धूमिल हो रही है सहकारी बैंक की छवि-शिवमोहन शिल्पकार
आजमगढ़। लोक जनशक्ति पार्टी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला सहकारी बैंक आजमगढ़ के सचिव से मिलकर बैंक में जमा कर्ताओं के भुगतान के लिए वार्ता किया और जल्द से जल्द भुगतान की मांग किया गया सचिव महोदय का कहना है कि शासन से पैसा ही नहीं मिल रहा है तो हम लोग भुगतान कहां से करेंगे यह बहुत खेद का विषय है कि आरबीआई के बाद पूरे देश में सहकारिता बैंकों का गठन हुआ उक्त बैंकों के माध्यम से समाज और देश में विकास हुआ आज उस बैंक यह स्थित है कि अपने जमाकर्ताओं का भुगतान नहीं कर पा रही है समय से जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी उपस्थित नहीं रहते हैं आम जनमानस में भय व्याप्त हो चुका है कि यह बैंक डिफाल्टर हो गया है इस संदर्भ में 2 दिन पूर्व आजमगढ़ के जिला अधिकारी महोदय से मोबाइल फोन द्वारा घटना की सूचना दी गई थी कि लोगों का भुगतान नहीं हो रहा है जिससे उत्तर प्रदेश सरकार की छवि आम जनमानस में धूमिल हो रही है बैंक के प्रति लोगों का विश्वास टूटता जा रहा है ।
श्री शिल्पकार ने कहा कि जल्द से जल्द आम जनमानस का भुगतान किया जाना आवश्यक है प्रत्येक जनता को यह लगे कि यह बैंक का कार्य सुचारू कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि यहां पर कर्मचारियों की कमी को पूरा किया जाए ताकि समाज में सरकार का विश्वास लोगों में कायम हो अगर एक सप्ताह के अंदर बैंक की कार्यप्रणाली सही नहीं किया गया तो लोक जनशक्ति पार्टी निश्चित रूप से आंदोलित होगी धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी जवाबदारी सरकार एवं जिला प्रशासन की होगी I
प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित सर्वश्री रामप्यारे यादव, रमाकांत जी, राजेंद्र चौहान , रामधनी चौहान, यमुना प्रजापति समेत आदि लोग उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment