जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक चयन परीक्षा का आयोजन दिनांक 17 अक्टूबर को
आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक चयन परीक्षा का आयोजन दिनांक 17 अक्टूबर 2021 (दिन रविवार) को दो सत्र में प्रथम पाली (सहायक अध्यापक/प्रधानाध्यापक, प्रथम प्रश्न पत्र) प्रातः 10ः00 से 12ः30 बजे व द्वितीय पाली (सहायक अध्यापक/प्रधानाध्यापक, द्वितीय प्रश्न पत्र) अपरान्ह 2.00 से 03.00 बजे तक जनपद में निर्धारित प्रथम पाली में 34 केन्द्रो पर व द्वितीय पाली में 03 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होनी है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, सचल दल प्रभारी एवं प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो पर्यवेक्षक (प्रशासन/शिक्षा विभाग) को परीक्षा केन्द्रवार तैनात करने हेतु निर्देश दिया गया है।
उपरोक्तानुसार निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करने एवं शान्ति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने व परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्र/गोपनीय परीक्षा सामग्री पहुॅचाने हेतु प्रति 1 से 2 परीक्षा केन्द्रवार सचल दल प्रभारी व परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित कराने हेतु जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है। इसी के साथ ही उप जिला मजिस्ट्रेट फूलपुर रावेन्द्र सिंह, उप जिला मजिस्ट्रेट मार्टीनगंज दिनेश कुमार मिश्र, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र पीके मौर्य, जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोविन्द कुमार उपाध्याय, उप जिला मजिस्ट्रेट निजामाबाद राजीव रत्न सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल, उप जिला मजिस्ट्रेट बूढ़नपुर अरविन्द कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार पुष्कर, जिला कृषि अधिकारी गगनदीप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) विनोद कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लोनिवि संजीव कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार की तैनाती सचल दल प्रभारी के रूप में की गयी है। उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12.00 बजे जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में नेहरू हाल के सभाकक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रश्नपत्रों को परीक्षा वाले दिन डबल लाक से प्राप्त कर उन्हें परीक्षा केन्द्रों पर समय से पूर्व सुरक्षित पहुंचाने का दायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक तथा नामित मजिस्ट्रेट राजू कुमार तहसीलदार, सदर आजमगढ़ का संयुक्त रूप से होगा। सम्बन्धित मजिस्ट्रेट (सचल दल प्रभारी) को दिनांक 17 अक्टूबर 2021 को प्रातः 06ः00 बजे कोषागार से परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्नपत्र/गोपनीय सामग्री प्राप्त कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक अपने स्तर से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त पर्यवेक्षकों को जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिया है कि परीक्षा केन्द्र पर एक दिन पूर्व दिनांक 16 अक्टूबर 2021 की सायंकाल में पहुंचकर वहॉ बैठक व्यवस्था, स्वच्छता तथा सुरक्षा आदि की व्यवस्था की पूर्व में ही पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें। परीक्षा तिथि 17 अक्टूबर 2021 को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 07ः30 तक प्रत्येक दशा में पहुंचकर कन्ट्रोल रूम 05462- 297477 पर अवगत कराना सुनिश्चित करेगे। प्रश्न-पुस्तिका के पैकेट परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटे पूर्व केन्द्राध्यक्ष, दो कक्ष निरीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में खुलवाएं तथा अपनी उपस्थिति में ही प्रश्नपत्रों का वितरण सुनिश्चित कराये। प्रश्न पत्र के खोलने के पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि प्रश्न पत्र उसी केन्द्र तथ उस पाली की परीक्षा के लिए ही हैं। प्रशन पत्र खोले जाने के समय की वीडियो रिकॉर्डिंग कराया जाना अनिवार्य है तथा इस आशय के प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर लिये जायेंगे। लगाये गये पर्यवेक्षक अपनी देख रेख में शुचितापूर्ण ढ़ंग से परीक्षा को सम्पादित करायेंगे। परीक्षा सम्पन्न हो जाने के उपरान्त इसकी सूचना परीक्षा समिति के सदस्य सचिव (जिला विद्यालय निरीक्षक) को दी जायेगी।
उन्होने कहा कि परीक्षा समाप्ति के पश्चात् परीक्षा सामग्री (सभी रंगीन सील्ड पैकेट्स) को पालीवार सील कराकर दोनों पर्यवेक्षक, केन्द्राध्यक्षों/प्रतिनिधि के साथ कोषागार कार्यालय में सुरक्षित जमा करायेंगे। समस्त केन्द्र व्यवस्थापक नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तरदायी होगें। सचल दल प्रभारी परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर पर्यवेक्षक से समन्वय बनाये रखेगें तथा परीक्षा समाप्ति के पश्चात ट्रंक आदि को वापस कोषागार में सुरक्षित रखवाना सुनिश्चित करेंगे।
Comments
Post a Comment