315 बोर के तमंचा व एक अदद मिस कारतूस 315 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


        आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्वेक्षण व प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली पर अलग अलग टीम गठित कर अपराध/अपराधियो की धड़ पकड़ करने हेतु हेतु लगातार प्रयास के क्रम में दिनांक 28.08.2021 को उ0नि0 विनय कुमार दूबे चौकी प्रभारी पहाड़पुर व उ0नि0 शिवकुमार कुशवाहा चौकी ब्रह्मस्थान मय हमराह कर्म0गण के द्वारासंदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के अभियान के क्रम में शिवली कालेज P.N.B बैंक के सामने चेकिंग मे मामूर थे कि पहाड़पुर तिराहे से पाण्डेय बाजार चौराहे की तरफ पैदल जा रहा एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर पीछे मुड़कर तेज-तेज कदमों से वापस पहाड़पुर तिराहा की तरफ जाने लगा कि शंका होने पर पुलिस टीम उक्त व्यक्ति को आवाज देकर रुकने का ईशारा की परन्तु उक्त व्यक्ति रुका नही तो पुलिस टीम उसकी तरफ बढ़ी तो उक्त व्यक्ति भगाने लगा कि करीब 20-25 कदम जाते-2 शिवली कालेज SBI ATM के सामने घेर-घार कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम जाहिद उर्फ बबलू S/O मु0 इसराज निवासी ग्राम रामपुर सुरीना थाना जहानागंज जिला आजमगढ़ उम्र करीब 18 वर्ष हाल पता मुहल्ला गुलामी का पुरा थाना कोतवाली जिला  आजमगढ़ बताया। जामा तलाशी से कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद मिस जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या