खुफिया कैमरे की जद में सरायमीर


            आजमगढ़ । मिनी दुबई कहे जाने वाले कस्बा सरायमीर में थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को तीन स्थानों पर सुरक्षा की ²ष्टि से लखनऊ-बलिया मुख्य मार्ग पर पुलिस बूथ खरेवां मोड़, पुलिस बूथ मुख्य बाजार एवं संजरपुर पुलिस बूथ पर दर्जन भर खुफिया कैमरे लगा दिए हैं। सभी कैमरे को अपने मोबाइल से कनेक्ट करा दिए है, ताकि रोड पर अपराधियों के आवागमन पर नजर रखी जा सके। अभी दो सप्ताह पूर्व थाना प्रभारी ने कस्बा भ्रमण के दौरान प्रतिष्ठानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर को सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश दिए थे। कुछ बड़े प्रतिष्ठानों पर कैमरे नहीं लगाए गए थे, तो उन्हें निर्देश दिया था कि कैमरे लगवा लें। साथ ही दुकानदारों को आगाह भी किया था कि अगर कोई युवक प्रतिष्ठानों के पास एक से अधिक बार घूमता दिखाई दे तो तुरंत थाने पर सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इंस्पेक्टर ने बताया कि तीन स्थानों पर खुफिया कैमरे लग गए हैं। अभी तीन स्थानों पर खुफिया कैमरे लगाने के प्रयास में हैं। जल्द ही तीन स्थानों पर भी दर्जन भर कैमरे लग जाएंगे।




Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या