उद्योग स्थापना बेरोजगारी कम करने का सशक्त माध्यम-मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी
आज़मगढ़। मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने कहा है उद्यम स्थापना हेतु इच्छुक लोगों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारी पूरी जानकारी दें तथा उचित मार्ग दर्शन भी करें, ताकि इच्छुक व्यक्ति अनावश्यक भाग दौड़ से बच सकें। उन्होंने यह भी कहा की उद्योग स्थापना बेरोजगारी कम करने का सशक्त माध्यम है  इसलिए इच्छुक को अनुमन्य सुविधायें समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने शनिवार को अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रायः जानकारी के अभाव में उद्यम स्थापना हेतु इच्छुक लोगों को अनावश्यक रूप से भाग दौड़ करनी पड़ती है तथा स्थापना में भी गैर जरूरी तौर पर विलम्ब हो जाता है। उन्होंने कहा कि एक उद्योग स्थापित होने के कई लोगों को रोजगार मिल जाता है, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को उद्यम स्थापना के प्रति प्रेरित किया जाय। बैठक में उद्यामियों से उनकी समस्याओं की जानकारी करने पर पाया गया कि मण्डल के तीनों जनपदों में उद्योगों के समक्ष विद्युत की अधिक समस्यायें हैं। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि आगामी बैठकों में तीनों जनपद के सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ताओं को अनिवार्य रूप से बुलाया जाय ताकि मौके पर ही विद्युत की समस्याओं का निराकरण संभव हो सके।
  मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमन्त्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा में पाया कि इस कार्यक्रम के तहत जनपद बलिया में निर्धारित लक्ष्य 52 के सापेक्ष मात्र 9 लोगों को कुल 18.360 लाख की मार्जिन मनी अवमुक्त की गयी है, जो 18.15 प्रतिशत है। इसी प्रकार मुख्यमन्त्री युवा स्वरोजगार योजना में जनपद मऊ की स्थिति सन्तोषजनक नहीं है। उन्होंने इस ओर विशेष ध्यान देकर लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि लाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। मण्डलीय उद्योग बन्धु की पूर्व में बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन के सम्बन्ध में विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद आज़मगढ़ के औद्योगिक आस्थान में केबिल लगाकर इण्डस्ट्री के फीडर को सुरक्षित कर दिया गया है। जनपद मऊ में औद्योगिक इकाईयों को इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी में छूट दिलाये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित उद्यमी द्वारा अवगत कराया गया कि वांछित प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है। इसी प्रकार जनपद बलिया के औद्योगिक आस्थान रसड़ा, जिसमें जर्जर तार को बदले का प्रकरण काफी पुराना था, के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि पूरे तार बदल दिये गये हैं।
  इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त रंजन चतुर्वेदी, यूपीएसआईडीए गोरखपुर उप प्रबन्धक एससी पाण्डेय, उप श्रमायुक्त रोशन लाल, ज्वाइंट कमिश्नर वणिज्य कर मुहम्मद यहिया अन्सारी सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं तीनों जनपद के उद्यमी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या