कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए की गई चर्चा बैठक

भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की सभी मर्यादाओें को तोड़ कर आम आदमी को बेबस और लाचार बना दिया हैै-धीरज 


आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक करतालपुर स्थित शकुलन्तम मैरेज हाल में सोमवार को हरिश्चन्द्र गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. मदन राम व विशिष्ट अतिथि शाह आलम जमाली विधान मण्डल नेता, आजाद अरिमर्दन , डा. बलिराम पूर्व सांसद, सुनील कुमार, विनोद चौहान, ओंकार शास्त्री, विजय कुमार, सिकंदर कुशवाहा मौजूद रहे। बैठक में मा. कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई।बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. मदन राम मुख्य सेक्टर प्रभारी वाराणसी व आजमगढ मंडल ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी में उन लोगो का हित सुरक्षित हैं जिनका सदियों से उत्पीड़न होता रहा है। क्योकि बहुजन समाज पार्टी सर्व जन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों पर काम करती है। उन्होंने आगे कहा कि आज भाजपा की सरकार केन्द्र व प्रदेश में होने के बावजूद लूट हत्या अपहरण बेरोजगारी चरम पर है। महंगाई ने किसान मजदूर की कमर तोड़ दी है।
        उन्होंने आगे कहा कि 09 अक्टूबर को बहुजन नायक व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मा0 कांशीराम साहब का परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है जिसमें प्रत्येक विधान सभा से 5000 लोगों के ले जाने का लक्ष्य है। इसलिए हम सभी को मिलजुल कर रैली को सफल बनाना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरिश्चन्द्र गौतम ने कहाकि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मा0 बहन कुमारी मायावती विकास के लिए जानी जाती है। क्योंकि जब बहन जी मुख्यमन्त्री होती है तो प्रदेश में कानून का राज कायम होता है। गुंडे माफिया या तो जेल में होते हैं या प्रदेश के बाहर। प्रदेश में अमन चयन कायम होता है। अधिकारी समय से अपने कार्यालय पर आते हैं और सभी समस्याओं का निस्तारण करते है परन्तु आज भाजपा की सरकार में सभी लोग परेशान व दुखी है। महंगाई ने किसान मजदूर व्यापारी आदि की कमर तोड़ दी है। डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ाकर आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है।
            बसपा के जिला सचिव धीरज कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की सभी मर्यादाओें को तोड़ कर आम आदमी को बेबस और लाचार बना दिया हैै। जिसके चलते प्रदेश में लाखों लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता अपना सारा हिसाब भाजपा के खिलाफ वोटिग करके बसपा की सरकार  बनाकर अपने हितों की रक्षा के लिये तैयार हो जाय। 
        विशिष्ट अतिथि शाह आलम गुड्डू जमाली विधान मण्डल नेता ने कहाकि भाजपा की सरकार केन्द्र में जितनी सरकारी विभाग है उनका निजीकरण कर चिन्हित लोगों को लाभ पहुंचा रही है। इन सबसे बदला लेने का समय आ गया हैं क्योकि 2022 के आम चुनावों में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाकर इनका सफाया करना होगा।
        इस दौरान समाजवादी पार्टी, भाजपा छोडकर शंकर यादव व सुरेन्द्र राजभर ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ली। बैठक में अरविन्द कुमार जिलाध्यक्ष, चेतई राम, अनिल कुमार, धीरज, पंकज, रामजी, अखण्ड सिंह, जगदीश गुप्ता, राजकुमार, अब्दुल्ला, डा. हरिराम भाष्कर, रामजीत चौहान, रामजनम मौर्य, अवधेश शर्मा, रामपाल ठाकुर सहित दसों विधानसभाओं के विधानसभा अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या