जन-जन को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों की जानकारी दिये जाने का निर्देश
आजमगढ़ । माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ के दिशा -निर्देशों के अनुपालन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ सुश्री अनीता की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन जनपद न्यायालय आजमगढ़ में किया गया। उपस्थित अधिकारीगण को दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से दिनांक 14 नवम्बर 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव को सफल बनायें जाने हेतु अपना पूर्ण सहयोग देने का निर्देश दिया गया है। आम जनमानस को राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक सहायता कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध कराने एवं जनपद आजमगढ़ के प्रत्येक गांव, पंचायतों, कस्बों, ब्लॉकों आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर राज्य प्राधिकरण द्वारा जारी कार्ययोजना के तहत जन-जन को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलापों की जानकारी दिये जाने, विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यों की जानका...