भारत विकास परिषद की एलीट शाखा ने मनाया दायित्व शपथ ग्रहण समारोह


        आजमगढ़। जनपद में जन्माष्टमी के एक दिन पूर्व देर रात को एक स्थानीय होटल में भारत विकास परिषद एलिट शाखा का दायित्व शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया।जिसमें एलिट शाखा के दायित्व धारियों का शपथ ग्रहण प्रांतीय अध्यक्ष मुकुल शाह के द्वारा दिलाया गया।नए सदस्यों का शपथ ग्रहण प्रांतीय सचिव रविप्रकाश जायसवाल के द्वारा दिलाया गया।
        शाखा के प्रमुख प्रकल्प के दायित्व धारियों का शपथ ग्रहण शाखा अध्यक्ष रमेश अग्रवाल के द्वारा दिलाया गया, जिसमें विशेष अतिथि काशी प्रांत से आए हुए प्रांतीय अध्यक्ष मुकुल शाह सचिव, रविप्रकाश जायसवाल, वित्त सचिव अनिल सिंह एवं संगठन मंत्री प्रवीण पटेल ने समारोह में भाग लिया, रीजनल सचिव अशोक अग्रवाल ने भारत विकास परिषद के आगामी सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए एलिट शाखा के कार्यों की प्रशंसा किया।शाखा के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने अपने शाखा के सभी सदस्यों की सराहना की एवं प्रमुख प्रकल्प के दायित्व धारियों द्वारा आगामी कई सामाजिक कार्यों को कराने का आश्वासन भी दिया।महिला संयोजिका शिखा अग्रवाल ने पूरे वर्ष के दौरान हुए कार्यक्रम की जानकारी दी एवं कुशल संचालन करते हुए कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अपने शाखा के महिला सदस्यों द्वारा यशोदा एवं कृष्ण का संवाद प्रतियोगिता रासलीला एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई जिसकी लोगों ने काफी सराहना की, जिसमें पूजा अग्रवाल एवं सलील गर्ग को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
           इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सभी संस्थाओं के अध्यक्ष और सचिव भी उपस्थित थे।जिसमें एलीट शाखा के सचिव पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गिरिराज सिंघल एवं सदस्य अरविंद अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, ओम अग्रवाल, आशीष गोयल, सलील गर्ग, अनुराग अग्रवाल, मुकेश बर्नवाल, रितेश गोयल, श्रेय अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अमरनाथ अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अन्त मे सिद्धार्थ सिंह द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त की घोषणा की गई।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या