Posts

मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवकों को ट्रक ने कुचला, एक की मौत

Image
          आजमगढ़ ।  मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवकों को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में जहां एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। यह हादसा बरदह थाना क्षेत्र के जिवली बाजार के पास हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक और घायल जौनपुर जिले के रहने वाले हैं। आजमगढ़ जिले की सीमा से सटे जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव निवासी कौशल (20) पुत्र राजेंद्र विश्वकर्मा और आदित्य विश्वकर्मा (22) पुत्र लक्ष्मी विश्वकर्मा शुक्रवार तड़के मार्निंग वॉक पर निकले थे। टहलते हुए दोनों बरदह थाना क्षेत्र के जिवली बाजार के पास पहुंच गए। इसी दौरान एक बेकाबू ट्रक दोनों को रौंदते हुए निकल गया। ट्रक की चपेट में आने से कौशल विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया।           सूचना मिलते ही बरदह थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल आदित्य को तत्...

जिलाधिकारी ने मीडिया से मांगा सहयोग

Image
                 आजमगढ़  ।   जिलाधिकारी  राजेश कुमार ने नगर पंचायत सरायमीर का भ्रमण कर जलजमाव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। नगर पंचायत के क्षेत्रवासियों से अपील किया कि अगले 15 दिन बहुत सतर्क रहें। यह भी कहा कि जिसने भी अवैध कब्जे किए हैं, उसे खाली कर दें। जिससे सफाई की व्यवस्था एवं पानी निकासी को सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि रेलवे की भूमि में जमा पानी को निकालने के लिए एडीएम (प्रशासन), तहसीलदार और पुलिस के अधिकारी रेलवे अथारिटी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध किया कि आप लोग भी सहयोग करें और क्षेत्रवासियों को जागरूक करें।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी दागी पुलिसकर्मियों की जांच करवाने और सूची बनाने का दिया निर्देश

Image
               लखनऊ। गोरखपुर में एक व्यवसायी की हत्या के मामले में तीन पुलिसकर्मियों के नामजद होने के बाद से यूपी में अपराधिक छवि वाले सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर बेहद सख्त हो गए हैं। सीएम ने लोक भवन में गृह विभाग के शीर्ष अधिकारियों को अपराधिक छवि वाले प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की जांच करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने जांच में दोषी मिलने पर सभी को तत्काल बर्खास्तगी का भी निर्देश दिया है।                मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी दागी पुलिसकर्मियों की जांच करवाने और सूची बनाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीजी इंटेलिजेंस डीएस चैहान तथा एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में दो कमेटियां बनाकर सभी पुलिसकर्मियों का रिकार्ड रिव्यू करेंगी। किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि में लिप्त होने या फिर किसी मामले में दोषी पाए जाने पर इनको जबरिया रिटायर और बर्खास्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही दागी छवि वाले लोगों को फील्ड में महत्वप...

कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये एसपी ने 12 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया

Image
             आजमगढ़। जनपद की कानून व्यवस्था केे चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह द्वारा बड़े पैमाने पर छह निरीक्षकों और 12 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। चौकियों की कमान संभालने वाले कइयों को अब थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें पुलिस लाइन में तैनात विजय प्रताप सिंह को थाना प्रभारी गंभीरपुर, बिंद कुमार को थाना प्रभारी कप्तानगंज, यादवेंद्र पांडेय को थाना प्रभारी निजामाबाद का पद दिया गया है। इसी प्रकार सिधारी एसओ धर्मेंद्र कुमार पांडेय को फूलपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। वहीं जीयनपुर के थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को सिधारी थाना की कमान दी गई है। एसपी के पीआरओ हिमेंद्र सिंह को निरीक्षक अपराध थाना बरदह की कमान दी गई है। उप निरीक्षक संजय कुमार को थाना प्रभारी दीदारगंज से थाना प्रभारी अहरौला बनाया गया है। कमल नारायण दुबे उप निरीक्षक को चौकी प्रभारी बलरामपुर कोतवाली आजमगढ़ से थाना प्रभारी कंधरापुर की जिम्मेदारी दी गई है। एसआई हीरेंद्र प्रताप सिंह को थाना रानी की सराय से थाना प्रभारी...

