Posts

‌सिधारी में दही हांडी में शामिल हुए कई गोविंदाओं का दल

Image
          आजमगढ़। सिधारी स्थित इच्छापूर्ति श्री गौरीशंकर मंदिर परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दही-हांड़ी प्रतियोगिता का आयोजन श्री गौरीशंकर मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया गया। इसमें नगर क्षेत्र की कई युवा गोविंदाओं की टोली ने भाग लिया। हर टोली के युवा गोविंद दही-हांड़ी को तोड़ने का प्रयास करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। काफी मशक्कत के बाद रिशु सिंह की टीम के गोविंदा मटकी फोड़ने में सफल रहे। इस दौरान लगे श्रीकृष्ण के जयकारो से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। अंत में बाबू पुच्चा सिंह रेड़ा ने विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में 5100 रुपये पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर श्रीमती कुसुम लता सिंह, पं. स्नेह लता सिंह, बॉबी भैया, नायक यादव, विश्वजीत सिंह, जितेंद्र अस्थाना, दीपचंद मौर्य, मुन्ना मुनीम, नीतू सिंह, बब्बन यादव, सच्चिदानंद साहू, कवलधारी यादव, राधेश्याम, रिशु सिंह आदि मौजूद रहे ।

भारत विकास परिषद की एलीट शाखा ने मनाया दायित्व शपथ ग्रहण समारोह

Image
          आजमगढ़। जनपद में जन्माष्टमी के एक दिन पूर्व देर रात को एक स्थानीय होटल में भारत विकास परिषद एलिट शाखा का दायित्व शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया।जिसमें एलिट शाखा के दायित्व धारियों का शपथ ग्रहण प्रांतीय अध्यक्ष मुकुल शाह के द्वारा दिलाया गया।नए सदस्यों का शपथ ग्रहण प्रांतीय सचिव रविप्रकाश जायसवाल के द्वारा दिलाया गया।           शाखा के प्रमुख प्रकल्प के दायित्व धारियों का शपथ ग्रहण शाखा अध्यक्ष रमेश अग्रवाल के द्वारा दिलाया गया, जिसमें विशेष अतिथि काशी प्रांत से आए हुए प्रांतीय अध्यक्ष मुकुल शाह सचिव, रविप्रकाश जायसवाल, वित्त सचिव अनिल सिंह एवं संगठन मंत्री प्रवीण पटेल ने समारोह में भाग लिया, रीजनल सचिव अशोक अग्रवाल ने भारत विकास परिषद के आगामी सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए एलिट शाखा के कार्यों की प्रशंसा किया।शाखा के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने अपने शाखा के सभी सदस्यों की सराहना की एवं प्रमुख प्रकल्प के दायित्व धारियों द्वारा आगामी कई सामाजिक कार्यों को कराने का आश्वासन भी दिया।महिला संयोजिका शिखा अग्रवाल ने पूरे वर्ष क...

पारिवारिक पेंशन में परित्यकता/विधवा/विकलांग युवकों को भी सुविधा हुई

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश  अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसिएशन की बैठक रविवार डीएवी इण्टर कालेज में सम्पन्न हुई। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयभान राय की अध्यक्षता में कार्यसमिति की बैठक प्रारम्भ की गयी। जिसमें संगठन की चर्चा में अग्रिम सत्र के लिए परमहंस सिंह पूर्व प्रवक्ता इ0 कालेज महाराजगंज को अध्यक्ष पद, मंत्री पद पर संपत कुमार उपाध्याय पूर्व प्रवक्ता इ0 कालेज तेरही कप्तानगंज एवं कोषाध्यक्ष पद पर प्रभुनाथ मौर्य पूर्व प्रवक्ता इ0 कालेज पुष्प नगर को मनोनीती किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेशीय कोषाध्यक्ष रामजपित सिंह ने कहाकि पारिवारिक पेंशन में परित्यकता/विधवा/विकलांग युवकों को भी इस सुविधा का प्राप्त हो गया है। जिसका लाभ जनपद के कई शिक्षक पाल्यों को मिला है। बैठक में प्रदेशीय मंत्री रमेश सिंह ने संगठन के बारे में विचार व्यक्त किया।           बैठक में प्रदेशीय संरक्षक हरिनारायन, वीरेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अभिमन्यु, सुनील लाल, शोभनाथ पाण्डेय, अमरनाथ सिंह, मत्सेन नाथ सिंह, जयप्रकाश लाल आदि उपस्थित रहे। बैठक के अन्त में शेषनाथ सिंह, ग...

मार्केटिंग स्पेक्टर स्वेता पांडेय एवं विपणन सहायक नागेंद्र यादव पर कोटेदारों को प्रताड़ित करने का आरोप

Image
          आजमगढ़। ब्लाक महाराजगंज के कोटेदारों न नरोत्तमपुर में बैठक कर रविवार को दिन में लगभग 2:00 बजे विपणन निरीक्षक श्वेता पांडेय एवं बिपणन सहायक के ऊपर धन उगाही व अभद्र शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। जिससे यहां पर कोटेदारों में आक्रोश व्याप्त है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के द्वारा  प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी के द्वारा गरीबों तक खाद्यान्न उपलब्ध कराने की योजना है जो मार्केटिंग स्पेक्टर स्वेता पांडेय एवं विपणन सहायक नागेंद्र यादव योजना को तार-तार कर रहे है। एवं कोटेदारों को प्रताड़ित किया जाता है, और दोनों लोगों द्वारा अवैध धन ना देने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है। जिससे तंग आकर सभी कोटेदार बन्धु शासन प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे भ्रष्ट अवैध धन उगाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर तत्काल प्रभाव से हटाया जाए, जिससे कि  प्रधानमंत्री जी की योजनाओं का लाभ गरीबों तक आसानी से पहुंच सके।जब कि प्रधानमंत्री जी द्वारा मनाया जाता है अन्न महोत्सव, जिसे स्वेता पांडेय व नागेंद्र यादव द्वारा ताख ...

भाजपा ने सत्ता के बलबूते सरकारी मशीनरी को अपना चुनावी एजेण्ट बना लिया-श्यामबहादुर सिंह यादव

Image
          आजमगढ़। समाजवादी पार्टी फूलपुर-पवई विधान सभा की मासिक बैठक राविवर को फूलपुर स्थिति रणबहादुर यादव महाविधालय में पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमे बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया गया। पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता को कमजोर किया जा रहा है। भाजपा ने सत्ता के बलबूते सरकारी मशीनरी को अपना चुनावी एजेण्ट बना लिया है। जनमत का दुरुपयोग कर भाजपा ने लोकतंत्र की पारदर्शिता को संदिग्ध कर दिया है। आगामी 2022 का चुनाव देश बचाने का है। संवैधानिक अधिकारों पर हो रहे हमलों से गहरी निराशा फैल रही है। इन हालात में जनता का भरोसा समाजवादी पार्टी पर ही बढ़ रहा है। सरकार लोक-लाज और भरोसे से चलती है। निर्वाचित सरकारों को जवाबदेह होना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार इस जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है। सरकार की जिम्मेदारी के प्रति उसकी उदासीनता जगजाहिर है। अच्छे दिन के नाम पर जनता को गुमराह करना ही भाजपा की नीति है ।            ओंमकार यादव...

315 बोर के तमंचा व एक अदद मिस कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्वेक्षण व प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली पर अलग अलग टीम गठित कर अपराध/अपराधियो की धड़ पकड़ करने हेतु हेतु लगातार प्रयास के क्रम में दिनांक 28.08.2021 को उ0नि0 विनय कुमार दूबे चौकी प्रभारी पहाड़पुर व उ0नि0 शिवकुमार कुशवाहा चौकी ब्रह्मस्थान मय हमराह कर्म0गण के द्वारासंदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के अभियान के क्रम में शिवली कालेज P.N.B बैंक के सामने चेकिंग मे मामूर थे कि पहाड़पुर तिराहे से पाण्डेय बाजार चौराहे की तरफ पैदल जा रहा एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर पीछे मुड़कर तेज-तेज कदमों से वापस पहाड़पुर तिराहा की तरफ जाने लगा कि शंका होने पर पुलिस टीम उक्त व्यक्ति को आवाज देकर रुकने का ईशारा की परन्तु उक्त व्यक्ति रुका नही तो पुलिस टीम उसकी तरफ बढ़ी तो उक्त व्यक्ति भगाने लगा कि करीब 20-25 कदम जाते-...

अवैध असलहा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

Image
          आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी तथा अवैध असलहो की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एव क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 28.08.2021 को वरिष्ठ उ0नि0 शमशेर यादव, उ0नि0 श्री श्याम सिंह यादव थाना सरायमीर मय हमराह का0 राहुल कुमार, का0 पवनेश प्रताप सिंह के साथ वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मौजूद थे । उसी दौरान मुखबिर की प्राप्त सूचना के आधार पर चकिया इब्राहिमपुर चौराहे पर स्थित आरो प्लान्टके पास से एक व्यक्ति को एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूल 315 बोर के साथ समय 19.30 बजे गिरफ्तार किया गया । नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम सोनू उर्फ एहतेशाम पुत्र अब्दुल औवल निवासी चकिया इब्राहिमपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ बताया । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 120/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करअभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।