Posts

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या

Image
आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस ने दहेज हत्या में वांक्षित दो अभियुक्तों को गिरप्तार कर लिया है। बताया जाता है कि वादिनी विट्टन राय पत्नी विजय राय निवासी मिर्जापुर ठेकमा थाना बरदह जिला आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया था कि मेरी बेटी निधि की शादी दुर्गेश राय उर्फ मटरू पुत्र कमलेश राय निवासी मालटारी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के साथ हुई थी। दहेज में 02 लाख रूपया व बुलेट मोटर साईकिल के लिये उसके ससुराल वालो ने उसे प्रताड़ित किया तथा न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 - 579/2023 धारा - 498ए/304बी भादवि बनाम 1- पति दुर्गेश राय उर्फ मटरू पुत्र कमलेश राय 2. आशा देवी पत्नी कमलेश राय 3. कमलेश राय पुत्र श्रीराम राय निवासीगण मालटारी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी सगडी द्वारा सम्पादित की जा रही है ।      अभियुक्तों को दिनांक 26-08-2023 को उपनिरीक्षक नीलमणि सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कमलेश राय पुत्र श्रीराम राय ग्राम मालटारी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ तथा उनके घर से समय करीब 13.05 बजे गिरफ्तार...

युवती से छेड़खानी का आरोपी गिफ्तार

Image
आजमगढ़। जिले की जीयनपुर पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी को आरोपी को दबोच लिया है। प्राप्त समाचार के अनुसार वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि अभियुक्त 1. राजवन्त सिंह पुत्र रामबदन सिंह निवासी हरसिंहपुर पो0 सगड़ी जनपद आजमगढ ने वादिनी को अपने प्रेम जाल में फसांया तथा बात न करने पर मम्मी पापा को जान से मारने की धमकी देते हुए मेरा शारिरिक व मानसिक शोषण किया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 580/2023 धारा 354,506 भादवि व 3(2)ट एससी एसटी एक्ट पंजिकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी सगड़ी द्वारा सम्पादित की जा रही है। दिनांक 26/08/2023 को उपनिरीक्ष रवीन्द्र प्रताप यादव मय हमराह द्वारा मु मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजवन्त सिंह पुत्र रामबदन सिंह निवासी हरसिंहपुर पो0 सगड़ी जनपद आजमगढ को अभियुक्त के घर से समय करीब 13.40 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रवीन्द्र प्रताप यादव थाना जीयनपुर आजमगढ़ कांस्टेबल उत्कर्ष शुक्ला थाना जीयनपुर आजमगढ़, कांस्टेबल इन्द्रराज यादव थाना जीयनपुर आजमगढ़ शामिल रहे।

अवैध असलहा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

Image
आजमगढ़। शहर कोतवाली उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक  राजकिशोर शर्मा मय हमराह द्वारा घण्टाघर के पास संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध असलहा लेकर आटीओ चौराहे से आ रहा है। इस सूचना पर उ0नि0 राजीव कुमार सिंह मय हमराह द्वारा बवाली मोड़ के पास चेकिगं के दौरान अभियुक्त रंजीत सैनी पुत्र मोती सैनी निवासी ग्राम रामलीला मैदान थाना सिधारी जनपद आजमगढ उम्र 31 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 01 अवैध तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामदगी व गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थानास्थानीय पर मु0अ0सं0 480/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टी में उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राजकिशोर शर्मा। कांस्टेबल बसन्त लाल (थाना कोतवाली आजमगढ़, कांस्टेबल . काशी कुमार शहर कोतवाली आजमगढ शामिल रहे।

