बलिराम यादव के घर शोक सभा में उमड़ा जनसैलाब


            आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दिनांक 26 सितंबर को आजमगढ़ जिले में बलिराम यादव के घर शोक सभा में उपस्थित हुए। बता दें कि जिले के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ताओं का एक बहुत बड़ा हुजूम बलिराम मंत्री के घर पर देखने को मिला , पूरे जिले से तमाम बड़े नेता वहां उपस्थित रहे और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मिलने के लिए हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल दिखाई दिया। संग्राम यादव के निवास स्थान पर इतनी ज्यादा भीड़ लगी है कि मानो एक जनसैलाब वहां पहुंच गया है , हर एक नेता और कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दिया। लोग सुबह से ही पहुंच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का दीदार पाने के लिए अपनी आंखें लगाए इंतजार करते हुए नजर आए। जब राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छत से हाथ हिलाया तो ऐसा महसूस हुआ मानो उन समर्थकों के भगवान ने उन्हें आशीर्वाद दे दिया और जोर-जोर से नारे लगना शुरू हो गए। वहां पर अत्यधिक मात्रा में नौजवान उपस्थित थे और वह पूरे जोश में दिखाई दे रहे थे और अखिलेश भइया तेरे नाम यह जवानी है कुर्बान के नारे लगा रहे थे। अतरौलिया बाजार से ही निवास स्थान तक गाड़ियों का रेला लगा हुआ है, जिससे आम जनमानस को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।  

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या