है कि शंकर जी मंदिर के लिए श्रमदान के साथ एक मंदिर उसी स्थान पर बनाना चाहते हैं जो एक धाíमक कार्य है। वृद्धा के लिए उसी स्थान पर एक मकान बनवाने की अनुमति देने की मांग की गई। इस मौके पर ज्योति, पूनम, ममता, कृतिका आदि रहीं।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या