ढ़ाबा संचालक पर फायर व जानलेवा हमला
आजमगढ। जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना अहिरौला बाईपास के समीप स्थित ढ़ाबा संचालक पर फायर व उसके पिता कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर फरार होने वाले तीन बदमाशों को अहिरौला पुलिस ने गुरुवार की सुबह फुलवरिया तिराहे के समीप से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद किया पूरा मामला अहिरौला थाना क्षेत्र के हांसापुर कला गांव निवासी श्री कृष्णा यादव पुत्र राजेंद्र यादव की अहिरौला बाईपास पर ढ़ाबा स्थित है चार सितंबर की रात को लगभग नौ बजे चार पहिया वाहन से चार युवक ढ़ाबे पर आये वे भोजन करके जब जाने लगे तो ढ़ाबा संचालक ने उनसे रूपयें मांगा जिससे नाराज होकर मनबढ़ो ने ढाबे पर रखे कुर्सी मेज खाद्य सामग्री को क्षति पहुंचाने लगे जब ढ़ाबा संचालक ने प्रतिरोध किया तो मनबढ़ो ने जान से मारने के नियत से उसके ऊपर फायर कर दिए गोली बगल से निकल जाने की वजह से वह बच गए बीच बचाव के लिए ढ़ाबा संचालक के पिता राजेंद्र यादव व उसके कर्मचारी मिश्रीलाल व रामजनम आए तो मनबढ़ो ने लाठी से उन्हें भी मार-पीट कर घायल कर दिया पीड़ित ढ़ाबा स...