Posts

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न

आजमगढ़। माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ के दिशा- निर्देशों के अनुपालन में आज जिला कारागार आजमगढ़ में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जेल निरीक्षण के दौरान सचिव ने जेल में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित बन्दियो को उनके कानूनी अधिकारी एवं नि:शुल्क विधिक सहायता के प्रति जागरूक किया। सचिव ने शिविर में उपस्थित बन्दियों से वार्ता की तथा उन्हें निःशुल्क पैरवी हेतु अधिवक्ता की आवश्यकता के सम्बन्ध में पूछा।शिविर में उपस्थित बन्दियों ने बताया कि उनके मुकदमो की पैरवी हेतु उनके पास अधिवक्ता है तथा समय से नाश्ता व भोजन दिया जाता है । कुछ बन्दियों ने दाँत से सम्बन्धित परेशानी होना बतायाl जिस पर सचिव ने जेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बन्दियों की समस्याओं का निस्तारण कराये। इस दौरान सचिव ने कहा कि ऐसे बन्दी जो अत्यन्त गरीब है, जिनका कोई पैरोकार नही है, ऐसे बन्दी निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के पात्र है।जेल निरीक्षण के दौरान उपस...

प्रदूषण की रोकथाम के लिए की गई बैठक सम्पन्न प्रदूषण की रोकथाम के लिए की गई बैठक सम्पन्न

Image
          आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में फसलों के अवशेष जलाये जाने से उत्पन्न हो रहे प्रदूषण की रोकथाम के सम्बन्ध में गठित जनपदीय अनुश्रवण सेल की बैठक की गयीlउक्त बैठक मे आगामी रबी 2021 में फसलों की कटाई के उपरान्त फसल अवशेष जलाये जाने की घटना को शून्य किये जाने की रणनीति तैयार की गयी। इसके क्रियान्वयन हेतु कटाई प्रारम्भ किये जाने से पूर्व ही प्रत्येक कम्बाईन हावेर्स्टर के साथ सुपर एस0एम0एस0 अथवा अन्य यंत्र यथा स्ट्रा रीपर, स्ट्रा रेक, बेलर, मल्चर, पैडी स्ट्रा चापर, श्रव मास्टर, रोटरी स्लेशर, रिवसिर्बुल एम0बी0प्लाऊ को लगाया जाना अनिवार्य किये जाने एवं सभी कम्बाईन हावेर्स्टर पर जी0पी0एस0 सिस्टम भी अनिवायर् रूप से लगाये जाने की माॅनीटरिंग किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।इस हेतु हार्वेस्टर के भौतिक सत्यापन उपरान्त कृषि विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किये कम्बाईन हावेर्स्टर संचालन की स्थिति पाये जाने पर वाहन सीज किये जाने की काय...

कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए की गई चर्चा बैठक

Image
भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की सभी मर्यादाओें को तोड़ कर आम आदमी को बेबस और लाचार बना दिया हैै-धीरज  आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक करतालपुर स्थित शकुलन्तम मैरेज हाल में सोमवार को हरिश्चन्द्र गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. मदन राम व विशिष्ट अतिथि शाह आलम जमाली विधान मण्डल नेता, आजाद अरिमर्दन , डा. बलिराम पूर्व सांसद, सुनील कुमार, विनोद चौहान, ओंकार शास्त्री, विजय कुमार, सिकंदर कुशवाहा मौजूद रहे। बैठक में मा. कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई।बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. मदन राम मुख्य सेक्टर प्रभारी वाराणसी व आजमगढ मंडल ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी में उन लोगो का हित सुरक्षित हैं जिनका सदियों से उत्पीड़न होता रहा है। क्योकि बहुजन समाज पार्टी सर्व जन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों पर काम करती है। उन्होंने आगे कहा कि आज भाजपा की सरकार केन्द्र व प्रदेश में होने के बावजूद लूट हत्या अपहरण बेरोजगारी चरम पर है। महंगाई ने किसान मजदूर...

बलिराम यादव के घर शोक सभा में उमड़ा जनसैलाब

Image
               आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दिनांक 26 सितंबर को आजमगढ़ जिले में बलिराम यादव के घर शोक सभा में उपस्थित हुए। बता दें कि जिले के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ताओं का एक बहुत बड़ा हुजूम बलिराम मंत्री के घर पर देखने को मिला , पूरे जिले से तमाम बड़े नेता वहां उपस्थित रहे और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मिलने के लिए हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया। संग्राम यादव के निवास स्थान पर इतनी ज्यादा भीड़ लगी है कि मानो एक जनसैलाब वहां पहुंच गया है , हर एक नेता और कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिया। लोग सुबह से ही पहुंच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का दीदार पाने के लिए अपनी आंखें लगाए इंतजार करते हुए नजर आए। जब राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छत से हाथ हिलाया तो ऐसा महसूस हुआ मानो उन समर्थकों के भगवान ने उन्हें आशीर्वाद दे दिया और जोर-जोर से नारे लगना शुरू हो गए। वहां पर अत्यधिक मात्रा में नौजवान उपस्थित थे और वह पूरे जोश में दिखाई दे रहे थे और अखिलेश भइया तेरे नाम यह जवानी है क...

मुबारकपुर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब बरामद

Image
               आजमगढ़। थाना मुबारकपुर में स्कॉर्पियो, वैगनार गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। मुखबीर के जरिए सूचना मिली है की दो वाहन स्कॉर्पियो एवं वैगनार से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब हरियाणा से आजमगढ़ होते हुए बिहार जाने वाली है । इस सूचना पर क्षेत्र में लगी हुई पुलिस बल की टीम गठित कर वेलकम ढाबा ग्राम जमुनी के पास आजमगढ़ की तरफ से आ रही वाहन की चेकिंग करने लगे समय 05:00 बजे चेकिंग स्थल के करीब 50-100 मीटर पहले दोनों वाहन रुक गए ।शंका होने पर पुलिस बल के लोग आगे बढ़े ,तभी दोनों गाड़ियों के ड्राइवर गेट खोल कर हल्के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। वाहनों की तलाशी ली गई तो वाहन स्कॉर्पियो UP32BP4042 से 260 बोतल 180 ML का 80बोतल 375ML का 110 बोतल 750 ML का तथा गाड़ी नंबर UP14AM 0730 वैगनार से 210 बोतल 180ML का 50 बोतल 375ML का 70 बोतल 750 ML इंपीरियल ब्लू हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुई । पुलिस बल के लोग गाड़ी और अंग्रेजी शराब को अपने कब्जे में ले लिए।

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा आजमगढ़ के अध्यक्ष चुने गये इस्माइल फारुकी

Image
               आज़मगढ़: आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारियों की प्रथम परिचय बैठक पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि शेख वकार आजमी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोरखपुर क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा एवं विशिष्ट अतिथि आनंद सिंह जिला मंत्री भाजपा आजमगढ़ एवं आजमगढ़ नवनियुक्त जिला अध्यक्ष इस्माइल फारुकी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर कर उनको बधाई दी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में डटकर मुकाबला करने दिलो जान से लोगों को दिलों में भाजपा के प्रति आत्मविश्वास और आत्मनिर्भर बनाने की कामना करें। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी नवनियुक्त जिला पदाधिकारी मौजूद रहे। नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष इस्माइल फारुकी जिलाउपाध्यक्ष मोहम्मद अख्तर ,अकरम आज़मी, फरीद मलिक सालिम खुर्शीद ,सफकत रिज़वी, मोहम्मद वसीम, जिला महामंत्री हसन नसीब, जिला मंत्री फरहान खान ,साकिब रजा, असमर, अली रजा, हसनैन मेहंदी, मोहम्मद जावेद ,जिलाकोषाध्यक्ष फुरकान खान पठान, जिला कार्यसमिति सदस्य अजमेरी खातून ,...

बूथ सम्पर्क कार्यक्रम की शुरुआत बूथ संख्या 199 व 200 से

Image
                    आजमगढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा 26 सितम्बर से 2अक्टूबर तक चलने वाले बूथ पर सम्पर्क कार्यक्रम की शुरुआत 26 सितम्बर को संगठनात्मक पल्हनी मंडल के शक्ति केंद्र मुन्डा स्थिति प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 199 व 200 से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू के नेतृत्व में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी व उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक के सभापति संतराज यादव का भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर बूथ संख्या 199 व 200 के बूथ समिति सदस्यों को मुख्य अतिथि संतराज यादव और जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने अंगवस्त्र वह माला पहनाकर स्वागत किया।साथ ही बूथ पर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। बूथ पर निवास करने वाले करीब 200 लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने किया।           इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रभारी व उत्तर प्रदेश सहकारी बैंक के सभापति ...