Posts

दिनेश लाल यादव निरहुआ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

Image
          आजमगढ़ । सार्क फाउंडेशन ने जनपद के खेल व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें जनपद के प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के किक बॉक्सिंग खिलाड़ी एहतेशाम अहमद, निशी सिंह, समर प्रताप सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा,अंशिका विश्वकर्मा, जारा नूरशाद समेत करीब कुल 13 खिलाड़ियों का मेडल पहनाकर स्वागत किया।           कार्यक्रम में जूडो कराटे के वरिष्ठ प्रशिक्षक राजू कान्सकार, मुजाहिर आलम व विकास सिंह पटेल ने जनपद के बेटियों, महिलाओं एवं खिलाड़ियों को आत्मरक्षा के तरीकों से जागरूक किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में विश्व विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम व इंडियन वूमेन बॉक्सिंग टीम के कोच श्री छोटे लाल यादव जी का भव्य स्वागत व सम्मान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व भोजपुरी जगत के मशहूर कलाकार श्री दिनेश लाल यादव निरहुआ जी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री दिनेश लाल यादव जी ने खेलों को प्रोत्साहन देने हेतु सार्क फाउंडेशन के इस सम्मान समारोह की जमकर तारीफ की व संस्थापक श्री राहुल राय ज...

प्रत्येक बाजार की पूर्व में निर्धारित साप्ताहिक बंदी यथावत लागू रहेगी-जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार

Image
          आजमगढ़ । जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्व की शर्तों के अधीन गतिविधियाँ अनुमन्य किये जाने के समय में परिवर्तन करते हुये तत्काल प्रभाव से अब सोमवार से रविवार तक अर्थात प्रत्येक दिवस प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक मास्क की अनिवार्यता, 2 गज की दूरी व सेनेटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ गतिविधियाँ अनुमन्य किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है। यह निर्देशित किया गया है कि रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक लागू रहेगा तथा प्रत्येक बाजार की पूर्व में निर्धारित साप्ताहिक बंदी यथावत लागू रहेगी।           तत्क्रम में जनपद आजमगढ़ के वर्तमान परिस्थितियों पर विचारोपरान्त में जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद आजमगढ़ के सम्पूर्ण क्षेत्र में (कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर) समय में परिवर्तन करते हुये तत्काल प्रभाव से प्रत्येक दिन प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक (रात्रि 11.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रहेगा) मास्क की अनिवार्यता, 2 गज की दूरी व सेनेटा...

सत्यापन के बाद वृद्धावस्था की प्रथम किश्त जारी

Image
          आजमगढ़ । जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने बताया कि जनपद आजमगढ़ में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत कुल 1,37,912 लाभार्थियों की पेंशन की धनराशि का सत्यापन होने के उपरान्त प्रथम किश्त 02 सितम्बर 2021 को लाभार्थियों के खातो में प्रेषित कर दिया गया है। सभी वृद्धावस्था पेंशन के समस्त लाभार्थी अपने-अपने बैंक जाकर बैंक खाता चेक कर लें कि पेंशन की धनराशि खाते में आया है या नहीं, नहीं आने की दशा में समाज कल्याण विभाग में अपना बैंक पासबुक की फोटो कॉपी एवं आधार की फोटो कॉपी के साथ सम्पर्क करें।

जिलाधिकारी ने दिया खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

Image
          आजमगढ़ । आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को आम जनमानस को सुरक्षित दुग्ध, खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।           तत्क्रम में आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा पूरे जनपद में अभियान चलाकर एसएस हाउस परानापुर से चीनी, बालाजी डेयरी करतालपुर से गाय का दूध, बालाजी स्वीट्स कन्धरापुर से भैंस का दूध, प्रमोद यादव भंवरनाथ से गाय का दूध, दुर्गा प्रसाद भंवरनाथ से भैंस का दूध, विरेन्द्र नाथ पाल (किसान डेयरी मिल्क वाहन से) पुलिस लाइन गेट के पास से मिश्रित दूध का नमूना, कुल 06 नमूने जॉच हेतु संग्रहित कर क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। संग्रहित नमूनों की जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।                इसी साथ ही साथ खाद्य विभाग की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर आजमगढ़-जौनपुर राज...

