कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये एसपी ने 12 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया


            आजमगढ़। जनपद की कानून व्यवस्था केे चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार सिंह द्वारा बड़े पैमाने पर छह निरीक्षकों और 12 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। चौकियों की कमान संभालने वाले कइयों को अब थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें पुलिस लाइन में तैनात विजय प्रताप सिंह को थाना प्रभारी गंभीरपुर, बिंद कुमार को थाना प्रभारी कप्तानगंज, यादवेंद्र पांडेय को थाना प्रभारी निजामाबाद का पद दिया गया है। इसी प्रकार सिधारी एसओ धर्मेंद्र कुमार पांडेय को फूलपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। वहीं जीयनपुर के थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह को सिधारी थाना की कमान दी गई है। एसपी के पीआरओ हिमेंद्र सिंह को निरीक्षक अपराध थाना बरदह की कमान दी गई है। उप निरीक्षक संजय कुमार को थाना प्रभारी दीदारगंज से थाना प्रभारी अहरौला बनाया गया है। कमल नारायण दुबे उप निरीक्षक को चौकी प्रभारी बलरामपुर कोतवाली आजमगढ़ से थाना प्रभारी कंधरापुर की जिम्मेदारी दी गई है। एसआई हीरेंद्र प्रताप सिंह को थाना रानी की सराय से थाना प्रभारी दीदारगंज बनाया गया है।
                 एसआई नवल किशोर सिंह को चौकी प्रभारी मुसेपुर, सिधारी थाना से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रानी सराय के पद पर भेजा गया है। एसआई श्री प्रकाश शुक्ला को अहरौला एसओ से एसएसआई गंभीरपुर थाना बनाया गया है। एसआई तारकेश्वर राय को स्वात टीम से एसएसआई देवगांव बनाया गया है। एसआई राम निहाल वर्मा को पुलिस लाइंस से चौकी प्रभारी रोडवेज आजमगढ़ बनाया गया है। जबकि चौकी प्रभारी रोडवेज कमलकांत वर्मा को चौकी प्रभारी एलवल बनाया गया है। योगेंद्र प्रसाद सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी पल्हना की जिम्मेदारी दी गई। एसआई संजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी मुसेपुर थाना सिधारी बनाया गया। बद्रीनाथ विशाल को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी पकड़ी थाना तरवां की जिम्मेदारी दी गई। जबकि चौकी प्रभारी पकड़ी थाना तरवां से हैदर रिजवी को एसएसआई थाना रानी सराय बनाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या