Posts

निदान कार्ड के जरिए स्वास्थ्य, शिक्षा सम्मान के लिए आगे आए-इन्द्रेश प्रजापति

Image
               आजमगढ़। सामाजिक निदान वेलफेयर फांउडेशन की तरफ से डा अम्बेडकर पार्क में एक मंडलीय बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप से संस्थापक इन्द्रेश प्रजापति, पूर्वांचल सचिव सुभाष राम मौजूद रहे। अध्यक्षता गणेश प्रसाद गौतम व संचालन वाराणसी मंडल के संदीप पाटिल ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक इन्द्रेश प्रजापति ने बताया कि संगठन द्वारा जारी निदान कार्ड के जरिए स्वास्थ्य, शिक्षा सम्मान के लिए आगे आए। कार्ड के जरिए हम 40 प्रतिशत स्वास्थ्य के इलाज में सम्बद्ध निजी अस्पतालों में छूट प्रदान होगी। वहीं शिक्षा के लिए जिला व ब्लाक स्तरीय लाइब्रेरी स्थापित होगी। इसके साथ ही संगठन आने वाले दिनों में आर्थिक रूप से कमजोरों की शादी कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अन्य वक्ताओं में वाराणसी प्रभारी शशिकांत, जनपद ब्लाक कोआर्डिनेटर पूनम सिंह, सिम्मी कौर आदि मौजूद रहे।           इस अवसर त्रिवेणी प्रसाद, अंदीय कुमार, उत्तम, राजकुमारी, सुनीता शर्मा, पूनम सिंह सहित निदान मित्र मौजूद रहे।

देश ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के रूप में अपने सबसे बहादुर सैनिकों में से एक जांबाज भारत माता के सपूत को खो दिया-बिजेन्द्र सिंह

Image
                    आजमगढ़। महाराणा प्रताप सेना की ओर से सिधारी स्थित एक होटल के सभागार में एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमे मौजूद लोगों ने सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 11 सैनिकों के निधन पर गहरा शोक जताते हुए उनके चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित किया।श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए सेना प्रमुख बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत का आकस्मिक निधन हो गया। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत अन्य 11 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में देश ने अपने जाबांज योद्धाओं को खो दिया। समूचे देश के लिए यह घटना बहुत ही दुखद है। देश ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के रूप में अपने सबसे बहादुर सैनिकों में से एक जांबाज भारत माता के सपूत को खो दिया।                अध्यक्षीय संबोधन में हरिलाल यादव ने कहा कि सीडीएस ने अत्यंत समर...

सीडीएस ने अत्यंत समर्पण के साथ मातृभूमि की सेवा की है-सत्येन्द्र राय

Image
                         आजमगढ़। परिवर्तन सेवा संस्थान गांधीगिरी टीम की ओर से कुंवर सिंह उद्यान में एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन शुक्रवार को किया गया। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 11 सैनिकों के चित्र के समक्ष कैंडिल जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए गांधी गिरी टीम के सचिव विवेक पांडेय ने कहा कि तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत का आकस्मिक निधन हो गया। इस हादसे में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत अन्य 11 लोगों की मौत हो गई।           जनरल बिपिन रावत ने अपने शानदार करियर में परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना पदक, विशिष्ट सेवा मेडल समेत कई सम्मान हासिल किए थे; वे देश के गौरव थे जिन पर हर भारतीय को नाज है। उन्होंने कई कठिन सैन्य जरूरतों के वक्त चुनौतियों को सफलता में बदलने का अद्भुत काम किया। जनरल बि...

विकास से कोसो दूर है निजामाबाद

आजमगढ़। अंडमान एंड निकोबार जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष प्रजापति ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि निजामाबाद क्षेत्र ब्लैक पाटरी के साथ-साथ पौराणिक भूमि रही लेकिन आज भी विकास से कोसो दूर है। इसके उत्थान की लड़ाई अब अंडमान एंड निकोबार जनता पार्टी लड़ेगी। इस बाबत राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष प्रजापति ने कहा कि आज भी यहां यातायात साधनों का अभाव हैं। क्षेत्र में न तो सरकारी बसें दौड़ रही है न ही रेलेवे की सुविधाएं ही मयस्सर हो रही है। जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। हम प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मांग करते है कि आजमगढ़ से होकर शाहगंज की तरफ आने जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को फरिहां स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए रोका जाना जरूरी है। वर्तमान में एक्सप्रेस ट्रेन या तो सरायमीर में रूक रही है या फिर आजमगढ़ स्टेशन पर। जिसके कारण निजामाबाद के यात्रियों को भारी दुश्वारियों को सामना करना पड़ता है। उन्होंने रेलवे विभाग से इस समस्या पर आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा कि इसको लेकर पार्टी हर स्तर से संघर्ष करेगा।

आजमगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

आजमगढ़ ।आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज स्वास्थ्य विभाग की रक्तदान मोबाइल वैन आजमगढ़ ।आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज स्वास्थ्य विभाग की रक्तदान मोबाइल वैन के माध्यम से सुकन्या सौभाग्य मार्ट, हाफिजपुर, आजमगढ़ में रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया। रक्तदान कैम्प का उद्घाटन संस्थान की यूपी हेड अस्मिता सिंह द्वारा किया गया। संस्थान की अस्मिता सिंह ने बताया कि सुकन्या सौभाग्य महिलाओं को प्लास्टिक फ्री पर्यावरण, मिशन शक्ति तथा महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य आदि के सम्बन्ध में जागरूक करने का कार्य करती है। उन्होने बताया कि सुकन्या सौभाग्य की पहल पर महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर आर्थिक मजबूत बन रही हैं। महिलाओं का सम्मान और खयाल रखना सुकन्या सौभाग्य का दायित्व है। इस अवसर पर सुकन्या सौभाग्य संस्थान कि यूपी हेड अस्मिता सिंह, गौरव श्रीवास्तव, अंतिमा, विकास, चांदनी, धर्मेंद्र, सौरभ, निशा, सिंधु सहित समस्त स्टाफ के कुल 20 लोगों ने रक्तदान किया। सुकन्या सौभाग्य संस्थान कि यूपी हेड अस्मिता सिंह ने समस्त जनपद वासियों से अपील किया कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करने से जहॉ मानसिक सुकून मिलता है, वहीं इससे कई की...

अखिल भारतीय चौहान महासभा के जिलाध्यक्ष को वोटर लिस्ट में मृतक दिखाया गया

Image
               आजमगढ़। पुनरीक्षण के दौरान जीवित व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट से काटने का मामला जैसे ही प्रकाश में आया तो शहर से सटे हीरापट्टी के ग्रामीण भड़क गए। गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा और इस खेल में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग किया।विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का कार्य जोरों पर चल रहा है। जिसमें नए मतदाता को जोड़ने और मृतकों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे है। वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के दौरान हीरापट्टी गांव निवासी व जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के जिला सचिव, अखिल भारतीय चौहान महासभा के जिलाध्यक्ष अनिल चौहान को मृतक दिखाकर प्रारूप-7 भरकर नाम काटने के लिए किसी ने बीएलओ उर्मिला देवी को आवेदन किया गया था। बीएलओ के सर्वे के दौरान अनिल चौहान को इसकी जानकारी हुई। श्री चौहान ने बताया कि मेरे अलावा गांव निवासी बेचू चौहान के नाम से भी किसी व्यक्ति द्वारा आवेदन किया गया है। बेचू चौहान विदेश में है। उन्होने कहाकि बीएलओ की सक्रियता से वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने की साजिश का पता चला...

हाकी नेशनल चैम्पियनशिप में चयन होने से खेल प्रेमियों में काफी हर्ष व्याप्त है

Image
          आजमगढ़। जिले के दो हाकी खिलाड़ियों का चयन पुणे में होने वाले सीनियर हाकी नेशनल चैम्पियनशिप में होने से खेल प्रेमियों में काफी हर्ष व्याप्त है। शिब्ली नेशनल कालेज के हाकी कोच व जिला हाकी संघ के सचिव मो. अशद खान ने बताया कि हाकी खिलाड़ी शिवानन्द मौर्य पुत्र स्व. रामफेर मौर्य लेडूवा और अंगद मौर्य पुत्र शिवचंद मौर्य दूधनारा का चयन असम स्टेट से ट्रायल खेलने के बाद पुणे (महाराष्ट्र) में 11 से 20 दिसंबर तक होने वाले सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। दोनों हाकी खिलाड़ी चैम्पियनशिप में खेलने के लिए पुणे जायेंगे। जिले के दोनों हाकी खिलाड़ियों का चयन सीनियर हाकी नेशनल चैम्पियनशिप के लिए होने पर हाकी खिलाड़ियों और अन्य खेल प्रेमियों में हर्ष व्याप्त है। दोनों खिलाड़ी हाकी कोच मो. अरशद खान की देखरेख में प्रशिक्षण लेते है।                इनके कामयाबी के पीछे परिवार, कोच और शिब्ली कालेज के स्पोर्ट्स इंचार्ज मो. नसीम अहमद खान का विशेष योगदान रहा है। चयन होने पर सलमान कमर, इरफान (कोच), रामआसरे, मेराज अहमद, राशिद, एकलाख, ...