राहुल गांधी हो या अखिलेश यादव ये लोग समय के साथ नहीं बदले-दिनेश लाल यादव निरहुआ

Image
          आजमगढ़। जिले में पहुंचे भाजपा नेता व भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला और कहा कि अखिलेश यादव को आजमगढ़ की बात संसद में करनी चाहिए लेकिन वे आजम खां की बात करते है।           उन्होने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होने कहा कि ओवैसी से पार्टी को कोई खतरा नहीं है। वहीं उन्होने पूर्व मंत्री ओपी राजभर के आये दिन विवादित बयान पर उन्होने कहा कि उनको पार्टी गंभीरता से नहीं लेती।आजमगढ़ के कोटिला में आयोजित एक ढ़ाबे के उद्घाटन व कोरोना वैरियर्स के सम्मान समारोह में पहुंचे भाजपा नेता दिनेश लाल यादव ने कोरोना माहामारी के समय विभिन्न क्षेत्रों में काम किये कोरोना वैरियर्स को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान दिनेश लाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को आजमगढ़ की जनता ने अखिलेश यादव को चुना की वे संसद में आजमगढ़ की बात करें लेकिन वे संसद मे केवल आजम खां की बात कर रहे है। उनके आजमगढ़ व आजम खां में अंतर नहीं पता है। उन्हो...

गौहत्या से सम्बन्धित अभियुक्ता गिरफ्तार

Image
               आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा गौहत्या से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद श्री शिवशंकर सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला मयराहीयान के देखभाल क्षेत्र/ पतारसी सुरागरसी वांछित अभियुक्तगण में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मु0अ0सं0 162/21धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम की अभियुक्ता गुड़िया पुत्री वकील ग्राम बारीखास चांदपुर आयमा थाना निजामाबाद आजमगढ़ अपने घर पर मौजूद है जल्दी किया जाय तो पकड़ी जा सकती है।मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके मौके पर अभियुक्ता के घर ग्राम बारीखास चांदपुर आयमा पहुंचे जहां अभियुक्ता अपने घर के बाहर बैठी मिली जिसे उसके अपराध का बोध कराते हुये समय करीब 10.05 बजे म0का0 पुष्पलता सिंह द्वारा पुलिस अभिरक्षा में लेकर मां0 न्यायालय भेजा गया।

अतरौलिया पुलिस ने गौवंश बरामद किया

Image
          आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा गौवंश की तस्कारी करने वाले अपराधियोंकी गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीणश्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुरश्री गोपाल स्वरूप बाजेपयी व प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील चन्द्र तिवारी अतरौलिया आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 07.09.21को SI जीतेन्द्र कुमार सिंह मय राह SI प्रदीप कुमार सिंह, का0 विनय प्रताप सिंह, का0 अमित जयसवाल, का0 अखिलेश यादव रवानाशुदा रो0 आम तारीखी द्विरोजा से बाद तलाश वांछित अभि0 व रात्रिगश्त से वापस आ रहे थेकि मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल ने गौवंश लदे ट्रक का पीछा किया। बूढनपुर चौराहे पर पंहुचाने पर अचानक चौराहे पर जाम होने के कारण चालक व उसके साथ एक सहयोगी ट्रक रोककर कूदकर भाग गये| पकड़ने का प्रयास किया गया तो सफलता नही मिल पायी| ट्रक पर लदा गोवंश देखा गया तो सभी गोवंश के मुंह और पैर रस्सी से बंधे थे| ट्रक पर बीस गोवंश जिसमे ग्यारह राशि गाय व नौ राशि बछड़ा ट्रक को वैकल्पिक व्यवस्था कर थाना प्रांगण लाया गया। मौके से फरार चालक अज्ञात व एक ...