Posts

कूटरचना व जलसाजी करने वालों के प्रमाण पत्र हुये रद्द

Image
               आजमगढ़। अभिलेखों में कूटरचना व जलसाजी कर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनवाकर सरकार नौकरी करने वाले तीनों भाईयों के जाति प्रमाण पत्र निरस्त किये जाने का आदेश जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति ने दिया है। यह कार्यवाही मेंहनगर तहसील के टण्डवा खास गांव निवासी बालेश्वर सिंह पुत्र स्व. शिवपूजन सिंह के शिकायत पर हुई है।मेंहनगर तहसील के टण्डवा खास गांव निवासी रामकुमार गोंड, श्याम गोंड एवं लक्षिमन गोंड पुत्रगण मोती राम को क्रमांक 641 3 जनवरी 2007, 608 19 दिसम्बर 2006 व 607 19 दिसम्बर 2006 को तहसील मेंहनगर द्वारा अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया था। जाति प्रमाण पत्र जारी होने के बाद तीनों भाई अनुसचित जनजाति के कोटे से सरकारी नौकरी कर रहे हैं। जब इसकी जानकारी बालेश्वर सिंह स्व. शिवपूजन को हुई तो उन्होने मामले की शिकायत अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग, आयुक्त न्यायिक मंडल आजमगढ़ व जिलाधिकारी से किया। जिसमें उन्होने राम कुमार गोंड, श्याम गोंड, लक्षिमन गोंड पुत्रगण मोतीराम गोंड को पिछड़ी जाति (कहार) होने के बाद भी अभिलेखों में कूटरचना कर...

कश्मीर घाटी में हुई हिन्दूओं की नृशंस हत्या के विरोध में मुख्यालय पर प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला फूंका

Image
                    आजमगढ़। कश्मीर घाटी में हुई हिन्दूओं की नृशंस हत्या के विरोध में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के पदाधिकारियों ने मुख्यालय पर प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला फूंका। राष्ट्रपति को पत्रक भेजकर पाकिस्तान समर्थित इस्लामिक आतंकवाद पर कार्यवाही किये जाने की मांग किया।बजरंग दल के जिला संयोजक शशांक तिवारी ने कहाकि कश्मीर घाटी में पांच दिनों में सात हिन्दुओं की पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने हत्या कर दिया। आतंकवादियों के इस कृत्य से देश का हिन्दू समाज आहत है। घाटी                में हिन्दूओं का पुर्नवास रोकने और भयभीत कर पलायन के लिए मजबूर करने के लिए आतंकवादियों ने यह घृणित कार्य किया है। उन्होने कहाकि भारत की पावन धरती को रक्तरंजित व विभाजित करने की मानसिकता रखने वालों को चिन्हित कर सेना को इनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए पूरी छूट देनी चाहिए। उन्होने कहाकि आतंकवाद पूरे विश्व की समस्या है। आतंकवाद का राजनैतिक हथियार के लिए प्रयोग करने वाले आतंकी...

खुफिया कैमरे की जद में सरायमीर

Image
               आजमगढ़ । मिनी दुबई कहे जाने वाले कस्बा सरायमीर में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को तीन स्थानों पर सुरक्षा की ²ष्टि से लखनऊ-बलिया मुख्य मार्ग पर पुलिस बूथ खरेवां मोड़, पुलिस बूथ मुख्य बाजार एवं संजरपुर पुलिस बूथ पर दर्जन भर खुफिया कैमरे लगा दिए हैं। सभी कैमरे को अपने मोबाइल से कनेक्ट करा दिए है, ताकि रोड पर अपराधियों के आवागमन पर नजर रखी जा सके। अभी दो सप्ताह पूर्व थाना प्रभारी ने कस्बा भ्रमण के दौरान प्रतिष्ठानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर को सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश दिए थे। कुछ बड़े प्रतिष्ठानों पर कैमरे नहीं लगाए गए थे, तो उन्हें निर्देश दिया था कि कैमरे लगवा लें। साथ ही दुकानदारों को आगाह भी किया था कि अगर कोई युवक प्रतिष्ठानों के पास एक से अधिक बार घूमता दिखाई दे तो तुरंत थाने पर सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इंस्पेक्टर ने बताया कि तीन स्थानों पर खुफिया कैमरे लग गए हैं। अभी तीन स्थानों पर खुफिया कैमरे लगाने के प्रयास में हैं। जल्द ही तीन स्थानों पर भी दर्जन भर कैमरे लग जाएंगे...

पीड़िता ने पड़ोसी पर लगाया निवस्त्र करने का आरोप

Image
             आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र की निवासनी शबनम बानो पत्नी एजाज अहमद ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायती पत्रक सौंपा और जानमाल सुरक्षा की गुहार लगाई।एसपी को दिये गये पत्रक में पीड़िता ने बताया कि उसका पति जीविकोपार्जन के लिए विदेश रहता है। इसी का फायदा उठाकर पड़ोस का रहने वाला एक युवक बीते 6 अक्टूबर को घर में घुसकर गालियां देते हुए बेवजह मारने पीटने लगा। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसे निर्वस्त्र कर दिया। शोर सुनकर आस पास के लोगों ने बीच बचाव किया। युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए स्थानीय थाने पर तहरीर दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। कार्यवाही न होने से युवक बार बार जानमाल की धमकी दे रहा है।

छात्रवृत्ति हेतु आवेदन 11 तक करें

Image
               आजमगढ़ 08 अक्टूबर-- जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद आजमगढ़ के पूर्वदशम शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि पूर्वदशम संस्था जो 02 वर्ष से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन न करने वाले संस्थानों को निदेशालय स्तर से ब्लाक किया गया था, उसे अनब्लाक कर दिया गया है। जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन किया जा सकता है, जिसकी अन्तिम तिथि 11 अक्टूबर 2021 है।                उन्होने जनपद के समस्त संस्थाओं को सूचित किया है कि जो पूर्वदशम संस्था (कक्षा 09-10) ब्लाक थे, वे संस्थाएं अनब्लाक हो गये है। संस्थायें प्रत्यावेदन के साथ संस्था का अभिलेख संलग्न कर जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय से पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा

Image
               आजमगढ़ 08 अक्टूबर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को गोल्डेन कार्ड से आच्छादित करें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास (शहरी/ग्रामीण) के जितने भी लाभार्थी हैं, उनका शत प्रतिशत आयुष्मान भारत कार्ड को बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोटेदार से संपर्क कर अंत्योदय कार्डधारक लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांग एवं विधवा पेंशन पाने वाले सभी लाभार्थियों का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी सीएससी एवं पीएचसी पर आने वाले पात्र व्यक्तियों का शत प्रतिशत आयुष्मान भारत कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर मेले का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्राइवेट चिकित्सालयों में भी आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट चिकित्सालयों में बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें कि यहां आयुष्मान भारत गोल्डन ...

नारी शक्ति डांडिया महोत्सव का आयोजन आज

Image
               आजमगढ़। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नारी शक्ति संस्थान के तत्वावधान में नारी शक्ति डांडिया महोत्सव का आयोजन सिधारी स्थित मंगलम् होटल के सभागार में 9 अक्टूबर को सायं 5 बजे से आयोजित किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए नारी शक्ति संस्थान सचिव डा. पूनम तिवारी ने नारी शक्ति से अपील किया कि डांडिया महोत्सव में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें।