जिलाधिकारी ने मीडिया से मांगा सहयोग
आजमगढ़ । जिलाधिकारी राजेश कुमार ने नगर पंचायत सरायमीर का भ्रमण कर जलजमाव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। नगर पंचायत के क्षेत्रवासियों से अपील किया कि अगले 15 दिन बहुत सतर्क रहें। यह भी कहा कि जिसने भी अवैध कब्जे किए हैं, उसे खाली कर दें। जिससे सफाई की व्यवस्था एवं पानी निकासी को सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि रेलवे की भूमि में जमा पानी को निकालने के लिए एडीएम (प्रशासन), तहसीलदार और पुलिस के अधिकारी रेलवे अथारिटी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध किया कि आप लोग भी सहयोग करें और क्षेत्रवासियों को जागरूक करें।
Comments
Post a Comment