पारिवारिक पेंशन में परित्यकता/विधवा/विकलांग युवकों को भी सुविधा हुई

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश  अवकाश प्राप्त माध्यमिक शिक्षक कल्याण एसोसिएशन की बैठक रविवार डीएवी इण्टर कालेज में सम्पन्न हुई। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयभान राय की अध्यक्षता में कार्यसमिति की बैठक प्रारम्भ की गयी। जिसमें संगठन की चर्चा में अग्रिम सत्र के लिए परमहंस सिंह पूर्व प्रवक्ता इ0 कालेज महाराजगंज को अध्यक्ष पद, मंत्री पद पर संपत कुमार उपाध्याय पूर्व प्रवक्ता इ0 कालेज तेरही कप्तानगंज एवं कोषाध्यक्ष पद पर प्रभुनाथ मौर्य पूर्व प्रवक्ता इ0 कालेज पुष्प नगर को मनोनीती किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेशीय कोषाध्यक्ष रामजपित सिंह ने कहाकि पारिवारिक पेंशन में परित्यकता/विधवा/विकलांग युवकों को भी इस सुविधा का प्राप्त हो गया है। जिसका लाभ जनपद के कई शिक्षक पाल्यों को मिला है। बैठक में प्रदेशीय मंत्री रमेश सिंह ने संगठन के बारे में विचार व्यक्त किया।
        बैठक में प्रदेशीय संरक्षक हरिनारायन, वीरेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अभिमन्यु, सुनील लाल, शोभनाथ पाण्डेय, अमरनाथ सिंह, मत्सेन नाथ सिंह, जयप्रकाश लाल आदि उपस्थित रहे।
बैठक के अन्त में शेषनाथ सिंह, गुलाब सिंह, वंश बहादुरसिंह की पत्नी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या