पीड़िता ने पड़ोसी पर लगाया निवस्त्र करने का आरोप
आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र की निवासनी शबनम बानो पत्नी एजाज अहमद ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायती पत्रक सौंपा और जानमाल सुरक्षा की गुहार लगाई।एसपी को दिये गये पत्रक में पीड़िता ने बताया कि उसका पति जीविकोपार्जन के लिए विदेश रहता है। इसी का फायदा उठाकर पड़ोस का रहने वाला एक युवक बीते 6 अक्टूबर को घर में घुसकर गालियां देते हुए बेवजह मारने पीटने लगा। पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसे निर्वस्त्र कर दिया। शोर सुनकर आस पास के लोगों ने बीच बचाव किया। युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए स्थानीय थाने पर तहरीर दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। कार्यवाही न होने से युवक बार बार जानमाल की धमकी दे रहा है।
Comments
Post a Comment