सरकारी पर दबंगो ने किया कब्जा

Image
आजमगढ़ तहसील मेहनगर के अमारी गाँव का एक मामला खुलकर सामने आया है अमारी गाँव मे सरकारी पोखरी गाता नम्बर 571 जो लगभग 9 बिस्वा एवं भीटा 573 नम्बर जो 22 बिस्वा का है। गाँव के ही दबंग गोलबंद सन्तराज यादव, व नन्दलाल यादव पुत्र गढ़ रामदेव यादव द्वारा सरकार पोखरी को पाटकर कब्जा किया जा रहा है। एव भीटे की जमीन पर उन्ही दबंगो द्वारा खेती भी की जा रही है। जनहित की लड़ाई लड़ रहे अमारी गांव निवासी राजबब्बर पुत्र प्रभुनाथ यादव ने उपजिलाधिकारी एव मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी जिसे संज्ञान में लेते हुवे सरकार के मन्सा के अनुरूप अबैध अतिक्रमण पुलिस प्रसासन के साथ सरकारी जमीन खाली कराई गई थी। लेकिन दबंगों ने प्रशासन की आंख में धूल झोकते हुवे गुंडई के बल पर पुनः कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत राजबब्बर यादव ने पुनः 21 अगस्त 2023 को उपजिलाधिकारी मेहनगर को लिखित तहरीर दी है। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार छेत्रिय लेखपाल द्वारा अधिकारी को गुमराह करते हुवे गलत रिपोर्ट लगाई गई है। जहाँ मनबढ़ दबंगो द्वारा सरकारी जमीन पर पुनः कब्जा करने का वीडियो भी शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

राशन माफिया ने दी पत्रकार को धमकी

Image
आजमगढ़। राजापुर सिकरौर ब्लॉक रानी की सराय निवासी बीते कुछ दिन पूर्व से लगातार चर्चा में चल रहा गुंडा एक्ट का माफिया डॉन कोटेदार गुफरान अहमद जिसका पूर्व में गुंडा एक्ट सहित संगीन धाराओं में अपराधिक इतिहास है। गुफरान अहमद पर पत्रकार को धमकी देने का भी मुकदमा दर्ज हुआ है इसके बाद गुफरान अहमद पर कुछ दिन पहले राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने का भी मुकदमा दर्ज हुआ है। जितेंद्र मौर्य द्वारा कराए गए एफ आई आर मे सुलह न करने पर डॉन गुफरान अहमद ने पत्रकार बनकर धमकी दे रहा है एफ आई आर होने के बाद भी माफिया कोटेदार गुफरान अहमद अपनी दबंगई और गुंडई नहीं छोड़ रहा है। गुफरान अहमद पत्रकार जितेन्द्र मौर्य को फोन करके धमकी दिया है की मैं सरायमीर से पत्रकार बोल रहा हूं मामले को किसी तरह खत्म कर दो नहीं तो तुम्हारे खिलाफ जनपद के 22 ब्लॉक में 22 मुकदमा दर्ज कराऊंगा। गुफरान अहमद का वायरल ऑडियो में यहां तक धमकी दे दे डाला है कि मामले को किसी हालत में खत्म करो गुफरान अहमद के वायरल ऑडियो में यह भी अफवाह फैलाई जा रही है कि 60 से 70 लोग आपके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने आए थे गुफरान अहमद के वायरल ऑडियो में अपने आपको बार-...

शादी के फर्जी दस्तावेज तैयार करने के 03 आरोपी गिरफ्तार

Image
     आजमगढ़़। फूलपुर पुलिस ने शादी के नाम पर फर्जी दस्तावेत तैयार करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त समाचार के अनुसार वादिनी मुकदमा अस्मा परवीन सा0 बक्सपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादिनी के पति को शादी शुदा जानते हुए भी बरगला कर अभियुक्ता सजराजिया वादिनी के पति के आधार कार्ड पर फर्जी हस्ताक्षर कर निकाह नामा बनाकर शादी के फर्जी कागजात तैयार कर ली तथा वादिनी द्वारा पूछने पर अभियुक्ता सजराजिया के परिवार वालो द्वारा वादिनी को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 302/2023 धारा 419/420/467/468/471/506/120बी भादवि0 बनाम सजराजिया पुत्री जियाऊद्दीन सा0 बक्सपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ आदि के विरुध पंजीकृत कर विवेचना निरीक्षक अपराध संजय कुमार सिंह के द्वारा की जा रही है । गिरफ्तारी का विवरण–      उपनिरीक्षक  जयप्रकाश पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोरक्त से सम्बन्धित अभियुक्तो 1. जियाऊद्दीन पुत्र स्व0 आफताब अहमद उम्र 52 वर्ष तथा अभियुक्ता 2.शजरा जिया पुत्री जियाऊद्दीन उम...