सरकार अब अपने मंत्रियों के द्वारा किसानों पर जुल्म कर रही है-इम्तेयाज बेग


        आजमगढ़। लखीमपुर खीरी में संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन में किसानों के साथ हुई बर्बरता व जुल्म के विरोध और शहीद किसानों के सम्मान में मंगलवार की शाम किसान सभा द्वारा कैंडिल मार्च निकाला गया। यह कैंडिल मार्च किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग, खरपत्तू राजभर, कमला राय के नेतृत्व में कुंवर सिंह उद्यान से निकलकर कलेक्ट्रेट होते हुए चौराहे पर आकर समाप्त हुआ।प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहाकि वर्तमान सरकार अब अपने मंत्रियों के द्वारा किसानों पर जुल्म कर रही। लखीमपुर खीरी जैसी घटना आजतक कभी नहीं हुई। इस तरह का कार्य केवल जनरल डायर ने अपने दौर में किया था। उन्होने कहाकि अगर भाजपा सरकार संवैधानिक है और जनता का सम्मान कर रही है तो उसे केन्द्रीय राज्य मंत्री को पद से हटा देना चाहिए। जिससे की जांच प्रभावित न हो और दोषी को सजा मिल सकें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो किसान अपना आंदोलन और तेज करेगा। उन्होने कहाकि हरैया, मनिकाडीह में जानकी मौर्या, विजयी सिंह, गेलवारा में रामाज्ञा यादव, दुर्गबली राम, विश्राम यादव, देवगांव में बसीर मास्टर, रामकिशुन गुड्डू चौहान, रमेश शिवपूजन, अनवर, खजुरी में रामनरायन सिंह, दयाराम ओमप्रकाश, शांति देवी, रामलखन राजभर द्वारा भी कैंडिल मार्च निकाला गया।
        इस अवसर पर सुरेन्द्र यादव, अशोक राय, जियालाल, शहनवाज बेग, राजित यादव, लक्ष्मण चौहान, रामलगन मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या