निदान कार्ड के जरिए स्वास्थ्य, शिक्षा सम्मान के लिए आगे आए-इन्द्रेश प्रजापति
आजमगढ़। सामाजिक निदान वेलफेयर फांउडेशन की तरफ से डा अम्बेडकर पार्क में एक मंडलीय बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप से संस्थापक इन्द्रेश प्रजापति, पूर्वांचल सचिव सुभाष राम मौजूद रहे। अध्यक्षता गणेश प्रसाद गौतम व संचालन वाराणसी मंडल के संदीप पाटिल ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक इन्द्रेश प्रजापति ने बताया कि संगठन द्वारा जारी निदान कार्ड के जरिए स्वास्थ्य, शिक्षा सम्मान के लिए आगे आए। कार्ड के जरिए हम 40 प्रतिशत स्वास्थ्य के इलाज में सम्बद्ध निजी अस्पतालों में छूट प्रदान होगी। वहीं शिक्षा के लिए जिला व ब्लाक स्तरीय लाइब्रेरी स्थापित होगी। इसके साथ ही संगठन आने वाले दिनों में आर्थिक रूप से कमजोरों की शादी कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अन्य वक्ताओं में वाराणसी प्रभारी शशिकांत, जनपद ब्लाक कोआर्डिनेटर पूनम सिंह, सिम्मी कौर आदि मौजूद रहे। इस अवसर त्रिवेणी प्रसाद, अंदीय कुमार, उत्तम, राजकुमारी, सुनीता शर्मा, पूनम सिंह सहित निदान मित्र मौजूद रहे।