अतरौलिया पुलिस ने गौवंश बरामद किया
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ श्री सुधीर कुमार सिंह द्वारा गौवंश की तस्कारी करने वाले अपराधियोंकी गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीणश्री सिद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुरश्री गोपाल स्वरूप बाजेपयी व प्रभारी निरीक्षक श्री सुनील चन्द्र तिवारी अतरौलिया आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 07.09.21को SI जीतेन्द्र कुमार सिंह मय राह SI प्रदीप कुमार सिंह, का0 विनय प्रताप सिंह, का0 अमित जयसवाल, का0 अखिलेश यादव रवानाशुदा रो0 आम तारीखी द्विरोजा से बाद तलाश वांछित अभि0 व रात्रिगश्त से वापस आ रहे थेकि मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल ने गौवंश लदे ट्रक का पीछा किया। बूढनपुर चौराहे पर पंहुचाने पर अचानक चौराहे पर जाम होने के कारण चालक व उसके साथ एक सहयोगी ट्रक रोककर कूदकर भाग गये| पकड़ने का प्रयास किया गया तो सफलता नही मिल पायी| ट्रक पर लदा गोवंश देखा गया तो सभी गोवंश के मुंह और पैर रस्सी से बंधे थे| ट्रक पर बीस गोवंश जिसमे ग्यारह राशि गाय व नौ राशि बछड़ा ट्रक को वैकल्पिक व्यवस्था कर थाना प्रांगण लाया गया। मौके से फरार चालक अज्ञात व एक व्यक्ति सहयोगी अज्ञात के विरूद्ध जुर्म धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अपराध कारित किया गया है। फराऱ अभियुक्त की तलाश की जा रहा है तथा बरामद ट्रक जब्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment