जिलाधिकारी ने दिया खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश


        आजमगढ़ । आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को आम जनमानस को सुरक्षित दुग्ध, खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
        तत्क्रम में आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा पूरे जनपद में अभियान चलाकर एसएस हाउस परानापुर से चीनी, बालाजी डेयरी करतालपुर से गाय का दूध, बालाजी स्वीट्स कन्धरापुर से भैंस का दूध, प्रमोद यादव भंवरनाथ से गाय का दूध, दुर्गा प्रसाद भंवरनाथ से भैंस का दूध, विरेन्द्र नाथ पाल (किसान डेयरी मिल्क वाहन से) पुलिस लाइन गेट के पास से मिश्रित दूध का नमूना, कुल 06 नमूने जॉच हेतु संग्रहित कर क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। संग्रहित नमूनों की जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
            इसी साथ ही साथ खाद्य विभाग की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर आजमगढ़-जौनपुर राजमार्ग पर पड़ने वाले समस्त रेस्टोरेंटों एवं ढ़ाबों के लाइसेंस, साफ-सफाई तथा खाद्य सामग्रियों की जॉच करते हुए सभी के यहॉ शाकाहारी, मॉसाहारी खाद्य सामग्रियों के अलग रख-रखाव, बंद डस्टबिन रखने तथा कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन की सख्त हिदायत दी गई। बिना पंजीकरण/लाइसेंस पाये गये आधे दर्जन ढ़ाबों/रेस्टोरेंट का चालान किया गया। यह कार्यवाही प्रत्येक राजमार्गों एवं सड़कों पर नियमित जारी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या