प्रसपा के उत्तर प्रदेश के प्रमुख महासचिव बनाए गये अभिषेक सिंह ‘आशू’

Image
बधाईयों का सिलसिला जारी             आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की बैठक गुरूवार को पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहाकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की अनुमति से लखनऊ पार्टी कार्यालय पर आजमगढ़ के अभिषेक सिंह आशू को उत्तर प्रदेश का प्रमुख महासचिव बनाया गया है। अभिषेक सिंह के प्रमुख महासचिव बनने पर कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष व्याप्त है। इससे प्रसपा और मजबूत होगी। उन्होने कहाकि जिले में प्रसपा मजबूत होती जा रही है। संचालन जिला प्रमुख महासचिव आनन्द उपाध्याय ने किया। अभिषेक सिंह को प्रदेश प्रमुख महासचिव बनाये पर प्रदेश महासचिव व मंडल प्रभारी रामदर्शन यादव, मनीष यादव, लालचन्द यादव बाबूजी, बालचन्द्र चौहान, सीताराम यादव, सुरेन्द्र चौहान, रामलखन यादव, सुबाष जैसवारा, अनिल यादव, देवनाथ यादव, कैलाश यादव, मुमताज अहमद, निशा यादव, ज्ञानेन्द्र कुमार, लल्लन तिवारी आदि ने बधाई दिया।

सफाई कर्मचारियों की समस्या हमारी समस्या होगी-बसन्त कुमार बौद्ध

Image
          आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद इकाई की बैठक गुरूवार को डीएवी इंटर कालेज के सामने सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष बसन्त कुमार बौद्ध जिला महामंत्री ओंकार नाथ एवं जिला कोषाध्यक्ष राजेन्द्र चौहान के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी का गठन कर विस्तार किया गया। जिसमें राम सिंह जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष, जिलाजीत राय जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, सुरेश कुमार गौतम जिला प्रभारी व कृष्णानन्द राय जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाये गये। इसके अलावा टीपू गोंड़, संतोष कुमार सिंह ,  अंशदीप, अवधेश यादव, एहरार अहमद, देवराज चौहान, अनूप सिंह को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। हरेन्द्र कुमार यादव राना, जयप्रकाश, दिल मोहम्मद, शिवकुमार मौर्य, मनोज यादव, बृजेश सिंह पटेल, विश्वनाथ, श्रीचन्द को जिला संगठन मंत्री व कन्हैया यादव, रामअवध, लल्लन यादव, विधाता गौतम को जिला प्रचार मंत्री बनाया गया। जयविजय गौतम को सलाहकार, रामप्यारे, अवधेश प्रसाद को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। शशिकान्त भारती को जिला ऑडिटर साथ ही मंजीत यादव, संजय कुमार, अमरपाल शर्मा, शत्...

जिलाधिकारी ने दिया खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश

Image
             आजमगढ़। जिलाधिकारी ने मुबारकपुर कस्बे में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को दिए हैं।उक्त के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज मुबारकपुर कस्बे में सचल खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से बाजार में बिकने वाले दूध, तेल, मिठाई, हल्दी, मसाले एवं नमक के 32 नमूनों की जांच मौके पर ही एफएसडब्ल्यू (फूड सेफ्टी एंड व्हील्स) के माध्यम से की, जिसमें 26 नमूने जांच उपरांत संतोषजनक एवं 06 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच में फेल पाए गए।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खुले में ठेले, खोमचे पर चाट, समोसे, फल, सब्जी इत्यादि बेचने वाले सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं का निरीक्षण कर सभी को बंद डस्टबिन, खाद्य पदार्थों को ढककर रखने एवं स्वच्छ जल को ही पीने तथा खाद्य पदार्थों के निर्माण में प्रयोग करने की सख्त हिदायत विभाग द्वारा दी गई । निर्देशों का अनुपालन न पाए जाने पर विभाग द्वारा ऐसे सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अ...