युवा रक्तदान में सहभागिता देकर समाज को बचाने का बेहतरीन प्रयास कर रहे-डॉ अमित सिंह

    

        आज़मगढ़ परिवर्तन सेवा संस्थान गांधीगिरी टीम द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर संगठन के समस्त पदाधिकारियों द्वारा आजमगढ़ के रमा अस्पताल में रक्तदान किया गया ।                उक्त कार्यक्रम में मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अमित सिंह जी द्वारा ब्लड शिविर का उद्घाटन कर संगठन के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं दी गई डॉ अमित सिंह जी ने बताया कि आज युवा रक्तदान में अपनी सहभागिता देकर समाज को बचाने का बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं वहीं उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी संगठन के सचिव विवेक पांडे ने बताया कि आज बारिश के विकट परिस्थितियों में संगठन के साथियों ने जिस प्रकार से रक्तदान में अपना उत्साह दिखाया है वह निश्चित तौर पर तारीफ के काबिल है संगठन द्वारा वर्ष भर गांधीजी के विचार धाराओं पर काम करने वाला संगठन गांधीगिरी के मानकों को अपने जीवन में उतार कर समाज को दिशा देने का कार्य कर रहा है वही संगठन के सभी साथी समाज के लिए कदम कदम पर प्रतिबद्ध हैं जनपद में प्यार के संदेश को लेकर समाज में एक अलग तरीके का बदलाव करने के लिए गांधीगिरी टीम सदैव समाज में उतरी रहती है संगठन के प्रभारी अध्यक्ष ऋषभ उपाध्याय जी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदर्श मिश्रा जी सचिन सिंह जी जिला अध्यक्ष संजीव वर्मा जी अर्पित श्रीवास्तव, गौरवा चौरसिया ,निखिल अस्थाना, घनश्याम गुप्ता मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या