Posts

ढ़ाबा संचालक पर फायर व जानलेवा हमला

Image
          आजमगढ। जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना अहिरौला बाईपास के समीप स्थित ढ़ाबा संचालक पर फायर व उसके पिता कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर फरार होने वाले तीन बदमाशों को अहिरौला पुलिस ने गुरुवार की सुबह फुलवरिया तिराहे के समीप से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद किया पूरा मामला अहिरौला थाना क्षेत्र के हांसापुर कला गांव निवासी श्री कृष्णा यादव पुत्र राजेंद्र यादव की अहिरौला बाईपास पर ढ़ाबा स्थित है चार सितंबर की रात को लगभग नौ बजे चार पहिया वाहन से चार युवक ढ़ाबे पर आये वे भोजन करके जब जाने लगे तो ढ़ाबा संचालक ने उनसे रूपयें मांगा जिससे नाराज होकर मनबढ़ो ने ढाबे पर रखे कुर्सी मेज खाद्य सामग्री को क्षति पहुंचाने लगे जब ढ़ाबा संचालक ने प्रतिरोध किया तो मनबढ़ो ने जान से मारने के नियत से उसके ऊपर फायर कर दिए गोली बगल से निकल जाने की वजह से वह बच गए बीच बचाव के लिए ढ़ाबा संचालक के पिता राजेंद्र यादव व उसके कर्मचारी मिश्रीलाल व रामजनम आए तो मनबढ़ो ने लाठी से उन्हें भी मार-पीट कर घायल कर दिया पीड़ित ढ़ाबा स...

गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति सर्तकता के साथ एहतियात बरतें-डा. खुशबू सिंह

Image
          आजमगढ़। रमा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निशुल्क कैम्प का आयोजन नगर के नरौली स्थित रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में किया गया। यह शिविर सुबह 11 बजे से 4 बजे तक चला जिसमे 55 महिलाओं को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श व दवा वितरित किया गया।           रमा मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एमडी डा खुशबू सिंह ने कहा कि वर्तमान में मौसम तेजी से बदल रहा है, ऐसे में गर्भवती महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति सर्तकता के साथ एहतियात बरतें। रमा परिवार सभी को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अन्य महिलाओं से अपील किया कि निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाये ताकि जच्चा-बच्चा दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहे। रमा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक डा अमित सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य पूर्वांचल के लोगो तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। लम्बे समय समय से प्रत्येक माह के 9 तिथि में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया ...

आटो रिक्शा को 15 साल की परमिट दिये जाने की मांग की अनदेखी कर रहा है प्रशासन-प्रभु नारायण पांडेय ‘प्रेमी’

Image
          आजमगढ़। आटो रिक्शा चालक उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी के नेतृत्व में शुक्रवार को समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर छह सूत्रीय मांग पत्र को पूरा किये जाने की मांग किया। डीएम ने एसपी से वार्ता कर सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। डीएम के आश्वासन के बाद समिति का होने वाले भूख हड़ताल को स्थगित कर दिया।समिति के प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहाकि पुलिस द्वारा आटो व ई-रिक्शा चालकों का उत्पीड़न एवं अवैध धनउगाही की जा रही है। इतना ही नहीं इनका चालान भी किया जा रहा है। प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी  ने कहाकि लम्बे समय से आटो रिक्शा को 15 साल की परमिट दिये जाने की मांग को अनदेखी कर रहे है। इनके द्वारा जनपद में जो 48 केन्द्र चिन्हित किये गये है उन स्थानों का अभी तक विकास नहीं हो सका है। आटो रिक्शा चालक टैक्स के रूप में सरकार को हर साल करोड़ों रूपये दे रहे है, सुविधा के नाम पर इनको आटो चलाने के लिए टूटी सड़के मिल रही है। महामंत्री छोटेलाल ने कहाकि एक तरफ सरकार विकास की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रश...

विधानसभा चुनाव में पूरी छमता से लगकर आजमगढ़ में भाजपा को और मजबूत करें-निखिल राय

Image
               आजमगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष निखिल राय ने युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी और जिला कार्यसमिति की घोषणा कर परिचयात्मक बैठक किया युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी में संदीप सिंह रिंकू, अभिषेक राय, सफिक सिद्धकी, बृजेश चौरसिया, विवेक सिंह को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। श्रीकृष्ण किशन, रंजीत वर्मा को जिला महामंत्री बनाया गया। मिलिंद सिंह, विनायक सरदार, शिवम मिश्र, शौर्य सिंह कौशिक, अमन श्रीवास्तव को जिला मंत्री बनाया गया। अरविन्द कुमार वर्मा को जिला कोषाध्यक्ष व हरेन्द्र निषाद को जिला कार्यालय प्रभारी बनाया गया। रोहित उपाध्याय को जिला मीडिया प्रभारी व शिवम को जिला सोशल मीडिया प्रभारी। वेदांगी राय, अविनाश गोंड, मिथिलेश साहू, पंकज सिंह, अजय सरोज, अवनीश सिंह, अश्वनी मौर्या, दिवाकर गिरी, दीपक मौर्या, गौतम राय, शैलेश कुमार सोनकर, सुभाष सिंह को जिला कार्यसमिति सदस्य बनाया गया।           युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल राय ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव मे...

