आजमगढ़ ।अपराधियों की नकेल कसने में पुलिस जुटी है। गैंगस्टर के तीन अभियुक्तों की जरायम की दुनिया से कमाई गई संपत्ति को कुर्क (जब्तीकरण) करने का डीएम ने निर्देश जारी कर दिया है। जल्द ही पुलिस व प्रशासन इसके लिए कार्रवाई करेगा। इसमें मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी श्याम बाबू पासी भी शामिल है। उसकी पत्नी के नाम की स्कार्पियो जब्त की जाएगी। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र भेज कर तीन अपराधियाें की संपत्ति जब्त करने की अनुमति मांगी थी। श्याम बाबू पासी द्वारा पत्नी के नाम खरीदी गई स्कार्पियो की कीमत 8.50 लाख रुपये है। इसके अलावा निजामाबाद थाना क्षेत्र के अपराधी मनोज सिंह निवासी बकिया लछिरामपुर पर भी गैंगस्टर लगा हुआ है। इसने भी अपराध की अवैध कमाई से स्कार्पियो खरीदी थी।उसकी अनुमानित कीमत 3.90 लाख है। इसी थाना क्षेत्र के फरिहां निवासी खालिद भी अपराधी है। इसने भी अवैध कमाई से टीवीएस बाइक खरीदी है। उसकी अनुमानित कीमत 35,200 रुपये है। एसपी के पत्र पर जिलाधिकारी ने तीनों अपराधियों की चिह्नित संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी कर दिया है। इसका प...
Posts
धर्मांतरण, कराने वाले आरोपी पति-पत्नी को पुलिस की हिरासत में
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़ के जोधी का पुरा मोहल्ले में रहने वाले बहादुर मौर्या के घर में धर्मांतरण की सूचना के बाद रविवार को विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने प्रार्थना सभा में भाग लिया। इसका वीडियो तैयार करने के बाद संगठन के पदाधिकारियों को भेजा। आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के जोधी का पुरा मोहल्ले में भूत-प्रेत की बाधा दूर करने का लालच देकर धर्मांतरण करने का मामला रविवार को सामने आया। इस मामले में पुलिस ने मौके से धार्मिक पुस्तक बरामद की। आरोपी पति-पत्नी का चालान कर दिया गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के जोधी का पुरा मोहल्ले में रहने वाले बहादुर मौर्या के घर में धर्मांतरण की सूचना के बाद रविवार को विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने प्रार्थना सभा में भाग लिया। इसका वीडियो तैयार करने के बाद संगठन के पदाधिकारियों को भेजा। इसके बाद संगठन के पदाधिकारी शहर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। वहां एक व्यक्ति और महिला प्रार्थना सभा कर रहे थे। मौके पर 24 लोग मौजूद थे। पुलिस ने वहा से धार्मिक ग्रंथ और अन्य ...
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ। आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्तार अंसारी ने कहाकि यूपी में 122839 वक्फ की जायदादें है, लेकिन पसमांदा को कोई फायदा नहीं मिलता है। 7 प्रतिशत आमदनी मुतवल्ली के लिए तय है और 93 प्रतिशत आमदनी कहां जाती है इसका कोई पता नहीं चलता। श्री असांरी शुक्रवार को तमसा प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू थे। उन्होने कहाकि लम्बे समय से पसमांदा मुस्लिम महाज की मांग है कि राजनैतिक दल टिकट बंटवारा मुस्लिमों में भी धर्म के आधार पर नहीं बल्कि जाति के आधार पर करें। मुस्लिम संगठन भाई भतीजावाद से बाहर निकलें और पसमांदा मुस्लिमों को उनकी आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व दें। तमाम राजनीतिक दल धर्म के आधार पर किये जा रहे भेदभाव त्यागे और अपने अपने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में पिछड़े मुस्लिमों को भी जगह दें। वक्फ बोर्ड की संपत्ति सार्वजनिक होनी चाहिए और जिसका हक है उसको मिलना चाहिए।राष्ट्रीय महासचिव वकार अहमद ने कहाकि समाजवादी पार्टी ने किसी पसमांदा मुस्लिम को राज्यसभा, बसपा ने विधान परिषद व कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी में किसी को नहीं भेजा। वहीं भाजपा सिर...
युवा रक्तदान में सहभागिता देकर समाज को बचाने का बेहतरीन प्रयास कर रहे-डॉ अमित सिंह
- Get link
- X
- Other Apps
आज़मगढ़ परिवर्तन सेवा संस्थान गांधीगिरी टीम द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर संगठन के समस्त पदाधिकारियों द्वारा आजमगढ़ के रमा अस्पताल में रक्तदान किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अमित सिंह जी द्वारा ब्लड शिविर का उद्घाटन कर संगठन के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं दी गई डॉ अमित सिंह जी ने बताया कि आज युवा रक्तदान में अपनी सहभागिता देकर समाज को बचाने का बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं वहीं उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी संगठन के सचिव विवेक पांडे ने बताया कि आज बारिश के विकट परिस्थितियों में संगठन के साथियों ने जिस प्रकार से रक्तदान में अपना उत्साह दिखाया है वह निश्चित तौर पर तारीफ के काबिल है संगठन द्वारा वर्ष भर गांधीजी के विचार धाराओं पर काम करने वाला संगठन गांधीगिरी के मानकों को अपने जीवन में उतार कर समाज को दिशा देने का कार्य कर रहा है वही संगठन के सभी साथी समाज के लिए कदम कदम पर प...
मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवकों को ट्रक ने कुचला, एक की मौत
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़ । मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवकों को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में जहां एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। यह हादसा बरदह थाना क्षेत्र के जिवली बाजार के पास हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक और घायल जौनपुर जिले के रहने वाले हैं। आजमगढ़ जिले की सीमा से सटे जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव निवासी कौशल (20) पुत्र राजेंद्र विश्वकर्मा और आदित्य विश्वकर्मा (22) पुत्र लक्ष्मी विश्वकर्मा शुक्रवार तड़के मार्निंग वॉक पर निकले थे। टहलते हुए दोनों बरदह थाना क्षेत्र के जिवली बाजार के पास पहुंच गए। इसी दौरान एक बेकाबू ट्रक दोनों को रौंदते हुए निकल गया। ट्रक की चपेट में आने से कौशल विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही बरदह थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल आदित्य को तत्...
जिलाधिकारी ने मीडिया से मांगा सहयोग
- Get link
- X
- Other Apps
आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार ने नगर पंचायत सरायमीर का भ्रमण कर जलजमाव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। नगर पंचायत के क्षेत्रवासियों से अपील किया कि अगले 15 दिन बहुत सतर्क रहें। यह भी कहा कि जिसने भी अवैध कब्जे किए हैं, उसे खाली कर दें। जिससे सफाई की व्यवस्था एवं पानी निकासी को सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि रेलवे की भूमि में जमा पानी को निकालने के लिए एडीएम (प्रशासन), तहसीलदार और पुलिस के अधिकारी रेलवे अथारिटी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध किया कि आप लोग भी सहयोग करें और क्षेत्रवासियों को जागरूक करें।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी दागी पुलिसकर्मियों की जांच करवाने और सूची बनाने का दिया निर्देश
- Get link
- X
- Other Apps
लखनऊ। गोरखपुर में एक व्यवसायी की हत्या के मामले में तीन पुलिसकर्मियों के नामजद होने के बाद से यूपी में अपराधिक छवि वाले सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर बेहद सख्त हो गए हैं। सीएम ने लोक भवन में गृह विभाग के शीर्ष अधिकारियों को अपराधिक छवि वाले प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की जांच करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने जांच में दोषी मिलने पर सभी को तत्काल बर्खास्तगी का भी निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी दागी पुलिसकर्मियों की जांच करवाने और सूची बनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीजी इंटेलिजेंस डीएस चैहान तथा एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में दो कमेटियां बनाकर सभी पुलिसकर्मियों का रिकार्ड रिव्यू करेंगी। किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि में लिप्त होने या फिर किसी मामले में दोषी पाए जाने पर इनको जबरिया रिटायर और बर्खास्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही दागी छवि वाले लोगों को फील्ड में महत्वप...