धूमिल हो रही है सहकारी बैंक की छवि-शिवमोहन शिल्पकार

Image
          आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला सहकारी बैंक आजमगढ़ के सचिव से मिलकर बैंक में जमा कर्ताओं के भुगतान के लिए वार्ता किया और जल्द से जल्द भुगतान की मांग किया गया सचिव महोदय का कहना है कि शासन से पैसा ही नहीं मिल रहा है तो हम लोग भुगतान कहां से करेंगे यह बहुत खेद का विषय है कि आरबीआई के बाद पूरे देश में सहकारिता बैंकों का गठन हुआ उक्त बैंकों के माध्यम से समाज और देश में विकास हुआ आज उस बैंक यह स्थित है कि अपने जमाकर्ताओं का भुगतान नहीं कर पा रही है समय से जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी उपस्थित नहीं रहते हैं आम जनमानस में भय व्याप्त हो चुका है कि यह बैंक डिफाल्टर हो गया है इस संदर्भ में 2 दिन पूर्व आजमगढ़ के जिला अधिकारी महोदय से मोबाइल फोन द्वारा घटना की सूचना दी गई थी कि लोगों का भुगतान नहीं हो रहा है जिससे उत्तर प्रदेश सरकार की छवि आम जनमानस में धूमिल हो रही है बैंक के प्रति लोगों का विश्वास टूटता जा रहा है   ।           ...

कृषि रक्षा रसायनों के विक्रय के पश्चात क्रेता को क्रय रसीद अवश्य निर्गत किया जाय-सुधीर कुमार

Image
          आजमगढ़। जिला कृषि रक्षा अधिकारी/अधिसूचित प्राधिकारी, सुधीर कुमार ने बताया कि जनपद के कृषि रक्षा रसायन विक्रेताओं द्वारा क्रेता को कैश मेमों/ क्रेडिट मेमो जारी नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण कृषकों को अमानक रसायन विक्रय तथा फसलों की क्षति सम्भावित है। उक्त के अनुपालन में जनपद के समस्त कृषि रक्षा रसायन विक्रेताओं को सूचित करते हुये निर्देशित किया जाता है कि प्रतिष्ठान से कृषकों को विक्रय किये जाने वाले कीटनाशी/कृषि रक्षा रसायनों के विक्रय के पश्चात क्रेता को क्रय रसीद अवश्य निर्गत किया जाय, जिसमें कीटनाशी का नाम, बैच संख्या, विनिर्माण तिथि, अवसादन तिथि एवं विक्रय मूल्य हो साथ ही वितरण पंजिका को भी अद्यतन रखा जाय, ताकि औचक निरीक्षण में अभिलेखों की जॉच की जा सके। उपरोक्त निर्देश का अनुपालन न किये जाने पर सम्बन्धित कृषि रक्षा रसायन विक्रेता के विरूद्ध कीटनाशी अधिनियम 1968, कीटनाशी नियम 1971 के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत कीटनाशी प्राधिकार पत्र निलम्बित/निरस्त कर दिया जायेगा तथा कीटनाशी अधिनियम, नियम में दिये गये प्राविधानों के अन्तर्गत विधिक कार्यवा...

पंत जी संयुक्त प्रांत के प्रथम प्रधानमंत्री बने-जिलाधिकारी राजेश कुमार

Image
          आजमगढ़ ।   आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह की श्रृंखला के अन्तर्गत आज जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान, महान देशभक्त, कुशल प्रशासक, सफलवक्ता एवं उदारमान भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसी के साथ ही समस्त कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी/कर्मचारियों ने भी भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत के चित्र प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत रत्न पं0 गोविल्द बल्लभ पंत का जन्म 10 सितम्बर 1887 को उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा स्थित खूंट गांव में हुआ था, इन्होने वर्ष 1905 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया एवं 1909 में उन्होने कानून की परीक्षा उत्तीर्ण की। काकोरी मुकदमे ने एक वकील के तौर पर उनको पहचान एवं प्रतिष्ठा दिलायी। वर्ष 1937 में पंत जी संयुक्त प्रांत के प्रथम प्रधानमंत्री बने एवं 1946 में उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने और 10 जनवरी 1955 को पंत जी ने भार...